विनय तिवारी: सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंचे पटना सिटी एसपी क्वारंटीन में भेजे गए

इमेज स्रोत, @IPSVinayTiwari
- Author, कमलेश
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस के बीच विवाद खड़ा हो गया है.
बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने सुशांत सिंह मामले में जांच के लिए मुंबई गए बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को जबरन क्वारंटीन करने का आरोप लगाया है.
सुशांत सिंह की मौत के मामले में उनके पिता ने बिहार में केस दर्ज कराया है. इस मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस के चार अधिकारियों की एक टीम कुछ समय पहले मुंबई पहुंची थी.
इसी टीम को लीड करने के लिए विनय तिवारी रविवार रात मुंबई पहुंचे. विनय तिवारी इस समय पटना सिटी एसपी के पद पर तैनात हैं. उनके मुंबई पहुंचने पर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने उन्हें क्वारंटीन में भेज दिया.
हालांकि, बीएमसी का कहना है कि विनय तिवारी को घरेलू उड़ान से आने वाले यात्रियों के लिए बने राज्य सरकार के नियमों के तहत ही क्वारंटीन किया है.
बिहार पुलिस: क्वारंटीन करना ग़लत
बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने इस पर आपत्ति जताई है. उन्होंने ट्वीट करके विनय तिवारी के क्वारंटीन में रखे जाने की जानकारी दी और उन्हें ज़बरन क्वारंटीन करने का आरोप लगाया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने ट्वीट किया, “विनय तिवारी को मुंबई में आज रात 11 बजे ज़बरदस्ती क्वारंटीन कर दिया गया. वो सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच करने वाली टीम का नेतृत्व करने गए थे.” साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अनुरोध के बावजूद भी उन्हें आईपीएस मेस में नहीं रखा गया. वो गोरेगांव में एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे.
महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने बीबीसी को बातचीत में कहा कि बिहार पुलिस को बिना जानकारी दिए ऐसा करना ठीक नहीं है. इससे जांच प्रभावित होगी. आगे क्या करना है इस पर विचार किया जा रहा है.
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस घटना की आलोचना की है. नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा, “जो भी किया गया है वो सही नहीं है.”
इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात को लेकर उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक मामला नहीं है. इस मामले की जांच करना बिहार पुलिस की ज़िम्मेदारी है. इसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे.
विनय तिवारी ने मुंबई पहुंचने पर मीडिया को बताया था कि मुंबई में पहले से मौजूद एक टीम ने मामले की जांच की है और वो अब टीम का नेतृत्व करने के लिए यहां आए हैं, जो एक सामान्य प्रक्रिया है. इस मामले में जो भी दस्तावेज़ और फॉरेंसिक जांच से जुड़ी जानकारियां है वो यहां से ली जाएंगी.
क्या कहती है बीएमसी
लेकिन, इसके बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया. बीएमसी ने एक प्रेस रिलीज़ ज़ारी कर बताया है कि विनय तिवारी को किन नियमों के तहत क्वारंटीन किया गया है.
प्रेस रिलीज़ के मुताबिक बीएमसी प्रशासन को विनय तिवारी के एसआरपीएफ ग्रुप 8 गेस्टहाउस, गोरेगांव (पूर्व) में ठहरने की सूचना मिली थी. घरेलू उड़ान से आने वाले यात्री होने के नाते उन्हें राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक होम क्वारंटीन में रहना ज़रूरी है. उन्हें इस नियम के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही ये भी बताया गया है कि वो एमसीजीएम के सक्षम प्राधिकरण में आवेदन करके होम क्वारंटीन की अवधि में छूट पा सकते हैं.
न्यूज़ चैनल रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में विनय तिवारी ने कहा कि उन्होंने बीएमसी अधिकारियों को बताया कि वो स्पेशल ड्यूटी पर हैं लेकिन उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक उन्हें क्वारंटीन में जाना होगा. हालांकि, वो छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं. मैं इसके लिए आवदेन करूंगा. वैसे तो 15 दिनों का क्वारंटीन होता है लेकिन उन्हें कितने दिन रखा जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

इमेज स्रोत, Twitter/@ips_gupteshwar
इस मामले में एक सवाल ये भी पूछा जा रहा है कि जो चार पुलिस अधिकारी पहले बिहार से मुंबई पहुंच थे उन्हें क्वारंटीन क्यों नहीं किया गया था.
इस पर नाम ना बताने की शर्त पर बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि अब उन चारों अधिकारियों के मामले को भी देखा जा रहा है कि उन्हें क्वारंटीन क्यों नहीं किया गया था.
बिहार और मुंबई पुलिस में टकराव
सुशांत सिंह के मामले में जांच की शुरुआत मुंबई पुलिस ने की थी. बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस संबंध में एफ़आईआर दर्ज की गई है. लेकिन, मामला बिहार में भी दर्ज होने का बाद बिहार पुलिस ने सुशांत सिंह की मौत की जांच शुरू कर दी.
इसके लिए बिहार पुलिस की टीम मुंबई पहुंची और मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ भी की. लेकिन, इसके साथ ही ये विवाद शुरू हो गया कि क्या एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य के मामले में जांच कर सकती है.
इसे लेकर ही बिहार और मुंबई पुलिस के बीच टकराव बताया जा रहा है.
सोमवार को हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में मुंबई पुलिस कमिश्नर ने इस संबंध में मुंबई पुलिस का पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार एक राज्य में दूसरे राज्य के मामले की शिकायत तो हो सकती है लेकिन जांच नहीं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने कहा, “जहां तक हमारी जानकारी है, दूसरे राज्य के मामले में शिकायत दर्ज होने पर उसे ज़ीरो एफ़आईआर बनाकर संबंधित राज्य को ट्रांसफ़र कर दिया जाता है. लेकिन, बिहार पुलिस ने कौन से क़ानून के तहत अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का गुनाह अपनी जांच में लिया है, ये जानकारी हमें नहीं है. उन्होंने हमसे संपर्क किया लेकिन हम इस पर क़ानूनी सलाह ले रहे हैं कि दूसरे राज्य की पुलिस के अधिकार क्षेत्र में जाकर जांच करने का अधिकार पुलिस को है या नहीं.”
विनय तिवारी को क्वारंटीन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “क्वारंटीन का अधिकार पुलिस को नहीं है. पुलिस उसमें शामिल नहीं होती. बीएमसी की अपनी प्रक्रिया और नियम है और उसी के अनुसार कार्रवाई होगी. मुझे इसकी जानकारी नहीं है.”
अभिनेता सुशांत सिंह 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. इसके बाद से आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि इसके लिए उन्हें उकसाया गया था. इसके बाद सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














