अयोध्या में चार महीने में बनेगा आसमान छूता राम मंदिरः अमित शाह - प्रेस रिव्यू

अयोध्या में चार महीने में बनेगा आसमान छूता राम मंदिर - प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images

गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि अयोध्या में चार महीने के अंदर आसमान छूता राम मंदिर बनेगा.

ये ख़बर टाइम्स ऑफ इंडिया में है. इसके मुताबिक झारखंड के पाकुड़ और गोड्डा ज़िलों में अलग-अलग रैलियों के दौरान उन्होंने सोमवार को कहा कि अभी कुछ वक्त पहले सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या पर फैसला दिया, "इससे राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ हो गया और सौ साल से ज़्यादा वक्त से चला आ रहा विवाद भी खत्म हो गया. कांग्रेस ने मामला अटकाए रखने की साजिश की. कपिल सिब्बल ने इस साल सुनवाई रोकने की कोशिश की. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनपर ध्यान नहीं दिया और एकमत से फैसला दिया. अब अयोध्या में चार महीने के अंदर आसमान छूता राम मंदिर बनेगा."

निर्भया मामले में सुनवाई आज

इमेज स्रोत, delhi police

निर्भया मामले में सुनवाई आज

हिंदुस्तान अखबार के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट निर्भया मामले के एक दोषी की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा. इसमें उसने मृत्युदंड बरकरार रखने के फैसले की समीक्षा की मांग की है.

प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे, न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करेगी.

पीठ, निर्भया की मां के वकील का पक्ष भी सुनेगी. निर्भया की मां ने इस अर्जी का विरोध करते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया है.

पिछले साल नौ जुलाई को शीर्ष अदालत ने तीन अन्य दोषियों - मुकेश, पवन गुप्ता और विनय शर्मा की पुनर्विचार याचिकाएं यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि 2017 के फैसले की समीक्षा के लिए कोई आधार नहीं बनाया गया है.

'दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे'

इमेज स्रोत, Ani

'दिल्ली पुलिस के ख़िलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे'

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आसपास रविवार को हुई हिंसक घटना के बाद बिना इजाज़त ज़बर्दस्ती विश्वविद्यालय परिसर में दिल्ली पुलिस के घुसने के खिलाफ जामिया प्राथमिकी दर्ज कराएगा.

जनसत्ता के मुताबिक इतना ही नहीं इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के लिए विश्वविद्यालय, केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय से एक समिति गठित करने की भी मांग करेगा.

जामिया की उपकुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर और रजिस्ट्रार एपी सिद्दीकी ने सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में ये बातें कहीं. अख्तर ने कहा कि पुलिस बिना अनुमति के परिसर में दाखिल हुई थी.

जामिया: पुलिस को अंदर जाने का आदेश देने वाले की पहचान की मांग

इमेज स्रोत, Getty Images

पुलिस को अंदर जाने का आदेश देने वाले की पहचान की मांग

सोमवार को विपक्षी पार्टियों ने मांग की कि जिसने भी पुलिस को दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के अंदर जाने का आदेश दिया उसकी पहचान होनी चाहिए और उसे सज़ा दी जानी चाहिए.

टेलीग्राफ के मुताबिक विपक्ष ने मामले में न्यायिक जांच की मांग की है और देश भर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन करने की घोषणा की है.

एक प्रेस वार्ता में राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर और प्रॉक्टर ने कहा कि उन्होंने पुलिस को अंदर जाने की इजाज़त नहीं दी थी. किसके आदेश पर पुलिस कैंपस के अंदर गई."

उन्होंने कहा, "दिल्ली पुलिस सीधे नरेंद्र मोदी सरकार के नियंत्रण में है. न्यायिक जांच होनी चाहिए कि किसके आदेश से वो अंदर गए."

आज़म के बेटे की विधायकी अवैध घोषित

इमेज स्रोत, @AbdullahAzamMLA/Twitter

आज़म के बेटे की विधायकी अवैध घोषित

जनसत्ता अखबार के मुताबिक इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सांसद आज़म खान के बेटे और स्वार विधान सभा सीट से विधायक मोहम्मद अब्दुल्ला आज़म खान की विधान सभा से सदस्यता सोमवार को अवैध घोषित कर दी.

न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी ने नवाब काज़िम अली खान की चुनाव याचिका को स्वीकार करते हुए यह आदेश पारित किया गया है.

अदालत ने इस चुनाव याचिका को स्वीकार करते हुए कहा कि अब्दुल्ला आज़म खान ने 2017 में हुए विधान सभा चुनाव में जब नामांकन दाखिल किया तो उस समय उनकी आयु 25 साल नहीं थी. इस तरह वो विधान सभा चुनाव लड़ने के पात्र नहीं थे.

पायल रोहतगी को आठ दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

इमेज स्रोत, facebook/Team Payal Rohatgi

पायल रोहतगी को आठ दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से गिरफ्तार की गईं अभिनेत्री पायल रोहतगी को राजस्थान में बुंदी की एक अदालत ने आठ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक पुलिस पायल को अहमदाबाद से लेकर आई थी. उनके खिलाफ एक कांग्रेस नेता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.

कांग्रेस नेता का आरोप है कि पायल रोहतगी ने 6 सितंबर से 21 सितंबर के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की.

बुंदी पुलिस ने सोमवार को अभिनेत्री को गिरफ्तार किया और जज के सामने पेश किया.

बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)