CAA: कन्हैया कुमार ने कहा- देश को दंगाइयों से आज़ादी चाहिए

कन्हैया कुमार

इमेज स्रोत, BBC/ Ravi Prakash

    • Author, रवि प्रकाश
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिंदी के लिए

पटना के गांधी मैदान में विभिन्न संगठनों की ओर से आयोजित 'संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ महारैली' को संबोधित करते हुए सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर 'नफ़रत का व्यवसाय' करने और 'गांधी की जगह गोडसे को चुनने' का आरोप लगाया.

उन्होंने दिल्ली में हुई हिंसा का ज़िक्र करते हुए कहा कि 1947 में मिली आज़ादी के बाद अब 'देश को दंगाइयों से आज़ादी चाहिए.'

नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ आयोजित इस महारैली में भारी भीड़ जुटी.

अलग-अलग दलों और मंचों के नेताओं के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस रैली में शिरकत की.

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे स्थानों को देखने के लिए मानचित्र पर टैप करें

Sorry, your browser cannot display this map