रामविलास पासवान के बाद एनडीए कैबिनेट में बस एक ग़ैर-बीजेपी चेहरा- प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, The India Today Group
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान की मौत के बाद अब एनडीए की कैबिनेट में ग़ैर-बीजेपी पार्टियों से केवल एक ही चेहरा रह गया है.
पासवान मौजूदा सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री थे.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार के अनुसार उनकी मौत के बाद अब एनडीए कैबिनेट में बीजेपी से अलग किसी और पार्टी के बस एक ही प्रतिनिधि बचे हैं-रामदास अठावले, जो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष हैं.
इससे पहले किसानों के मुद्दे को लेकर शिरोमणी अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफ़ा दे दिया था.
बीते साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना और बीजेपी में मतभेद हुआ था जिके बाद शिवसेना ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
शिवसेना के प्रतिनिधि के तौर पर मोदी कैबिनेट में शामिल अरविंद सावंत ने इस्तीफ़ा दे दिया था. सावंत मोदी सरकार में भारी उद्योग मंत्री थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
स्वदेशी रुद्रम-1 मिसाइल का सफल परीक्षण
हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार में छपी एक ख़बर के अनुसार भारत ने देश में बनी रुद्रम-1 मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है.
रुद्रम 1 एक टेक्टिकल एंड रेडिएशन मिसाइल है, जिसे सुखोई फ़ाइटर जेट से छोड़ा जा सकता है.
ये मिसाइल माक 2 यानी आवाज़ की गति से दोगुना तेज़ी से अपने लक्ष्य की तरफ़ जा सकती है. ये दुश्मन के रडार और जासूसी सिस्टम को भी निशाना बना सकती है.
इस नई मिसाइल को भारत के ड़िफेन्स रीसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गेनाइज़ेशन (डीआरडीओ) ने बनाया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है.

इमेज स्रोत, REUTERS/Arnd Wiegmann
स्विस बैंक के भारतीय खाताधारकों की दूसरी सूची मिली
भारत और स्विट्ज़रलैंड के बीच काले धन की सूचना साझा करने की नई व्यवस्था के तहत भारत को स्विटज़रलैंड सरकार से स्विस बैंक खातों की दूसरी सूची मिल गई है.
अख़बार जनसत्ता ने ये ख़बर अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की है.
अख़बार के अनुसार भारत उन 86 देशों में से एक है जिसके साथ स्विट्ज़रलैंड के संघीय कर प्रशासन (एफ़टीए) ने एइओआई (सूचनाओं का स्वत: आदान-प्रदान) के तहत इस साल वित्तीय खातों की जानकरी साझा की है.
अख़बार के अनुसार शुक्रवार को एफ़टीए ने कहा है कि इस साल सूचना के आदान-प्रदान में लगभग 31 लाख वित्तीय खाते शामिल हैं.
इससे पहले सितंबर 2019 में भारत समेत 75 देशों के साथ जानकारी साझा की थी. इस साल भी क़रीब 31 लाख वित्तीय खातों की जानकारी साझा की गई थी.

इमेज स्रोत, SOMNATH SEN/BBC
चाईबासा मामले में लालू को मिली ज़मानत लेकिन जेल में ही रहेंगे
चाईबासा कोषागार मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को ज़मानत मिल गई है.
द हिंदू में छपी एक ख़बर के अनुसार झारखंड की एक अदालत ने चाईबासा मामले में शुक्रवार को उन्हें ज़मानत दे दी है.
अख़बार लिखता है कि बेल मिलने के बावजूद लालू जेल में ही रहेंगे क्योंकि 950 करोड़ रूपये के घोटाले के एक अन्य मामले में अभी उन पर मुकदमा चल रहा है.
चाईबासा कोषागार से अवैध तरीक़े से 33 करोड़ 67 लाख 534 रुपये निकाले गए थे.
इस मामले की सुनवाई 10 जनवरी को पूरी हुई थी और इसमें राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव के अलावा 56 अभियुक्त थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















