मध्य प्रदेश: दिग्विजय सिंह बाग़ी विधायकों से मिलने बंगलुरु पहुंचे, हिरासत में लिए गए

दिग्विजय सिंह

इमेज स्रोत, Twitter/DKShivakumar

इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता डी. शिवाकुमार के साथ दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर जारी राजनीतिक संकट के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कांग्रेस के बाग़ी विधायकों से मिलने के लिए बंगलुरु पहुंचे हैं.

कांग्रेस के 21 बाग़ी विधायक 10 मार्च से बंगलुरु के एक होटल में मौजूद हैं. दिग्विजय सिंह इन बाग़ी विधायकों से मिलने के लिए ही बंगलुरु पहुंचे थे. लेकिन उन्हें होटल में घुसने की इजाज़त नहीं दी गई और उन्हें हिरासत में ले लिया है.

इसके बाद वे होटल के बाहर ही धरने पर बैठे थे जिसके बाद बंगलुरु पुलिस उन्हें स्थानीय डीसीपी ऑफ़िस ले गई है.

दिग्विजय सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके अपनी बात रखी है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा है, "मैं बंगलूरु में अपने विधायकों से मिलने आया हूँ. कर्नाटक पुलिस हमें मिलने नहीं दे रही है. मैं गांधीवादी हूँ, निहत्था हूँ. उनकी सुरक्षा के लिए कोई ख़तरा नहीं हूँ. मैं गुप्त रूप से नहीं, खुलेआम मिलने आया हूँ. लेकिन बीजेपी उन्हें तालाबंद रखना चाहती है और लोकतंत्र का अपहरण कर लिया है."

"विधायक निजी नागरिक नहीं हैं. वो लाखों जनता/ वोटरों के प्रतिनिधि हैं. विधायक को अगर कोई संकट है तो संवैधानिक व्यवस्था है कि वे स्पीकर को मिलें, या सदन पटल पर बोलें या पार्टी के अधिकृत प्रतिनिधियों से कहें. अन्य कोई भी तरीक़ा लोकतंत्र का अपहरण है."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

इसके साथ ही बीजेपी के बाद कांग्रेस पार्टी भी विधायकों से मुलाक़ात नहीं करवाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है.

देश की संस्थाएं ख़तरे में हैं - हामिद अंसारी

पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बीते मंगलवार कहा है कि हम एक बेहद ही मुश्किल दौर में जी रहे हैं.

उन्होंने कहा, "हम एक बहुत ही कठिन दौर में जी रहे हैं. मुझे इसकी गहराई में जाने की ज़रूरत नहीं है. लेकिन नंगा और ईमानदार सच ये है कि भारतीय गणतंत्र के संस्थान बेहद ख़तरे में हैं."

उन्होंने ये भी कहा है कि हमारे विदेशी दोस्त भारत में जारी गतिविधियों को लेकर बेहद चिंतित हैं और वहीं हमारे दुश्मन बेहद ख़ुश हैं.

हामिद अंसारी ने बालचंद्र मुंगेकर की किताब 'माई एनकाउंटर्स ने पार्लियामेंट' के विमोचन के मौक़े पर ये बातें कही हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)