नागरिकता क़ानून को लेकर बंगाल में हिंसक प्रदर्शन- प्रेस रिव्यू

"बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन."

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, "बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन."

नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में शनिवार हुए हिंसक प्रदर्शनों को लगभग सभी अख़बारों ने अपनी लीड ख़बर बनाई है.

"बंगाल में हिंसक प्रदर्शन, आगजनी."

जनसत्ता लिखता है "हिंसा से दहला बंगाल. पाँच ट्रेनें और तीन स्टेशन आग के हवाले, 25 बसें फूंकी गई."अख़बार आगे लिखता है, "पूर्वत्तर में भी नागरिकता क़ानून का विरोध जारी." अख़बार ने अमित शाह के बयान को भी छापा है जिसमें वो कहते हैं, "कांग्रेस भड़का रही है हिंसा."

अमर उजाला में छपा है- "बंगाल में हिंसक प्रदर्शन, आगजनी." नागरिकता क़ानून का विरोध: 78 ट्रेनें रद्द की गईं, 40 के रुट बदले गए. राष्ट्रीय राजमार्ग 34 और 6 पर जाम. अख़बार के अनुसार नागरिकता क़ानून की सैंवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 18 दिसंबर को कर सकता है सुनवाई.

नागरिकता कानून की संविधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट 18 दिसम्बर को कर सकता है सुनवाई

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नागरिकता कानून की संविधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट 18 दिसम्बर को कर सकता है सुनवाई

जामिया में पाँच जनवरी तक छुट्टी, परीक्षाएं रद्द

नवभारत टाइम्स में छपी एक ख़बर के अनुसार नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए जामिया मिलिया इस्लामिया में सेमेस्टर एग्ज़ाम टाल दिए हैं. पाँच जनवरी तक छुट्टी का ऐलान भी कर दिया गया हैं. छात्रों ने कहा कि हम 'जामिया बंद' वापस ले रहे हैं, लेकिन विरोध जारी रहेगा.

जामिया में 5 जनवरी तक छुट्टी, परीक्षाएं रद्द

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जामिया में 5 जनवरी तक छुट्टी, परीक्षाएं रद्द

"सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस का शंखनाद"

संडे नवभारत टाइम्स "विरोध की लीला" सुर्खी के नीचे लिखता है, "रामलीला मैदान में हुई रैली में राहुल गांधी ने तीखे तेवर दिखाए." शिवसेना की प्रतिक्रिया देते हुए अख़बार लिखता है सावरकर का अपमान न करें...समझदार को ज़्यादा बताने की ज़रूरत नहीं होती."

"सरकार के खिलाफ कांग्रेस का शंखनाद"

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, "सरकार के खिलाफ कांग्रेस का शंखनाद"

"सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस का शंखनाद" शीर्षक के नीचे जनसत्ता लिखता है, राहुल गाँधी ने कहा, "मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है राहुल गांधी है. मैं मर जाऊंगा, लेकिन माफी नहीं मांगूंगा."

अख़बार लिखता है कि बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिंह राव ने राहुल गाँधी को सलाह दी है कि वे अपना नाम राहुल जिन्ना रख ले.

वहीं द संडे एक्सप्रेस लिखता है, पहले बीजेपी सहयोगी ने जताया मतभेद: "JD-U का कहना है कि वो NRC का समर्थन नहीं करेगी."

अंडस्टैंडिग द मैसेज ऑफ बालाकोट: बी एस धनोआ

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, अंडस्टैंडिग द मैसेज ऑफ बालाकोट: बी एस धनोआ

हिंदुस्तान टाइम्स ने पूर्व वायु सेना अध्यक्ष बी एस धनोआ के उस बयान को प्रमुखता से जगह दी जिसमें उन्होंने कहा है कि बालाकोट पर हमला इसलिए किया गया ताकि पाकिस्तान को आतंकी गतिविधियों की क़ीमत का अंदाज़ा हो.

उन्होंने ये भी कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत के बाद बालाकोट का हमला इसलिए हो पाया क्योंकि देश में डिसाइसिव लीडरशिप थी और तीनों सेना इसके लिए तैयार थी. धनोआ चंडीगढ़ के मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन यह बात कही.

FASTag प्रणाली के रोलआउट में कुछ छूट

हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर भुगतान के अनिवार्य FASTag प्रणाली के रोलआउट के लिए अपने नियमों में कुछ छूट दे दी है. सरकार ने कैश संग्रह केंद्रों को नकद भुगतान स्वीकार करने की अनुमति भी दे दी है. "फास्टैग की नियम 15 दिसंबर यानी आज से लागू होंगे."

FASTag प्रणाली के रोलआउट में कुछ छूट

इमेज स्रोत, WWW.FASTAG.ORG

इमेज कैप्शन, FASTag प्रणाली के रोलआउट में कुछ छूट

इसी विषय पर संडे नवभारत टाइम्स लिखता है, "फास्टैग लेन पर गई बिना टैग वाली गाड़ी तो आज से लगेगा दोगुना टोल."

ये भी पढ़ें

दलितों को 200 साल बाद मंदिर में प्रवेश मिला

द हिंदू अख़बार की एक ख़बर के मुताबिक़ आंध्र प्रदेश के कर्नूल ज़िले के 200 साल पुराने मंदिर में पहली बार दलितों को प्रवेश मिला है. अधिकारियों की मदद से 300 दलित परिवारों को पहली बार मंदिर में जाने का मौक़ा मिला है. इस मौक़े पर कोई अप्रिय स्थिति पैदा ना हो इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने 10 इंस्पेक्टर और दो सर्कल इंस्पेक्टर सहित 100 पुलिसकर्मी तैनात किए थे.

कम से कम 15 साल रहने पर मिलेगी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख़ में ज़मीन?

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कम से कम 15 साल रहने पर मिलेगी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख़ में ज़मीन?

कम से कम 15 साल रहने पर मिलेगी जम्मू-कश्मीर,लद्दाख़ में ज़मीन?

द संडे टाइम्स की एक ख़बर के मुताबिक़ केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को स्पेशल स्टेट्स देने से इनकार किया है. ॉ

अख़बार ने केंद्रीय राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह के हवाले से स्पेशल स्टेट्स से जुड़ी ख़बरों को अफ़वाह बताया है. हालांकि उन्होंने कहा है कि सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि इन दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में कम से कम 15 साल रहने पर ही डोमिसाइल सुविधा मिले.

ये भी पढ़ें

मदर डेयरी दूध महंगा हुआ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मदर डेयरी दूध महंगा हुआ

मदर डेयरी दूध महंगा हुआ

संडे नवभारत टाइम्स ने अपने पहले पन्ने पर ये सूचना दी है, "आज से मदर डेयरी का दूध तीन रुपये तक महंगा मिलेगा. एक लीटर फुलक्रीम दूध 53 के बजाय 55 रुपये में मिलेगा. टोन्ड 45 रुपये, डबल टोंड 39 रुपये में मिलेगा."

आपको ये भी रोचक लगेगा

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)