चीन के साथ समझौते पर भारत में प्रतिक्रिया से नाराज़ हुआ बांग्लादेश - प्रेस रिव्यू

भारत-बांग्लादेश

इमेज स्रोत, Graham Crouch/Getty Images

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन ने चीन के साथ हुई संधि पर भारत के रुख़ की आलोचना की है.

द हिंदू में छपी एक रिपोर्ट में एक जुलाई से लागू होने वाले इस समझौते का ज़िक्र है जिसके तहत चीन 97 फ़ीसदी बांग्लादेशी उत्पादों पर शुल्क नहीं लगाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने चीन की इस घोषणा पर भारत के रुख़ की आलोचना करते हुए कहा है कि भारत में जो विश्लेषक चीन और बांग्लादेश के बीच हुए इस समझौते को 'एक अल्पविकसित देश बांग्लादेश के लिए चीन की चैरिटी' बता रहे हैं, दरअसल ऐसा कहकर वे अपनी तुच्छ मानसिकता ज़ाहिर कर रहे हैं.

बीते दो दिनों में यह दूसरा मौका है जब बांग्लादेशी विदेश मंत्री ने भारत के संदर्भ में कोई बयान दिया है.

इससे पहले जब भारत के कुछ मीडिया प्रकाशनों ने यह कहा था कि चीन इस डील के माध्यम से बांग्लादेश को अपनी ओर करने की कोशिश कर रहा है, उस वक़्त भी मोमिन ने भारतीय मीडिया पर आरोप लगाया था उन्होंने 'नैतिक पत्रकारिता' का त्याग कर दिया है.

गोवा

इमेज स्रोत, INDRANIL MUKHERJEE/Getty Images

चीन की कंपनी से 1400 करोड़ रुपये का प्रोजक्ट वापस लेने पर विचार

लद्दाख में जारी भारत-चीन सीमा विवाद के बीच गोवा सरकार 1400 करोड़ की लागत से जुआरी नदी पर बन रहे 8 लेन के पुल के प्रोजेक्ट से चीनी कंसल्टेंट कंपनी को हटाने पर विचार कर रही है.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के मुताबिक़, यह पुल राज्य की सत्ताधारी बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है जिसका नाम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार में रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के नाम पर है.

दिलीप बिल्डकॉन, शंघाई टोंगगांग ब्रिज टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर पुल का निर्माण कर रही है. पीडब्ल्यूडी मंत्री दीपक पॉस्कर ने बताया कि आयात नीतियों की एकबार फिर से जांच की जाएगी.

वर्तमान समय में पुल के लिए आवश्यक सामग्री चीन से ही आयात की जा रही है.

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, Twitter

होम आइसोलेशन में लोगों को मिलेगा ऑक्सीजन सपोर्ट

देश की राजधानी दिल्ली में कोविड19 के मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली कोरोना संक्रमण के लिहाज़ से दूसरे स्थान पर है.

दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि अगर ज़रूरत पड़ेगी तो होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को भी ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जाएगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा, "हमने पाया है कि ऑक्सीजन स्तर एकदम अचानक से गिर जा रहा है और कुछ मरीज़ों को तुरंत ऑक्सीजन की ज़रूरत पड़ जा रही है. जो लोग होम आइसोलेशन में हैं उन्हें ऑक्सीमीटर दिया जाएगा ताकि वे ऑक्सीजन का स्तर चेक कर पाएं...हम उन्हें कुछ नंबर भी मुहैया कराएंगे. ताकि जैसे ही ऑक्सीजन डिप हो वे कॉल करके मदद मांग लें. एक टीम तुरंत कंस्नट्रेटर के साथ वहां पहुंच जाएगी. एकबार मरीज़ ठीक हो जाएगा तो ऑक्सीमीटर को सरकार वापस ले लेगी."

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि एक लाख ऑक्सीमीटर ख़रीदे जा चुके हैं.

सुशांत सिंह राजपूत

इमेज स्रोत, Facebook

सुशांत सिंह राजपूत की मनोचिकित्सक ने गोपनीयता के उल्लंघन से किया इनक़ार

फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मनोचिकित्सक डॉ. केरसी चावडा ने उनसे जुड़ी गोपनीय बातें सार्वजनिक कर गोपनीयता का उल्लंघन करने के आरोपों का खंडन किया है.

हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, डॉ. केरसी ने फ़ेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर इस संबंध में अपनी बात रखी है.

फ़ेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा है "मैंने ज़ोन 9 के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के सामने अपना स्टेटमेंट दर्ज करवाया था. मैंने वहां केवल तीन मिनट ही बात की थी. डीसीपी ने मेरे बयान को मीडिया के सामने बताया. उनको पता है कि मीडिया के सामने कितनी बात बतानी है."

नेपाल

नेपाल ने तीन नदियों के बांधों की मरम्मत रोकी

नेपाल ने गंडक, लाल बकेया और कमला नदी के तटबंधों की मरम्मत का काम कर रहे बिहार जल संसाधन विभाग की टीम को काम करने से रोक दिया है.

दैनिक हिंदुस्तान की ख़बर के मुताबिक़, नेपाल ने सीमा पर रुकावट लगाकर भारतीय इंजीनियरों को सीमा के बीतर प्रवेश करने से रोक दिया है. इसका असर भारत पर पड़ेगा. बिहार में इससे बाढ़ का ख़तरा और बढ़ गया है.

अख़बार के अनुसार बिहार के जल संसाधन मंत्री ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)