उत्तर प्रदेश: फ़तेहपुर में कथित रेप पीड़िता को ज़िंदा जलाने की कोशिश, अभियुक्त फ़रार

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, समीरात्मज मिश्र
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
उत्तर प्रदेश में कथित तौर पर रेप पीड़ित लड़की को ज़िंदा जलाने की कोशिश का एक और मामला सामने आया है.
ताज़ा मामला फ़तेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र की है, जहां रेप के बाद लड़की को ज़िंदा जलाने की कोशिश की गई. गंभीर रूप से झुलसी लड़की को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लड़की 90 फ़ीसदी से ज़्यादा जल गई है और अस्पताल में ज़िंदगी-मौत के बीच झूल रही है.
फ़तेहपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि पीड़ित लड़की के भाई की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्त की तलाश में दबिश दी जा रही है.
लड़की के पिता ने बीबीसी को बताया, "मेरी 18 साल की बेटी घर में अकेली थी. रिश्ते में चाचा लगने वाला 22 साल यह लड़का उस पर गंदी नज़र रखता था. शनिवार दोपहर हम लोग खेत में काम करने गए थे. घर में बेटी को अकेला देखकर वह घुस आया और उसके साथ बलात्कार किया. बेटी ने परिवार में शिकायत करने की बात कही तो उसने लड़की पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी."
लड़की के जलने के बाद पहले उसे पास के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने कानपुर में मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में रेफ़र कर दिया.
ये भी पढ़ें: हालिया बलात्कारों पर विदेशी मीडिया ने क्या कहा

इमेज स्रोत, Getty Images
मामले का दूसरा पक्ष
हैलट अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरके मौर्य ने पत्रकारों को बताया कि लड़की का हरसंभव उच्च स्तरीय इलाज किया जा रहा है लेकिन उसकी हालत काफ़ी गंभीर है.
घटना की सूचना पाते ही डीएम संजीव सिंह और एसपी प्रशांत कुमार समेत ज़िले के तमाम आला अधिकारी लड़की के गांव पहुंचे.
डीएम संजीव सिंह का कहना है कि इस घटना का एक दूसरा पक्ष भी सामने आया है.
उनके मुताबिक़, "मुख्य अभियुक्त से लड़की का पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी मामले में शनिवार को गांव वालों की पंचायत हुई जिसमें तय हुआ कि जब तक लड़की की शादी तय नहीं हो जाती तब तक लड़का गांव में नहीं रहेगा और लड़की से संपर्क नहीं रखेगा. इस बात की सूचना जैसे ही लगी, लड़की ने घर में आकर ख़ुद पर केरॉसिन तेल डालकर आग लगा ली."

इमेज स्रोत, Getty Images
गांव में पुलिस तैनात
डीएम ने बताया कि पीड़ित लड़की के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और गांव में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह से कोई स्थिति न बिगड़ने पाए. मुख्य अभियुक्त और उसके परिजन गांव से फ़रार हो गए हैं.
गांव के प्रधान सुनील मौर्य ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि युवती और अभियुक्त के बीच पिछले दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
प्रधान का कहना है कि जिस वक़्त लड़की जली है, उस वक़्त पंचायत चल रही थी और अभियुक्त भी वहीं मौजूद था. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में युवती के भाई ने पुलिस को दो तहरीर दी हैं. पहली तहरीर में लिखा गया था कि बहन से शुक्रवार रात 11 बजे बलात्कार किया गया, जिससे दुखी होकर उसने ख़ुद को आग लगा ली.
दूसरी तहरीर में उसने लिखा कि घर में अकेली बहन से युवक ने बलात्कार किया और उसके बाद उसने बहन को जला दिया. एसपी प्रशांत कुमार के मुताबिक, अभियुक्त के ख़िलाफ़ रिपोर्ट लिख ली गई है और जल्द ही अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














