जनता कर्फ़्यू के लिए भारत का कौन सा राज्य है कितना तैयार- प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद रविवार को कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए देश में अनौपचारिक कर्फ़्यू जारी है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे 'जनता कर्फ़्यू' का नाम दिया है.
'जनता कर्फ़्यू' को लेकर किन-किन राज्यों ने क्या तैयारी की है, इसको लेकर हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार ने विस्तार से बताया है.
अख़ाबर का कहना है कि यह अनौपचारिक कर्फ़्यू सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेगा. इसके तहत दिल्ली में पूरे दिन मेट्रो सेवा बंद रहेगी और सोमवार को भी मेट्रो सुबह केवल 6 से रात 8 बजे तक उन्हीं लोगों को मिलेगी जो आपातकालीन सेवाओं में लगे हैं.
इसके अलावा दिल्ली में 50 फ़ीसदी बसें नहीं चलेंगी और सभी ऑटो-टैक्सी बंद रहेंगे.
मुंबई में लोकल ट्रेनें आम लोगों के लिए बंद कर दी गई हैं वहीं महाराष्ट्र में सिर्फ़ 800 लोकल ट्रेनें ही चलाई जाएंगी.
उत्तर प्रदेश में बस सेवा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगी वहीं लखनऊ और नोएडा मेट्रो बंद रहेगी.
तमिलनाडु में बस और मेट्रो सेवा बंद रहेगी. गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा में 25 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है.
असम में कोरोना वायरस संक्रमण

इमेज स्रोत, Getty Images
पूर्वोत्तर भारत के राज्य असम में पहले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ का पता चला था.
द हिंदू अख़बार ने इस ख़बर को प्रकाशित किया था. अख़बार ने लिखा था कि जोरहाट ज़िले में साढ़े चार साल की बच्ची शुरुआती जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है.

- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस का बढ़ता ख़तरा, कैसे करें बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- कोरोना: मास्क और सेनेटाइज़र अचानक कहां चले गए?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस का कहर बरपा तो संभल पाएगा भारत?
- कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का अपमान क्यों

अख़बार ने डिप्टी कमिश्नर रोशनी अपरांजी कोराती के हवाले से लिखा कि बच्ची का जोरहाट मेडिकल कॉलेज की लैब में टेस्ट हुआ जिसमें वो पॉज़िटिव पाई गई.
हालांकि उन्होंने सैंपल को दोबारा जांच के लिए डिब्रूगढ़ की आईसीएमआर-आरएमआरसी लैब को भेजने की बात भी की थी.
इस ख़बर में ताज़ा अपडेट यह है कि बच्ची का सैंपल निगेटिव पाया गया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा के हवाले से लिखा है कि चार साल की संदिग्ध बच्ची का सैंपल निगेटिव पाया गया है. ऐसे में असम में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.
मज़दूरों को आर्थिक सहायता देगा यूपी

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर प्रदेश राज्य कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हुए मज़दूरों, दुकानदारों और फेरीवालों को आर्थिक सहायता देगा.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार के अनुसार, राज्य सरकार आर्थिक सहायता सीधे बैंक खातों में पहुंचाएगी और कोरोना वायरस से प्रभावित ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि 35 लाख मज़दूरों, फेरीवालों और दुकानों को 1,000 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता दी जाएगी.
इसके साथ ही 1.65 करोड़ दिहाड़ी मज़दूरों को मुफ़्त राशन दिया जाएगा. इस सबसे राज्य सरकार पर 420 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा.
जामिया के छात्रों ने स्थगित किया विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत में फैलते कोरोना वायरस के कारण नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, जामिया कॉर्डिनेशन कमिटी ने धरने के 100वें दिन अपना बयान जारी कर जामिया के 7 नंबर गेट के बाहर जारी धरने को स्थगित कर दिया.
बयान में कहा गया है कि वो बहुत भारी मन से विरोध प्रदर्शन को अस्थाई तौर पर स्थगित कर रहे हैं और उनकी सभी प्रदर्शनकारियों से अपील है कि वो इस स्थिति को गंभीरता से लें और ख़ुद को और दूसरों को गंभीर बीमारी से बचाएं.
साथ ही बयान में केंद्र सरकार से अपील की गई है कि वो एनपीआर की प्रक्रिया को रद्द करे.
जामिया में 15 दिसंबर को पुलिस की कार्रवाई के बाद जामिया के वर्तमान और पूर्व छात्रों ने जामिया कॉर्डिनेशन कमिटी का गठन किया था.

इमेज स्रोत, GoI

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














