बिपिन रावत का दावा- 'कश्मीर में छोटे बच्चों को कट्टरपंथी बनाया गया' : आज की पाँच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत के चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ (CDS) बिपिन रावत ने कहा है कि 'देश में कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाने वाले शिविर (डी-रेडिकलाइज़ेशन कैंप) चलाए जा रहे हैं'.
उन्होंने कहा कि "ये शिविर उन लोगों के लिए ज़रूरी हैं जो चरमपंथ के चंगुल में फंस चुके हैं".
ये बात रावत ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित 'रायसीना डायलॉग' में कही.
ये पहली बार है जब भारत में सेना के किसी शीर्ष अधिकारी ने डी-रेडिकलाइज़ेशन कैंप के बारे में सार्वजनिक तौर पर बात की है.
रावत ने कहा कि "कश्मीर में 10-12 साल के लड़के-लड़कियों को कट्टरपंथी बना दिया गया है और उन बच्चों को भी ऐसे शिविरों में लाना पड़ रहा है जो चिंता का विषय है."
उन्होंने ये भी कहा कि "आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत को वैसे ही कदम उठाने की ज़रूरत है जैसे अमरीका ने 9/11 हमले के बाद उठाए थे".

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रू शरणार्थियों को बसाएगी भारत सरकार
केंद्र सरकार ने भारत के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में साल 1997 से रह रहे मिज़ोरम के 34,000 से ज़्यादा ब्रू शरणार्थियों को स्थायी रूप से बसाने का फ़ैसला लिया है.
मोदी सरकार का यह फ़ैसला देश में नागरिकता संशोधन क़ानून लागू होने के बाद आया है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली में इन शरणार्थियों के लिए 600 करोड़ के आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया.
अमित शाह की मौजूदगी में शरणार्थियों के प्रतिनिधियों, त्रिपुरा और मिज़ोरम सरकार ने इस करार पर दस्तख़त किए.
इसके अनुसार हर शरणार्थी परिवार को घर बनाने के लिए 40x30 वर्गफीट की जगह और देढ़ लाख रूपये की मदद दी जाएगी. साथ ही उन्हें 4 लाख की फिक्स्ड डिपोज़िट, दो साल तक हर महीने मासिक 5000 रूपये और दो साल के लिए मुफ्त राशन दिया जाएगा.
मिज़ोरम के स्थानीय समुदाय से विवाद के बाद क़रीब 5,000 ब्रू परिवारों ने त्रिपुरा में शरण ली थी.
ब्रू समुदाय मिज़ोरम का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक आदिवासी समूह है. इस समुदाय के हज़ारों लोग पिछले 23 सालों से उत्तरी त्रिपुरा के शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं. ये आदिवासी समूह अपने को म्यांमार के शान प्रांत का मूल निवासी मानता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
UN ने घटाया आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान
संयुक्त राष्ट्र ने मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.7 फ़ीसदी कर दिया है.
यह पिछले साल के अनुमान से कम है. पिछले साल वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर सबसे कम 2.3 प्रतिशत रहने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने यह बात कही है.
यूएन ने गुरुवार को कहा कि कुछ अन्य विकासशील देशों के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इस साल कुछ तेज़ी आ सकती है.
संयुक्त राष्ट्र की ताज़ा रिपोर्ट 'वैश्विक आर्थिक स्थिति और संभावना, 2020' के अनुसार चालू वित्त वर्ष भारत की आर्थिक वृद्धि दर 5.7 फ़ीसदी रह सकती है.
पिछले साल इसी रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.6 फ़ीसदी रहने का अनुमान लगाया था. ताज़ा रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.8 फ़ीसदी रही.
ये भी पढ़ें: मंदी से बस चंद क़दम दूर भारत की अर्थव्यवस्था?

इमेज स्रोत, Getty Images
2020 में इसरो का पहला सफल मिशन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने संचार उपग्रह जीसैट-30 को शुक्रवार सुबह सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.
इसे भारतीय समयानुसार सुबह 2:35 पर एरियन-5 रॉकेट के ज़रिए प्रक्षेपित किया गया. यह भारत की टेलिकम्युनिकेश सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा.
इसरो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
जीसैट-30 संचार उपग्रह इनसैट-4ए की जगह लेगा जिसे साल 2005 में लॉन्च किया गया था.
साल 2020 में यह इसरो का पहला सफल मिशन है.
ये भी पढ़ें: मटन, चिकन चाहते हैं भारतीय अंतरिक्ष यात्री

इमेज स्रोत, AFP
ईरान के सर्वोच्च नेता देंगे भाषण
ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली ख़मेनेई शुक्रवार को नमाज़ की अगुवाई करेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे.
पिछले आठ वर्षों में यह पहली बार होगा जब वो शुक्रवार की नमाज़ की अगुवाई करेंगे.
ईरान की सरकार को हाल के वर्षों में लगातार बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों के ग़ुस्से और प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है.
प्रदर्शनकारी ईरान के अलग-अलग हिस्सों में डटे हुए हैं. देश में आगामी 21 फ़रवरी को संसदीय चुनाव भी होने हैं. ऐसे में अयातुल्लाह अली ख़मेनेई का यह भाषण बेहद अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ईरान के लिए मुस्लिम देश एकजुट हो पाएंगे?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















