You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
डोनल्ड ट्रंप ने दावोस में पर्यावरण कार्यकर्ताओं को भला बुरा कहा
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने दावोस में वर्ल्ड इकॉनामिक फोरम के अपने संबोधन में पर्यावरण कार्यकर्ताओं को भला बुरा कहा है.
इस साल दावोस में चल रही वर्ल्ड इकॉनामिक फोरम की बैठक की मुख्य थीम सस्टेनबिलिटी है.
उन्होंने पर्यावरण कार्यकर्ताओं के सर्वनाश की भविष्यवाणियों को ख़ारिज करते हुए कहा कि अमरीका अपनी अर्थव्यवस्था की रक्षा करेगा. हालांकि ट्रंप ने सभागार में मौजूद टीनएजर पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थर्नबर्ग का सीधे नाम नहीं लिया.
बाद में बोलते हुए थर्नबर्ग ने दुनिया भर के नेताओं को चेताया और कहा, "अगर आप लोगों ने अब ध्यान नहीं दिया तो समझ लेना कि अभी आग से खेल रहे हो."
स्विट्जरलैंड के स्विस स्काई रिज़ॉर्ट में चल रही इस बैठक के मुख्य ऐजेंडे में पर्यावरणीय विनाश भी शामिल है.
अपने मुख्य संबोधन में, ट्रंप ने कहा कि ये समय उम्मीद का है, नाउम्मीदी का नहीं. इस संबोधन में उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों और ऊर्जा सेक्टर में अमरीकी तेजी का जिक्र किया है.
पर्यावरण कार्यकर्ताओं के बारे में बोलते हुए ट्रंप ने कहा, "ख़तरा बताने वाले लोग हर समय यही मांग करते हैं- हमारे जीवन को प्रभावित करने वाली, बदलने वाली और नियंत्रण करने वाली ताक़त."
उन्होंने इन लोगों के बारे में ये भी कहा, "कल के मूर्खों के वारिस भविष्य बताने वाले बन रहे हैं."
अमरीकी सीनेट में अपने ख़िलाफ़ महाभियोग शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले ट्रंप यहां बोल रहे थे.
इसके कुछ ही देर बाद स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता 17 साल की ग्रेटा थर्नबर्ग बोलीं.
उन्होंने ट्रंप का नाम लिए बिना दुनिया के तमाम नेताओं को चेतावनी दी. अपनी चेतावनी में उन्होंने कहा, "मुझे अचरज है कि आप अपने बच्चों को नाकाम होने के बारे में क्या कहेंगे, आपने जानबूझ कर उन्हें पर्यावरण के लिहाज से विषम परिस्थतियों में पहुंचा दिया है. यह इतना बुरा है कि आप अर्थव्यवस्था के नाम पर उन्हें बेहतर भविष्य देने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं?"
ग्रेटा थर्नबर्ग ने ये भी कहा कि कम से कम अपने बच्चों के लिए कुछ कीजिए. आप ने कहा कि नाउम्मीद मत होइए और उसके बाद शांत हो गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)