सुशांत सिंह राजपूत केस: अब तक क्या-क्या हुआ?

इमेज स्रोत, RHEA CHAKRABORTY INSTA
फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित खुदकुशी की पहेली सुलझने के बजाय लगातार उलझती हुई दिख रही है.
राजनीतिक नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप, प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ, सीबीआई जांच की मांग, दुखी पिता का एफ़आईआर और इंसाफ़ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुशांत की बहन की चिट्ठी, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के इस मामले में हर गुजरते दिन के साथ एक नया एंगल सामने आ जाता है.
और बात यहीं ख़त्म नहीं होती. मौत के इस मामले की जांच कौन करेगा, इस सवाल को लेकर भी दो राज्यों की पुलिस आमने-सामने खड़ी दिखी.
हालांकि बिहार सरकार ने सीबीआई जांच कराने की मांग मान ली है और इस सिलसिले में सिफारिश कर दी गई है.
कोरोना महामारी के इतर ख़बरों की तलाश कर रहे मीडिया को भी इस मामले ने एक तरह से टीआरपी का ऑक्सीजन मुहैया कर दिया है.
आइए जानते हैं कि कथित खुदकुशी के मामले में अब तक क्या-क्या हुआ और केस की फ़िलहाल क्या स्थिति है.
राजनीतिक नेताओं ने क्या कहा
सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला बिहार में राजनीतिक रंग लेते हुए दिख रहा है. सोमवार को बिहार विधानसभा में सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू ने उनकी मौत को कत्ल का मामला बताया और इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
दिलचस्प बात ये रही कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक की मांग का समर्थन किया.
इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने भी मुख्यमंत्री से सुशांत केस के मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
और ऐसा नहीं है कि केवल बिहार के राजनेता ही इस मसले पर मुखर रहे हैं.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने पूछा है कि बिहार पुलिस के काम के मसले पर महाराष्ट्र सरकार क्यों ग़ैरज़रूरी दबाव महसूस कर रही है? ये वाकई अजीब बात है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
यहां तक कि देवेंद्र फड़णवीस की पत्नी अमृता फड़णवीस ने भी कहा कि जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला हैंडल किया जा रहा है, उससे ऐसा लगता है कि मुंबई ने अपनी इंसानियत खो दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
हालांकि देवेंद्र फड़णवीस और उनकी पत्नी के बयान पर शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जो लोग मुंबई पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें राज्य पुलिस की सुरक्षा छोड़ देनी चाहिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
सीबीआई जांच
एक तरफ़ बिहार के राजनेता सुशांत की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ़ ये मामला सुप्रीम कोर्ट और बंबई हाई कोर्ट में उठाया जा चुका है.
बंबई हाई कोर्ट इस सिलसिले में दायर की गई एक जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई भी करने जा रही है.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त, 1
इस बीच बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत के मौत की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
इससे पहले बीते गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत की मौत सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर दायर की गई एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस को इस मामले की जांच करने दिया जाना चाहिए और याचिकाकर्ताओं के पास कोई पुख़्ता दलील है तो वे बंबई हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा सकते हैं.
इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी पटना पुलिस के पास दायर की गई एफ़आईआर को मुंबई ट्रांसफ़र कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट जा चुकी हैं. सुशांत के पिता की ओर से दर्ज कराई गई इस एफ़आईआर में रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ पैसा ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त, 2
बिहार पुलिस बनाम मुंबई पुलिस
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कारणों की जाँच को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस के बीच का टकराव खुलकर सामने आ गया.
इस मामले की जाँच के लिए पटना से मुंबई पहुंचे बिहार पुलिस के अधिकारी आईपीएस विनय तिवारी को बीएमसी की ओर से क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया.
बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने आईपीएस विनय तिवारी के साथ मुंबई में हुए बर्ताव की निंदा करते हुए कहा, "विनय तिवारी को जबरन क्वारंटीन कर दिया गया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बीएमसी की इस कार्रवाई को ग़ैर-ज़रूरी बताया.
