71वें गणतंत्र दिवस के मौक़े पर राजपथ पर परेड

एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर्स और वीपन सिस्टम इंडिग्रेटेड रुद्र

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर्स और वीपन सिस्टम इंडिग्रेटेड रुद्र
News image

देश आज 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौक़े पर दिल्ली के राजपथ पर हर साल की तरह परेड आयोजित हुई. इसमें ब्राज़ील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो मुख्य अतिथि थे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परेड की सलामी ली.

90 मिनट की परेड में देश की सैन्य के साथ-साथ सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति नज़र आई.

बड़ी संख्या में दर्शक राजपथ पर मौजूद रहे और परेड में देश की विविधता दिखी. इस बार की परेड में बहुत सारी चीज़ें पहली बार हुईं. साथ ही पश्चिम बंगाल और केरल जैसे राज्यों की झांकियां इसमें पेश नहीं हो सकीं क्योंकि केंद्र ने उनके झांकी के विचार को ख़ारिज कर दिया था.

राजपथ पर परेड देखने पहुंचे दर्शक

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, राजपथ पर परेड देखने पहुंचे दर्शक

क्या-क्या पहली बार हुआ

  • इस बार के परेड कार्यक्रम में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को भी शामिल किया गया था. पहले प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित करते थे लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्ध स्मारक गए और उन्होंने देश के शहीद जवानों को याद किया.
  • सैन्य शक्ति को दिखाने वाले मिशन शक्ति के एंटी-सैटेलाइट वीपन, धनुष आर्टिलरी, चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर इस बार की परेड में नज़र आए.
  • गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार कॉर्प्स ऑफ़ आर्मी एयर डिफ़ेंस का दल भी शामिल हुआ. इसके अलावा बंगाल इंजीनियर्स ग्रुप एंड सेंटर का कंबाइंड बैंड और गार्ड्स ट्रेनिंग सेंटर का ब्रिगेड भी इसमें शामिल हुआ.
  • 71वें गणतंत्र दिवस में पहली बार सीआरपीएफ़ के ऑल वुमन बाइकर्स दल ने भाग लिया. इसका नेतृत्व आरएएफ़ की इंस्पेक्टर सीमा नाग कर रही थीं. इस महिला समूह ने मोटरसाइकिल पर हैरतअंगेज़ करतब दिखाए.
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों को सलामी दी

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों को सलामी दी

वहीं, दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लौटने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि ब्राज़ील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के साथ राजपथ पहुंचे.

मुख्य अतिथि बोलसोनार, राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मुख्य अतिथि बोलसोनार, राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी
छोड़िए Facebook पोस्ट

सामग्री् उपलब्ध नहीं है

सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट Facebook समाप्त

राजपथ पर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने झंडा फ़हराया. जिसके बाद 21 तोपों की सलामी और राष्ट्रगान हुआ.

राष्ट्रगान के दौरान तिरंगे को सलामी देते रक्षामंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, राष्ट्रगान के दौरान तिरंगे को सलामी देते रक्षामंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति

राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रपति ने सलामी लेनी शुरू की. गणतंत्र दिवस के परेड कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री ने सबसे पहले सलामी दी. उसके बाद वीरता पुरस्कार विजेता जवानों ने सलामी दी.

परेड कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, परेड कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री

परेड की शुरुआत में राजपथ पर ज़मीन से हवा में मार करने वाला आकाश मिसाइल सिस्टम दिखाई दिया. इसके बाद दर्शकों को मोह लेने वाले पैरा स्पेशल फ़ोर्सेज़ का दस्ता भी पहुंचा.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

राजपथ पर पहली बार 'धनुष' गन सिस्टम भी दिखाई दिया. कैप्टन तान्या शेरगिल ने कॉर्प्स ऑफ़ सिग्नल्स मार्चिंग दस्ते का नेतृत्व किया.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

गणतंत्र दिवस के मौक़े पर कई राजनीतिक हस्तियां भी नज़र आईं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी परेड देखने पहुंचे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, ग़ुलाम नबी आज़ाद, लालकृष्ण आडवाणी और जेपी नड्डा

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, ग़ुलाम नबी आज़ाद, लालकृष्ण आडवाणी और जेपी नड्डा

गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी दर्शकों में नज़र आए.

अमित शाह और नितिन गडकरी

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, अमित शाह और नितिन गडकरी

इस बार की परेड में 22 झांकियों को शामिल किया गया था जिनमें से 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की थी.

छत्तीसगढ़ राज्य की झांकी

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ राज्य की झांकी

जम्मू-कश्मीर की झांकी भी राजपथ पर नज़र आई.

जम्मू-कश्मीर की झांकी

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर की झांकी

इसके अलावा बाकी की झांकियां मंत्रालयों और कई विभागों की थीं. राज्यों की झांकियों के बाद बहादुर बच्चों का काफ़िला राजपथ से गुज़रा. बच्चे खुली जीप में बैठे थे.

खुली जीप में बैठे बहादुर बच्चे

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, खुली जीप में बैठे बहादुर बच्चे

राष्ट्रपति और बच्चों ने एक-दूसरे का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

एएसआई सुजाता गोस्वामी के नेतृत्व में 'ऑल राउंड डिफ़ेंस' फॉर्मेशन

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, एएसआई सुजाता गोस्वामी के नेतृत्व में 'ऑल राउंड डिफ़ेंस' फॉर्मेशन

बुलेट पर अपने जांबाज़ करतबों के लिए मशहूर अर्धसैनिक बलों की टीम इस बार भी राजपथ पर नज़र आई, लेकिन इस बार इसकी बागडोर महिलाओं के हाथ में थी.

टैंक

इमेज स्रोत, Getty Images

झाकियों के अलावा देश की सैन्य शक्ति भी इस परेड में दिखी जिसमें तीनों सेनाओं की कई बटालियनों के अलावा अर्धसैनिक बलों के मार्चिंग दस्तों ने भाग लिया.

राजपथ

इमेज स्रोत, Getty Images

वायु सेना की शक्ति में इस बार रफ़ाल विमान के साथ-साथ चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर भी दिखाई दिए.

चिनूक हेलिकॉप्टर भी आया नज़र

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चिनूक हेलिकॉप्टर भी आया नज़र

परेड पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम लोगों के बीच पहुंचे. उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया

इससे पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र को संबोधित किया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र को किया संबोधित

राष्ट्र के नाम संदेश में राष्ट्रपति कोविंद ने सरकार और विपक्षी पार्टियों के आपसी सहयोग की ज़रूरत पर बल दिया. उन्होंने लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का हमेशा पालन करने की ज़िम्मेदारी पर भी ज़ोर दिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)