नहर में बस गिरने से मध्य प्रदेश में 45 लोगों की मौत, कई लापता

इमेज स्रोत, Manish Pandey/BBC Hindi
- Author, शुरैह नियाज़ी
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़, भोपाल से
मध्यप्रदेश के सीधी ज़िले में मंगलवार सुबह एक बस के नहर में गिरने की वजह से 45 लोगों की मौत हो गई है. ये दुर्घटना रामपुर नैकिन थानाक्षेत्र में लगभग 7:35 बजे हुई जब सीधी से सतना की ओर जा रही बस एक 22 फीट गहरी नहर में गिर गई. दुर्घटना के समय इस बस में पचास लोग सवार थे.
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक़, अब तक 45 लोगों के शव नहर से बाहर निकाले जा चुके है. वहीं, अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही 7 लोगों को बचा लिया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
ज़िला प्रशासन ने नहर के अंदर पूरी तरह से डूबी बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला है. ज़िला प्रशासन बचाव अभियान में गोतोखोरों की भी मदद ले रहा है.
ज़िला प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की तादाद अभी और बढ़ सकती है. प्रशासन उन लोगों की तलाश में भी जुट गया है जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वो बह गये होगें. बस का ड्राइवर तैर कर अपनी जान बचाने में क़ामयाब रहा है.

इमेज स्रोत, Manish Pandey/BBC Hindi
हादसे की वजह अज्ञात
इस हादसे की वजह का अब तक पता नही लग पाया है. माना जा रहा है इस बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. इसमें 32 लोगों के बैठने की क्षमता थी लेकिन लगभग 55 लोग मौजूद थे. वहीं बस को दूसरे मार्ग से जाना था लेकिन वहां जाम लगे होने की वजह से ड्राइवर ने इस रास्ते को चुना जो काफी संकरा था. इस रास्ते पर आकर गाड़ी ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई और गहरी नहर में गिर गई.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5- 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने कहा, "हादसे वाली जगह पर नहर काफ़ी गहरी है. हमने तत्काल बांध से पानी बंद करवाया और राहत और बचाव दलों को रवाना किया गया है."
उन्होंने कहा, "कलेक्टर, एसपी और एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है. बस निकालने के प्रयास हो रहे हैं. मैं राहत और बचाव कार्य करने वाली टीम के संपर्क में हूं. मुझे जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक हादसे में 7 साथी बचाए जा चुके हैं."

इमेज स्रोत, Manish Pandey/BBC Hindi
पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक अकाउंट से पीएम मोदी के हवाले से लिखा है, "मध्य प्रदेश के सीधी में बस दुर्घटना काफ़ी भयानक है. पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदना है. स्थानीय प्रशासन बचाव और राहत अभियान में सक्रिय रूप से लगा हुआ है."
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस दुर्घटना में मरने वाले लोगों के परिवारों को दो लाख और गंभीर रूप से जख़्मी होने वाले लोगों को पचास हज़ार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है.
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में हुई बस दुर्घटना के संबंध में अपनी सरकार के मंत्रियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की है.
उन्होंने जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट और पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राम खेलावन पटेल को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिए.
चौहान ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाए, राहत और सहायता कार्य पूर्ण संवेदनशीलता के साथ संचालित किए जाएं. प्रदेश सरकार ने आज होने वाली कैबिनेट बैठक को स्थगित कर दिया गया है.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख 10 हज़ार लोगों को आज घरों में गृह प्रवेश करना था. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होने वाले थे लेकिन इसे भी स्थगित कर दिया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















