मेट्रो सेवा शुरू: जानें 10 ज़रूरी बातें

इमेज स्रोत, Hindustan Times
कई महीनों तक बंद रहने के बाद सोमवार से देश में मेट्रो सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है.
मार्च के आख़िरी सप्ताह में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान मेट्रो सेवाओं को भी बंद कर दिया गया था.
अगस्त के आखि़र में केंद्र सरकार ने अनलॉक के चौथे चरण के दिशानिर्देश जारी किए थे जिसके तहत सरकार ने सात सितंबर यानी सोमवार से राज्यों से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवा फिर से शुरू करने के लिए कहा.
हालांकि सरकार ने यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसे एहतियाती उपायों का ध्यान रखने की हिदायत दी और कहा कि उन्हें अपने फ़ोन में आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की ज़रूरत है.
केंद्रीय शहरी और आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दो सितंबर को कहा था कि मेट्रो लाइनों पर ट्रेनें सात सितंबर से शुरू की जाएंगी और 12 सितंबर तक सभी मेट्रो लाइनों पर परिचालन बहाल हो जाएगा. हालांकि कन्टेनमेंट ज़ोन जहां लॉकडाउन 30 सितंबर तक लागू रहेगा वहां पड़ने वाले मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
मेट्रो में सफर करने के लिए वो 10 बातें जो आपको जानना ज़रूरी है
- दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि महामारी के दौर में यात्री कम से कम दस-पंद्रह मिनट पहले यात्रा शुरू करें.
- मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर यात्रियों के लिए सैनिटाइज़र्स की व्यवस्था होगी. प्रवेश से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी जिसके बाद सफ़र करने की इजाज़त दी जाएगी. सिर्फ़ बिना लक्षण वाले लोगों को ही मेट्रो से यात्रा करने की अनुमति होगी.
- सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सभी स्टेशनों और ट्रेन के अंदर भी मार्किंग की जाएगी जिनका यात्रियों को पालन करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए मेट्रो ट्रेन्स स्टेशनों पर नहीं भी रुक सकती हैं.
- अपनी सुरक्षा के लिए यात्रियों के सीमित मात्रा में हैंड सैनिटाइज़र पास रखने की इजाज़त होगी. दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि यात्री 30 मिलीलीटर सेनिटाइज़र की बोतल यात्रा के दौरान अपने पास रख सकते हैं.
- यात्रियों से सहूलियत के लिए स्टेशन के भीतर जगह-जगह पर उनके लिए ये नियम लगाए गए हैं. साथ ही कोरोना महामारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए वीडियो भी टीवी स्क्रीन पर चलाए जाएंगे.
- सभी यात्रियों और कर्मचारियों के लिए स्टेशन में प्रवेश से लेकर बाहर निकलने तक मास्क पहनना ज़रूरी होगा. जिनके पास मास्क नहीं हैं उनके लिए मास्क खरीदने की व्यवस्था स्टेशनों पर होगी.
- लिफ्ट में एक बार में अधिकतम दो या तीन लोगों को ही प्रवेश कने की इजाज़त होगी. इसी तरह एस्कलेटर पर भी यात्रियों को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना होगा.
- ट्रेन के भीतर साथ-साथ बैठ कर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी, यात्रियों को एक सीट छोड़कर बैठना होगा. इसके लिए सीटों पर स्टिकर चिपकाए जाएंगे. यात्रा के दौरान कम से कम सामान और कोई भी धातु का सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
- यात्री आराम से ट्रेन में प्रवेश कर सकें इसके लिए ट्रेन स्टेशन पर कुछ सेकेंड अधिक रुकेगी. यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर सभी स्टेशनों की और ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशनों पर पहुंचने के बाद सैनिटाइज़ किया जाएगा.
- किसी सतह को छूने से वायरस न फैले इसके लिए मेट्रो कैशलेस तरीके से काम करने पर तवज्जो देगी. स्मार्ट कार्ड और ऑनलाइन लेन-देन को बढ़ावा दिया जाएगा, कार्ड रीचार्जिंग भी कैशलेस तरीके से होगी. आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा.

दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो सेवा फ़िलहाल सुबह 7 से 11 बजे तक और शाम को 4 से रात 8 बजे तक चलेगी.
दिल्ली में 7 सितंबर को यलो लाइन के साथ मेट्रो सेवा शुरू होगी.
बाद में 9 सितंबर से ब्लू लाइन सेवा, 10 सितंबर से रेड, ग्रीन और पर्पल लाइन, 11 सितंबर से लाइन 8 और 9 को खोला जाएगा.
दिल्ली में 12 सितंबर से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन खुल जाएगी.
दिल्ली मेट्रो में यात्री स्मार्ट कार्ड या कैशलेश तरीक़े से ही भुगतान कर पाएँगे. फ़िलहाल टोकन व्यवस्था नहीं रखी गई है.
यहां कंटेनमेंट जोन में एंट्री और एग्जिट गेट बंद रहेंगे. एसी में फ़्रेश एयर की मात्रा बढ़ाई जाएगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
चेन्नई मेट्रो
सात सितंबर से चेन्नई मेट्रो सेवा भी शुरू होगी. यहां सवेरे सात बजे से ट्रेनें चलना शुरू होगी.
स्टेशनों पर टोकन व्यवस्था बंद तकर दी जाएगी और यात्रियों को स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा.
हालांकि चेन्नई मेट्रो का कहना है कि ज़रूरत के आधार पर यात्रियों को टोकन दिए जाएंगे जो सैनिटाइज़ कि जाएंगे.
सभी यात्रियों के लिए फेसमास्क यात्रा के दौरान अनिवार्य होगा, स्टेशन में प्रवेश से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
चेन्नई मेट्रो ने लोगों से कहा है कि वो यात्रा के दौरान अपने पास हैंड सैनिटाइज़र अवश्य रखें.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
मुंबई मेट्रो
देश में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है और यहां राज्य सरकार ने लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है.
अनलॉक 4 के दौरान राज्य सरकार ने एक जिले से दूसरे जिले में लोगों क आवाजाही पर लगी पाबंदी हटा ली है लेकिन यहां मेट्रो सेवा फिलहाल नहीं शुरू करने का फ़ैसला लिया गया है.
मुंबई मेट्रो से स्पष्ट किया है कि सितंबर के महीने में मेट्रो सेवा शुरू नहीं की जाएगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
कोलकाता मेट्रो
प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए की सितंबर की दो तारीख को मुख्यमंत्री ममता बनर्सी ने मेट्रो सेवा शुरू करने की तारीख 15 सितंबर तक पीछे करने का ऐलान किया.
लेकिन इसके एक दिन बाद सरकार और मेट्रो के अधिकारियों के बीच एक अहम बैठकर हुई जिसमें ये फ़ैसला लिया गया कि मेट्रो सेवा प्रदेश में 14 सितंबर के बाद से शुरू की जा सकती है.
सरकार का कहना है कि वो मेट्रो में सफर के लिए वो ई-पास सिस्टम लागू करेगी ताकि एक दिन में 45,000 लोगों से अधिक लोग यात्रा न करें.
अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को कोलकाता मेट्रो रेल मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा जिसके ज़रिए वो सफर के चार से छह घंटे पहले ई-पास बुक कर सकते हैं.
कोलकाता मेट्रो ने कैशलेस तरीके से स्मार्ट कार्ड रीचार्ज करने के लिए एक ख़ास मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)




















