क़ानून मंत्री रवि शंकर प्नसाद बोले, 'नाबालिगों से बलात्कार मामलों पर फ़ैसला दो महीने में हो': प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
डीएनए में प्रकाशित एक ख़बर के मुताबिक केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि नाबालिगों से बलात्कार के मामलों पर फ़ैसला दो महीने में होना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा है कि वे इस मुद्दे पर देश के सभी राज्यों के मुख्य मंत्रियों और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखने वाले हैं.
केंद्रीय क़ानून मंत्री का यह बयान तब आया है जब देश में हैदराबाद और उन्नाव में दो बलात्कार की घटना और पीड़ितो को जलाने की घटना सामने आई है.
उन्नाव में हैदराबाद जैसे इंसाफ़ की मांग

इमेज स्रोत, Getty Images
वहीं जनसत्ता ने उन्नाव बलात्कार मामले में लिखा- "देश में गम और गुस्सा". "ज़िन्दगी की जंग हार गयी उन्नाव कांड पीड़िता". अमर उजाला ने अपनी लीड खबर में उन्नाव पीड़िता के परिजनों के हवाले से लिखा है, "उन्नाव की बिटिया के लिए माँगा हैदराबाद जैसा इन्साफ." अख़बार आगे लिखता है, 'पीड़िता की मौत के बाद उसके पिता का बयान आया है जिसमें उन्होंने योगी सरकार से मांग की है कि बेटियों के साथ हैवानियत करने वालो को दौड़ा-दौड़ाकर मारा जाये.'
उधर इस मुद्दे पर विपक्षी सियासत भी बढ़ गयी है . जनसत्ता लिखता है, "धरने पर अखिलेश, परिजनों से मिलने पहुंची प्रियंका गाँधी". वहीं द हिन्दू ने लिखा है - "प्रियंका-अखिलेश ने उन्नाव रेप केस के अभियुक्तों को बीजेपी से जोड़ा."

इमेज स्रोत, Getty Images
हैदराबाद मुठभेड़ में एनएचआरसीजांच शुरू
जनसत्ता ने हैदराबाद में महिला वेटरनरी डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना में चार आरोपियों के कथित एनकाउंटर में मारे जाने पर लिखा है,"मानवाधिकार आयोग ने शुरू की हैदरबाद मुठभेड़ की जाँच."

इमेज स्रोत, Reuters
अखबार के अनुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दल ने घटनास्थल का दौरा किया और महबूबनगर के सरकारी अस्तपताल का भी और किया जहाँ चारो आरोपियों के शव पोस्टमॉर्टेम के बाद रखे गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