इन्हीं वजहों से सुशांत के पिता की ओर से पैरवी कर रहे एडवोकेट विकास सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए. अगर मुंबई पुलिस इस तरह से निष्पक्ष जांच में बाधा पहुंचाती हैं तो सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के पास केवल एक ही विकल्प बचता है कि इस मामले की जांच सीबीआई करे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
सुशांत के पिता की एफ़आईआर
सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में रिया के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई थी.
रिया ख़ुद को सुशांत की गर्लफ़्रेंड बताती हैं लेकिन सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत रिया के कारण हुई है.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त, 3
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि पटना पुलिस एफ़आईआर दर्ज कराने में हिचक रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री संजय झा के कहने पर एफ़आईआर दर्ज हुई.
सुशांत के पिता ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश में कहा, "25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस को बताया था कि वो ख़तरे में है. 14 जून को उसकी मौत हो गई. मैंने पुलिस से उन लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की है जिनके नाम 25 फरवरी की शिकायत में लिए गए थे. लेकिन सुशांत की मौत के 40 दिनों बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसलिए मैंने पटना में एफ़आईआर किया."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
सुशांत के पिता की ओर से दर्ज कराई गई इस एफ़आईआर में रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ पैसा ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.
अभिनेता शेखर सुमन पूरे मामले में काफ़ी मुखर रहे हैं. उन्होंने भी ट्वीट कर कहा है कि सुशांत के परिवार वालों ने रिया के ख़िलाफ़ सेक्शन 306 आत्महत्या के लिए उकसाने और 340, 342 के तहत मुक़दमा दर्ज कराया है. शेखर सुमन ने यह भी कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह की एफ़आईआर में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवारवालों के अलावा छह अन्य लोगों को नामजद किया गया है.
मुंबई पुलिस की जांच
मुंबई के पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर उठ रहे कई सवालों का जवाब दिया.
बिहार पुलिस के साथ सहयोग न करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका सवाल ही नहीं पैदा होता है.
उन्होंने कहा, "मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है. सभी संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है. सुशांत बायपोलर डिसऑर्डर के मरीज़ थे और उनका इलाज चल रहा था. किन परिस्थितियों में उनकी मौत हुई, ये हमारे जांच का विषय है."
"एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद इस मामवे में जांच जारी है और अबी तक मुंबई पुलिस ने 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. सुशांत की बहनों के भी बयान दर्ज किए गए हैं."
बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के सवाल को लेकर भी मुंबई पुलिस ने कई निर्माता-निर्देशकों से पूछताछ की है.
मुंबई पुलिस ने 25 फरवरी को शिकायत दर्ज कराने को लेकर सुशांत के पिता की ओर से किए गए दावे को भी खारिज किया है और कहा कि बांद्रा पुलिस को ऐसी कोई शिकायत लिखित में नहीं मिली थी.
पैसे के गबन का आरोप
सुशांत के पिता ने अपनी एफ़आईआर बेटे के पैसे के गबन का आरोप लगाया है.
बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने मुंबई पुलिस पर पैसे के लेनदेन के एंगल से मामले की जांच न करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा, "पिछले चार साल में सुशांत के बैंक खाते में 50 करोड़ रुपये निकाले गए. अकेले पिछले साल उनके खाते से 15 करोड़ रुपये निकाले गए. क्या इस महत्वपूर्ण पहलू की जांच नहीं की जानी चाहिए."
हालांकि इन आरोपों पर मुंबई के पुलिस कमिश्नर का कहना है, "बिहार पुलिस की एफ़आईआर के मुताबिक़ सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपये का गबन किया गया. जांच के दौरान हमने पाया कि उनके बैंक खाते में 18 करोड़ रुपये थे जिसमें से 4.5 करोड़ रुपये अभी भी मौजूद हैं."
पैसे के इस लेनदेन और गबन से जुड़े आरोपों की जांच फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है.
प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ
बिहार पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत के चार्टर्ड एकाउंटेंट से पूछताछ की.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ ईडी ने सुशांत के वित्तीय लेनदेन की जानकारी लेने के लिए पिछले एक साल से उनका काम संभाल रहे सीए संदीप श्रीधर से पूछताछ की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 11
इस सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत सीए संदीप श्रीधर का बयान भी लिया गया.
