नेपाल के पीएम ओली बोले, लेकर रहेंगे कालापानी, लिपुलेख - प्रेस रिव्यू

केपी शर्मा ओली

इमेज स्रोत, PM Secretariat

इमेज कैप्शन, केपी शर्मा ओली

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने देश में जारी राजनीतिकि अस्थिरता के बीच एक बार फिर से भारत के साथ सीमा विवाद का मुद्दा उठाया है जिसे लेकर पिछले साल दोनों देशों के संबंधों में खटास आ गई थी.

अख़बार इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के मुताबिक़ नेपाली प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा कि उनका देश नेपाल-भारत और चीन (तिब्बत) की सीमा पर स्थित 370 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में स्थित कालापानी लिम्पियाधुरा और लिपुलेक क्षेत्र को वापस लेने के लिए प्रतिबद्ध है.

ओली ने रविवार को नेपाली संसद के ऊपरी सदन में कहा कि ये मुद्दा विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञावली की 14 जनवरी से होनेवाली भारत यात्रा में उठाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि "पिछले 58 सालों से भारत के कब्ज़े में रहा ये इलाक़ा नेपाल का है. इससे पहले के 146 सालों में ये इलाक़ा नेपाल के कब्ज़े में था."

ओली ने साथ ही कहा,"कुछ लोग नेपाल-भारत के संबंधों में गिरावट के लिए मुझे दोषी ठहराते हैं. पर क्या अगर कुछ मुद्दे हैं तो मैं अपने होंठ सील लूँ?".

ओली ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दोनों देशों के बीच सभी लंबित मुद्दे बातचीत से हल हो पाएँगे और वे चाहते हैं कि ये रिश्ता नई ऊँचाई तक पहुँचे, और चीज़ें इसी दिशा में आगे बढ़ रही हैं.

गोडसे के नाम पर स्टडी सेंटर

राजघाट

इमेज स्रोत, PTI

महात्मा गाँधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे के नाम पर हिंदू महासभा ने ज्ञानशाला (स्टडी सेंटर) की शुरुआत की है.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खोले गए इस स्टडी सेंटर के बारे में हिंदू महासभा के एक कार्यकर्ता ने बताया कि इसका मक़सद भारत के विभाजन के विषय में युवाओं को शिक्षित करने और महाराणा प्रताप जैसी ऐतिहासिक शख्सियतों के बारे में जागरूकता फ़ैलाना है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया समेत कुछ अख़बारों ने इस ख़बर को प्रमुखता दी है.

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने बताया, "नाथूराम गोडसे ज्ञानशाला युवाओं के लिए विभाजन के विभिन्न पहलुओं के साथ ही गुरु गोविंद सिंह, छत्रपति शिवाजी और महाराणा प्रताप सरीखे राष्ट्र के बड़े शख्सियतों के विषय में जानकारी का प्रसार करेगी."

कोरोना वायरस पर मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, narendramodi.in

पूरे देश में कोरोना वायरस के लिए टीकाकरण अभियान गुरुवार से शुरू होना है. दिल्ली में 89 केंद्रों से इसकी शुरुआत होगी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ ही लगभग सभी अख़बारों ने अपने पहले पन्ने पर इस ख़बर को प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक देश के 5 हज़ार केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा.

टीकाकरण के लिए उत्तर प्रदेश में 850, बिहार में 300, झारखंड में 129 जबकि हरियाणा में 107 केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ टीकाकरण पर चर्चा करेंगे. इस प्रक्रिया में आने वाली संभावित दिक्कतों पर इस दौरान विचार किए जाने की उम्मीद है.

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को एलान किया है कि राज्य में सभी लोगों को मुफ़्त में यह टीका मिलेगा.

इग्नू की बीटेक डिग्री को वैध माना जाएगा

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक एआइसीटीई ने कहा है कि इग्नू से 2011-2012 सत्र तक की गई बीटेक की डिग्री वैध मानी जाएगी. इग्नू में डिस्टेंस लर्निंग के ज़रिए दो कोर्स आयोजित कर रहा था लेकिन यूजीसी ने जब यह कहा कि टेकनिकल कोर्स पत्राचार के माध्यम से नहीं किए जा सकते तो उसने इन दोनों कोर्स को बंद कर दिया.

इसे लेकर कई छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. एआइसीटीई ने इसकी जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 2011-12 के सत्र तक इस कोर्स को जॉइन करने वाले छात्रों की डिग्री को वैध माना जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)