नोबेल 2020: यूएन वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम को मिला शांति का नोबेल पुरस्कार

इमेज स्रोत, Reuters
इस वर्ष शांति का नोबेल पुरस्कार यूएन वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम (WFP) को दिया गया है. शुक्रवार को इस पुरस्कार की घोषणा की गई.
दुनिया भर में भुखमरी से लड़ाई करने के लिए इस संस्था को 2020 का 'शांति पुरस्कार' दिया गया है.
नोबेल कमेटी ने कहा, "भूख को युद्ध और संघर्ष के हथियार के रूप में इस्तेमाल करने से रोकने के लिए की जा रहीं कोशिशों में वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम ने अग्रणी भूमिका निभाई है."
इस पुरस्कार की ईनाम राशि 11 लाख डॉलर है.
वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम के प्रवक्ता ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'यह उनके लिए गर्व का समय है.'
उनके अनुसार, दुनिया के 88 देशों में वो सालाना क़रीब नौ करोड़ 70 लाख लोगों की मदद करते हैं.

इमेज स्रोत, ADEM ALTAN
पिछले साल शांति का नोबेल पुरस्कार इथोपिया के प्रधानमंत्री अबे अहमद को दिया गया था.
इस वर्ष पुरस्कार के लिए कोई 211 व्यक्तियों और 107 संगठनों को नामित किया गया था.
लेकिन नोबेल फ़ाउंडेशन के नियमों के अनुसार, नामांकन के लिए नामित लोगों की लिस्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाता और संगठन का कहना है कि इससे जुड़ी तमाम अटकलें, सिर्फ़ और सिर्फ़ अनुमान कही जा सकती हैं.
वैसे इस साल के पुरस्कार के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को काफ़ी पसंदीदा समझा जा रहा था.

इमेज स्रोत, EPA
पुरस्कार की पृष्ठभूमि
नोबेल पुरस्कार दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कारों में से एक है.
यह स्वीडन के आविष्कारक एल्फ़्रेड नोबेल की इच्छा के अनुसार शुरू किया गया था. पहला नोबेल पुरस्कार 1901 में दिया गया था.
नोबेल पुरस्कार कई श्रेणियों में दिये जाते हैं. ऐसे कार्यक्रमों और लोगों को इस पुरस्कार के योग्य समझा जाता है जिन्होंने मानव जाति की भलाई के लिए कुछ बड़ा योगदान दिया है.
जिन्हें इस पुरस्कार से नवाज़ा जाता है, उन्हें तीन चीज़ें मिलती हैं.

इमेज स्रोत, HAIDAR MOHAMMED ALI
पहला- एक नोबेल डिप्लोमा.
दूसरा- एक नोबेल पदक.
तीसरा- नक़द पुरस्कार जो एक से अधिक विजेताओं के होने पर उनमें विभाजित किया जाता है.
कुछ वर्ष ऐसे भी रहे हैं, जब इस पुरस्कार की घोषणा नहीं की जा सकी. जैसे- दोनों विश्व युद्धों के समय इस पुरस्कार की घोषणा नहीं की जा सकी थी.
नोबेल फ़ाउंडेशन का नियम कहता है कि यदि कोई विशेष श्रेणी में पुरस्कार का हक़दार नहीं है, तो उसे सम्मानित नहीं किया जाता और उस वर्ष की पुरस्कार राशि को अगले वर्ष के लिए संजोकर रख लिया जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकतेहैं.)












