कोरोना वायरस: इंदौर में रहने वाले सभी लोगों की होगी जाँच- प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, EPA
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के तेज़ी से बढ़ते मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने फ़ैसला किया है कि यहां रहने वाले सभी नागरिकों की जाँच कराई जाएगी.
अख़बार द हिंदू के पहले पन्ने पर छपी एक ख़बर के अनुसार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इंफ्लुएंज़ा जैसे लक्षणों और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस के लक्षणों के लिए यहां के सभी नागरिकों की जाँच होगी.
इंदौर में कोरोना के कारण संक्रमितों में से कुल 12 फ़ीसदी लोगों की मौत हुई है जो पूरे देश में सबसे अधिक है.
अख़बार के अनुसार 28 लाख की आबादी वाले इस शहर में अब तक स्वास्थ्यकर्मी सात लाख लोगों की जाँच कर चुके हैं. आने वाले पाँच दिनों में बाक़ी नागरिकों की जाँच भी कर ली जाएगी.
देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार इंदौर में गुरुवार तक कोरोना संक्रमण के कुल 707 मामले सामने आए हैं. पूरे राज्य में ये आंकड़ा सबसे अधिक है. राज्य में कोरोना वायरस के कुल 1164 मामले हैं.
कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या भी इंदौर में ही सबसे अधिक है. गुरुवार तक जहां पूरे राज्य में 55 लोगों की मौत हुई है वहीं अकेले इंदौर में 39 लोगों की मौत हुई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
स्वास्थ्य सेवा पर असर
द हिंदू में ही छपी एक और ख़बर के अनुसार कोरोना के कारण मुंबई की स्वास्थ्य सेवा पर गंभीर असर पड़ रहा है.
अख़बार लिखता है कि सांस लेने में परेशानी, डायरिया और किडनी की समस्या से जूझ रहे एक मरीज़ को इन्टेंसिव केयर यूनिट में डायलिसिस वाले बेड के लिए 30 घंटे तक का इंतज़ार करना पड़ा. जब तक उन्हें बेड मिला उनकी स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी.
अख़बार लिखता है कि इसके बाद भी मरीज़ के परिवार की परेशानी कम नहीं हुई. कोरोना संक्रमित होने के कारण कोई एंबुलेंस मरीज़ को ले जाने के लिए तैयार नहीं थी. एक एंबुलेंस तैयार हुई तो ड्राइवर ने कहा कि एंबुलेंस में मौजूद एयरवे प्रेशर मशीन को वो मरीज़ के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते. इसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ अस्पताल में शिफ्ट कराया गया.
मुंबई में कोरोना संक्रमितों के लिए 1900 आइसोलेशन बेड तैयार किए गए हैं जबकि इन्टेंसिव केयर यूनिट में 200 बेड तैयार किए गए हैं.
यहां गुरुवार तक कोरोना संक्रमण के 2919 मामले हो गए हैं.

इमेज स्रोत, EPA
पीएमओ देखेगानौकरियों में कटौती का लेखा-जोखा
द इकोनोमिक टाइम्स के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण छिन जाने वाली नौकरियों, तनख़्वाह में कटौती और तनख़्वाह मिलने में देरी के मामलों की रिपोर्ट प्रधानमंत्री के दफ्तर को सौंपी जाएगी.
इस संबंध में एम्प्लॉईज़ प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइज़ेशन (ईपीएफ़ओ) और एम्प्लॉईज़ स्टेट इश्योरेंस कॉर्पोरेशन (ईएसआईसी) को रिपोर्ट बनाने के लिए कहा गया है.
श्रम मंत्रालय की पहल पर ये रिपोर्ट बनाई जा रही है. कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर के कारण लोगों की नौकरियां जाने का ख़तरा है, वहीं कइयों की तनख़्वाह में कटौती हो सकती है जबकि कइयों की तनख़्वाह मिलने में देरी हो सकती है.
प्रधानमंत्री मोदी बार-बार कंपनियों और नौकरी देने वालों से अनुरोध कर चुके हैं कि वो अपने कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीन रुख़ अपनाएं.
इससे पहले श्रम मंत्रालय ने कहा था कि कंपनियां कर्मचारियों को नौकरियों से न निकालें और न ही उनकी तनख़्वाह में कटौती करें.
24 घंटों में 30,000 टेस्ट
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक ख़बर के अनुसार इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रीसर्च ने कहा है कि पूरे देश में अब पहले से अधिक संख्या में कोरोना वायरस टेस्ट हो रहे हैं.
आईसीएमआर के अनुसार गुरुवार को 30 हज़ार से अधिक सैंपल के टेस्ट किए गए हैं जो अब तक एक दिन में किए गए सबसे अधिक टेस्ट हैं. और गुरुवार को ही चीन से मंगवाए गए पांच लाख रैपिड टेस्टिंग किट भारत पहुंचे हैं
चीन के लिए भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने संकेत दिए हैं कि चीन और भी टेस्टिंग किट भारत भेज रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, "छह लाख पचास हज़ार रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट ग्वांन्गज़ू एयरपोर्ट से भारत भेजे जा रहे हैं."
रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट में 30 मिनट में नतीजा सामने आ जाता है. अख़बार के अनुसार इस किट का इस्तेमाल देश के 170 हॉटस्पॉट में किया जाएगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2



इमेज स्रोत, GoI

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














