दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: सिसोदिया हुए आगे, आतिशी भी आगे

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, Getty Images

News image

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी शुरुआती रूझानों में बढ़त बनाती दिख रही है. बीजेपी भी 2015 के मुक़ाबले बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है.

ऐसे में एक नज़र कुछ हाई प्रोफ़ाइल उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर.

पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया भारतीय जनता पार्टी के रविंदर सिंह नेगी से लगातार पीछे रहने के बाद दसवें राउंड के बाद बढ़त बनाने में कामयाब हो गए हैं.

वहीं कालका जी से आम आदमी पार्टी की आतिशी लगातार पीछे रहने के बाद भारतीय जनता पार्टी की धर्मबीर सिंह से आगे निकल गई हैं.

आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ग्रेट कैलाश विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की शिखा राय से आगे चल रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सुनील कुमार यादव से आगे चल रहे हैं.

वहीं राजिंदर नगर सीट से आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा भारतीय जनता पार्टी के सरदार आर पी सिंह पर बढ़त बनाए हुए हैं.

बल्लीमारान से आम आदमी पार्टी के इमरान हुसैन भारतीय जनता पार्टी की लता से आगे चल रहे हैं.

माटिया महल से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे शोएब इक़बाल कांग्रेस के मिर्ज़ा जावेद अली से आगे चल रहे हैं.

तिमारपुर विधानसभा से दिलीप पांडे, भारतीय जनता पार्टी के सुरिंदर पाल सिंह से आगे चल रहे हैं.

मनीष सिसोदिया- केजरीवाल

इमेज स्रोत, Getty Images

तिलक नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह भारतीय जनता पार्टी के राजीव बब्बर से आगे चल रहे हैं.

हरिनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के तेजिंदर पाल सिंह बग्गा आम आदमी पार्टी के राज कुमारी ढिल्लन से पीछे चल रहे हैं.

ओखला से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह ख़ान भारतीय जनता पार्टी के ब्रहम सिंह से आगे चल रहे हैं.

मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती भारतीय जनता पार्टी के शैलेंद्र सिंह से आगे चल रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)