ईडी सुशांत सिंह राजपूत की दो कंपनियों और कुछ वित्तीय लेनदेन की जांच कर रहा है जिनमें रिया चक्रवर्ती का नाम भी सामने आया है.
सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने अपनी शिकायत में ये भी कहा था कि उनके बेटे के बैंक खाते से 15 करोड़ निकाले गए थे, जिसकी जांच कराई जानी चाहिए.
कृष्ण कुमार सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर बेटे के पैसों के गबन का आरोप भी लगाया है.
पीएम मोदी से इंसाफ़ की गुहार
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टैग करके अपने भाई के लिए इंसाफ़ की गुहार लगाई है.
श्वेता ने #JusticeForSushant और #SatyamevaJayate हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए ट्वीट किया, "मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और आपसे इस पूरे मामले पर तुरंत ध्यान देने की अपील करती हूं. हमें भारत की न्यायव्यवस्था पर भरोसा है और किसी भी क़ीमत पर इंसाफ़ की उम्मीद है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 12
उन्होंने लिखा, "डियर सर, मेरा दिल कहता है कि आप सच का साथ देते हैं. हम बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मेरा भाई जब बॉलीवुड में था तब उसका कोई गॉडफ़ादर नहीं था और न ही अभी है. मेरी आपसे अपील है कि आप इस मामले पर तुरंग ग़ौर करें. आप ये सुनिश्चित करें कि जांच सही तरीके से हो और किसी सबूत के साथ छेड़छाड़ न हो. मैं सच की जीत की उम्मीद करती हूं."
अमरीका में रहने वाली श्वेता अपने भाई के लिए लगातार न्याय की मांग कर रही हैं और इससे जुड़ी चीज़ें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं.
रिया चक्रवर्ती का वीडियो
इस बीच रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है, "मुझे ईश्वर और देश की न्यायपालिका में पूरा विश्वास है. मीडिया में मेरे बारे में बहुत ग़लत बातें कही जा रही हैं. पर मैं अपने वकीलों के सुझाव पर कुछ भी बोलने से बच रही हूँ क्योंकि मामले की जाँच हो रही है. सत्यमेव जयते."
16 जुलाई को रिया ने गृह मंत्री अमित शाह से गुज़ारिश करते हुए ट्वीट किया था, "सरकार पर मुझे पूरा भरोसा है, मैं सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूँ कि इस मामले की सीबीआई जाँच कराई जाये. मैं वाक़ई जानना चाहती हूँ कि किस दबाव में सुशांत को यह क़दम उठाने पर मजबूर होना पड़ा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 13
बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद का मुद्दा
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद पर भी ख़ूब बहस हुई. अभिनेत्री कंगना रनौत ने कई गंभीर आरोप लगाए, तो अनुराग कश्यप जैसे कई निर्देशकों ने इसे ख़ारिज भी किया. कई आरोप व्यक्तिगत भी हुए और लोगों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाए.
फ़िल्म इंडस्ट्री में 'नेपोटिज़्म' और 'पक्षपात' पर बहस जारी है जिसने बहुत से कलाकारों और निर्देशकों के बीच मतभेद पैदा कर दिये हैं जो सोशल मीडिया के ज़रिये सामने आ रहे हैं.
सुशांत की मौत के तक़रीबन एक महीने बाद कंगना रनौत ने एक न्यूज़ चैनल को दिये इंटरव्यू में फ़िल्म इंडस्ट्री के कुछ दिग्गज निर्माता-निर्देशकों पर कुछ गंभीर आरोप लगाये जो कंगना के अनुसार सुशांत के आत्महत्या की वजह बनी.
इस विवादित इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बताया है कि किस तरह फ़िल्मी दिग्गज नेपोटिज़्म और पक्षपात के ज़रिये बाहर से आने वाले प्रतिभावान अभिनेताओं के लिए चुनौतीपूर्ण माहौल बनाते हैं ताकि वो करियर में आगे ना बढ़ पायें. कंगना ने अपने साथ हुए पक्षपात को भी इंटरव्यू के दौरान साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे उनके बने हुए करियर को गिराने की कोशिशें की गईं.
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे. पुलिस का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की थी. मुंबई पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है. इस मामले में सुशांत के क़रीबी दोस्तों और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














