दिल्ली के नतीजों पर क्या कहते हैं शाहीन बाग़ के लोग

इमेज स्रोत, AFP
- Author, सलमान रावी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
तारीख - 25 जनवरी, आयोजन - दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं का सम्मेलन.
गृह मंत्री अमित शाह का मतदाताओं से आह्वान : ''चुनावों में इतनी ज़ोर से बटन दबाना कि करंट शाहीन बाग़ में लगे.''
दिल्ली के मतदाताओं ने बटन भी दबाया. चुनावी परिणाम सामने आए जिसमें भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 8 सीटों से संतुष्ट रहना पड़ा. आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें अपने नाम कर लीं.
मंगलवार को, यानी मतगणना के दिन, शाहीन बाग़ में पिछले दो महीनों से जमा प्रदर्शनकारियों ने अपने आंदोलन को मौन रखा. साथ में उन्होंने पोस्टर भी टाँगे कि वो ''किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करते.''
बुधवार की दोपहर तक शाहीन बाग़ में जमा लोग कोई उत्साह नहीं मना रहे थे. लोग भी कम थे मगर महिलाएं डटी हुई दिखीं.
रूबी इन महिलाओं में से एक हैं. वो कहतीं हैं कि उन्होंने वोट डाला मगर वो किसी राजनीतिक दल को पसंद नहीं करती हैं. वह कहती हैं, ''हम अपने मुद्दे को लेकर प्रदर्शन पर बैठे हैं. नागरिकता संशोधन क़ानून, एनआरसी और एनपीआर का हम विरोध कर रहे हैं.''

इमेज स्रोत, SHAHNAWAZ / BBC
दूसरे राज्यों से भी आ रहे लोग
लंगर बन रहा है और पंजाब से आए सिमरनजीत सिंह बताते हैं कि लोगों के जमा होने के साथ ही सबको लंगर परोस दिया जाएगा.
लंगर बनाने में महिलाएं भी मदद कर रही हैं. सिमरनजीत सिंह का कहना है कि वो कई दिनों से शाहीन बाग़ में चल रहे प्रदर्शन में शामिल हैं.
उनका कहना था कि इस बार दिल्ली में चुनावों के दौरान हो रही बयानबाज़ी अब तक के सबसे निचले स्तर पर रही.
उनका कहना था, ''शाहीन बाग़ के आंदोलन को लेकर कितनी टिप्पणियां की गयीं. मगर मुझे दिल्ली की माँओं और बहनों पर गर्व है कि उन्होंने इस तरह की बयानबाज़ी करने वालों को मायूस कर दिया.''
हाथ में बाइबिल लिए प्रदर्शन स्थल के आस पास घूम रहे अलेक्ज़ेंडर फ़्लेमिंग कहते हैं कि शाहीन बाग़ के आंदोलन में सभी धर्म के लोग शामिल हैं.
वो कहते हैं, ''यहाँ के आंदोलन को इस तरह पेश किया जा रहा है जैसे ये सिर्फ एक संप्रदाय विशेष के लोगों का आंदोलन है, जबकि इसमें हिन्दू, सिख, ईसाई और दूसरे धर्मों के लोग भी शामिल हैं. दिल्ली के चुनावी नतीजों ने बता दिया है कि नफ़रत की राजनीति ज़्यादा दिनों तक नहीं चल सकती.''

इमेज स्रोत, SHAHNAWAZ / BBC
पायल धोत्रे नागपुर से बुधवार को ही दिल्ली पहुंची हैं और वो सीधे शाहीन बाग़ आ गयीं. पायल का कहना था कि वो टीवी पर और अख़बारों में शाहीन बाग़ के आंदोलन के बारे में देखती रहीं. इसलिए वो इस प्रदर्शन में शामिल होने चली आईं.
शाहीन बाग़ की महिलाएं रोज़ की तरह ही धरने पर बैठी हैं मगर आज इनकी संख्या कम है. लोग बताते हैं कि संख्या शाम होते बढ़ जाती है जब प्रदर्शन कर रही महिलाएं अपने घरों के काम से फुर्सत पा लेती हैं. फिर मज़मा बढ़ने लगता है.
यहाँ मौजूद सनाह बीबीसी से बात करते हुए कहती हैं कि उन्हें राजनीति से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि वो उनकी समझ से परे है. वो तो आंदोलन के लिए समर्पित हैं.

इमेज स्रोत, SHAHNAWAZ / BBC
जो कुछ पुरुष शाहीन बाग़ के प्रदर्शन स्थल के आसपास थे वो आने वाले लोगों पर नज़र रखे हुए थे ताकि यहाँ कोई अप्रिय घटना न घट सके.
वहां मौजूद लोगों में से एक कहते हैं, ''गृह मंत्री जी के आह्वान पर दिल्ली के लोगों ने इतनी ज़ोर से ईवीएम का बटन दबाया कि भारतीय जनता पार्टी को शॉर्ट-सर्किट का सामना करना पड़ गया.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















