दिल्ली में हिंसा के दौरान कहां से आए हथियार? - प्रेस रिव्यू

दिल्ली हिंसा संयुक्त राष्ट्र
News image

दिल्ली में भड़की हिंसा के पांच दिन बाद बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 30 के पार पहुंच चुका है और बड़ी संख्या में लोग जख़्मी भी हैं.

द इंडियन एक्सप्रेस की एक विशेष रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के दौरान तीन दिन में कम से कम 82 लोगों को गोली लगी है. इनमें से 21 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल भी शामिल हैं जिनकी मौत सोमवार शाम हुई थी.

अख़बार ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि जांच के दौरान पुलिस को क़रीब 350 ख़ाली कारतूस मिले हैं.

साथ ही पुलिस को इस बात के सबूत भी मिले हैं कि हिंसा भड़काने वालों को हथियार स्थानीय अपराधियों ने उपलब्ध कराए हैं. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

इंडिगो ने घटाया कुणाल कामरा पर लगाया बैन

कुणाल कामरा

इमेज स्रोत, Getty Images

इंडिगो एयरलाइन्स ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर लगाया गया प्रतिबंध घटा दिया है. अब यह प्रतिबंध तीन महीने के लिए होगा.

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान इंडिगो ने अदालत को बताया कि उसकी आंतरिक जांच कमिटी ने कामरा पर लगाए प्रतिबंध की सीमा घटाकर तीन महीने कर दिया है. यह प्रतिबंध पहले छह महीने का था.

डीजीसीए ने हाईकोर्ट को यह भरोसा दिलाया है कि कुणाल कामरा की उन दलीलों पर वह ग़ौर करेगा जो उन्होंने अलग-अलग एयरलाइंस द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ दी हैं.

हाईकोर्ट ने डीजीसीए को आठ हफ़्तों के भीतर इस पर फ़ैसला करने के निर्देश दिए हैं.

अदालत में कामरा के वकील ने कहा कि सभी एयरलाइंस ने बिना किसी शिकायत या जांच के उन पर प्रतिबंध लगाया है.

चीन-जापान में फंसे 195 भारतीय लौटे

कोरोना

इमेज स्रोत, AFP

कोरोना वायरस की अफरातफरी के बीच चीन के वुहान और जापान में फंसे 236 लोगों को भारत लाया गया है.

हिंदुस्तान अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़, वुहान से 112 और जापान से 124 लोग आए हैं. इनमें से कुल 195 भारतीय नागरिक और 41 विदेशी हैं. इन सभी को अगले 14 दिनों तक दूसरों से अलग रखा जाएगा और उनकी विस्तृत मेडिकल जांच की जाएगी.

वायुसेना के विमान सी-17 ग्लोबमास्टर से वुहान में फंसे लोगों को भारत लाया गया है.

वहीं जापान में डायमंड प्रिंसेज़ क्रूज़ शिप में रोके गए 124 लोगों को एयर इंडिया के विमान से लाया गया है.

राम मंदिर के लिए भूमिपूजन रामनवमी के बाद संभव

राम मंदिर

इमेज स्रोत, Getty Images

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन अप्रैल के पहले हफ़्ते में हो सकता है.

हिंदी अख़बार दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, मंदिर का निर्माण के लिए भूमि पूजन रामनवमी के बाद अप्रैल में होने की संभावना है.

चैत्र माह में रामलला की मूर्ति नए अस्थायी मंदिर में रखी जाएगी जिसके लिए अभी से तैयारियां चल रही हैं.

अख़बार के मुताबिक़, न्यास की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा 28 फरवरी को लखनऊ पहुंचेंगे और वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सकते हैं.

बांग्लादेशी छात्रा को 'भारत छोड़ने' का नोटिस

कोलकाता विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Sanjay Das/BBC

भारतीय गृह मंत्रालय ने बांग्लादेश की एक छात्रा को देश छोड़कर जाने के लिए कहा है. उन पर सरकार विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.

जनसत्ता में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़, विश्व भारती यूनिवर्सिटी में स्नातक की पढ़ाई कर रही बांग्लादेशी छात्रा अफ़सरा अनिका मीम को गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय कोलकाता ने नोटिस जारी किया है.

नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने वीजा नियमों का उल्लंघन किया है और सरकार विरोधी गतिविधियों में शामिल रही हैं. इसलिए नोटिस मिलने के 15 दिनों के भीतर उन्हें भारत छोड़कर जाना होगा.

दिल्ली हिंसा पर दुनिया भर में भारत की आलोचना

दिल्ली हिंसा संयुक्त राष्ट्र

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद प्रमुख मिशेल बाचेलेत जेरिया

अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स ने दिल्ली में हुई हिंसा पर दुनिया भर में भारत की आलोचना को प्रमुखता से जगह दी है.

अख़बार ने लिखा, "धार्मिक स्वतंत्रता और लोगों की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को भारत को दुनिया भर से आलोचना झेलनी पड़ी. इनमें अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के दो उम्मीदवार और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख भी शामिल हैं."

हालांकि सरकार ने इन बयानों और आलोचनाओं का जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संगठनों और तमाम लोगों के व्यक्तिगत बयानों को "तथ्यहीन और गुमराह" करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि हालात का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने कहा, "हमारी एजेंसियां हिंसा रोकने और शांति कायम करने के प्रयास में जुटी हुई हैं. सरकार के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी इस प्रक्रिया में शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने भी लोगों से शांति कायम करने की अपील की है."

स्पोर्ट्स विमेन ऑफ़ द ईयर

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)