अयोध्या: राम मंदिर निर्माण कब से शुरू हो सकता है?- प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Reuters
द इकोनॉमिक टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, संसद सत्र के बाद सरकार राम मंदिर ट्रस्ट बनाए जाने को लेकर अधिसूचना जारी कर सकती है.
वीएचपी और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं ने इस बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है.
वीएचपी के वाइस प्रेसीडेंट चंपत राय ने ये भरोसा जताया है कि अयोध्या में अगले साल अप्रैल में राम नवमी से मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो सकता है.
इस प्रस्तावित ट्रस्ट को आम लोग मंदिर निर्माण के लिए चंदा दे सकेंगे. अखबार लिखता है कि चंदा लेने के लिए गांव-गांव जाया जाएगा. साथ ही अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद शांति बनाए रखने के लिए लोगों का शुक्रिया भी अदा किया जाएगा.
ख़बरों की मानें तो वीएचपी के पास 67 एकड़ में एक विशाल मंदिर बनाने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार है. वीएचपी नेताओं ने निर्मोही अखाड़ा से अपने मतभेदों को दूर करने के लिए भी मुलाक़ात की है.

इमेज स्रोत, Getty Images
'153 देशों की GDP से बड़ी अंबानी की रिलायंस'
द स्टेटसमैन की ख़बर के मुताबिक़, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री पहली ऐसी भारतीय कंपनी बन गई है, जिसकी मार्केट वैल्यू 10 लाख करोड़ रुपए है.
तेल रिफाइनरी, रिटेल और टेलिकॉम से जुड़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे ज़्यादा लाभ कमाने वाली कंपनी है.
इसी ख़बर पर नवभारत टाइम्स ने हेडिंग लगाई है- 153 देशों की GDP से ज़्यादा बड़ी है मुकेश अंबानी की रिलायंस.
रिलायंस के अलावा दो और कंपनियां हैं, जिनकी मार्केट वैल्यू अच्छी ख़ासी है.
टाटा कंसल्टेंसी क़रीब 7.8 लाख करोड़ और एचडीएफ़सी बैंक क़रीब 7 लाख करोड़ रुपए के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
WHATSAPP जासूसी: अहम सवाल पर सरकार का जवाब
इसराइली कंपनी एनएसओ के WHATSAPP में सेंध लगाकर भारतीयों की जासूसी करना का मामला संसद में भी उठा.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के दिग्विजिय सिंह के इस बारे में पूछे सवालों का सदन में गुरुवार को जवाब दिया.
द हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नवंबर में WHATSAPP से हमने ऑडिट और रिव्यू के लिए कहा था. सरकार की एजेंसी Cert-IN ने पैगासस बनाने वाले एनएसओ ग्रुप को नोटिस भेजकर जानकारी भी मांगी थी.
प्रसाद ने कहा, ''जासूसी करने पर पांच लाख रुपए का जुर्माना है लेकिन एक भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. न ही किसी तरह की कोई शिकायत हुई है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
रविशंकर प्रसाद से जब पूछा गया कि क्या भारत सरकार एनएसओ ग्रुप की क्लाइंट थी या सरकार ने पैगासस को जासूसी के लिए ख़रीदा था?
इसके जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रक्रिया है....ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला है.''
उन्होंने कहा, ''भारत की जनता की निजता और उसकी डिजिटल सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. हम अपनी डिजिटल संप्रभुता पर कभी समझौता नहीं करेंगे और अगर पड़ोसी देश या आतंकवादी या भ्रष्ट लोग डिजिटल माध्यम से देश को तोड़ने की कोशिश करेंगे तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई भी होगी.''
WHATSAPP के मुताबिक़, इसराइल में बने स्पाईवेयर से दुनियाभर के 14,00 लोगों को निशाना बनाया गया. इनमें भारतीय पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता भी शामिल थे.

इमेज स्रोत, AFP
जनवरी से फ्लाइट में चला सकेंगे इंटरनेट
नवभारत टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, अगले साल जनवरी से लोग फ्लाइट में इंटरनेट चला सकते हैं.
टाटा ग्रुप की कंपनी नेल्को ने उम्मीद जताई है कि उड़ान के दौरान विमानों में इंटरनेट की सुविधा जनवरी से शुरू हो सकती है.
हालांकि अभी ये साफ़ नहीं है कि कंपनी किन एयरलाइंस कंपनी को इंटरनेट की सुविधा देगी.
नाल्को को इसी साल दूरसंचार विभाग से इंटरनेट देने का लाइसेंस मिला है.

इमेज स्रोत, AFP
22 हज़ार करोड़ की रक्षा ख़रीद
जनसत्ता की ख़बर के मुताबिक़, रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को 22 हज़ार करोड़ रुपए की रक्षा ख़रीद को मंज़ूरी दे दी है.
अखबार लिखता है कि इन रुपयों से नौसेना के लिए मीडियम रेंज के पनडुब्बी रोधी युद्ध विमान पी-8आई को ख़रीदा जाएगा.
इसके अलावा ऐसी राइफलों को भी देश में बनाने को मंज़ूरी दी गई है, जिसकी मदद से सेना के जवाब रात के अंधेरे में भी लंबी दूरी तक निशाना लगा सकेंगे.
माना जा रहा है कि इससे रात में सेना की क्षमता बढ़ेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














