21 से 17: बीजेपी की पकड़ से फिसल रहे हैं राज्य

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, शादाब नज़्मी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
मार्च 2018 तक बीजेपी की भारत के 21 राज्यों में सरकार थी. कुछ राज्यों में बीजेपी अपने दम पर सरकार में थी और कुछ जगह सहयोगी दलों की मदद से.
2019 में जम्मू-कश्मीर के दो केंद्र शासित प्रदेशों में बँटने से पहले भारत में कुल 28 राज्य थे.
महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बीजेपी एक और राज्य में सत्ता से बाहर हो गई है.
2018 के विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हारने के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के लिए ताज़ा झटका है.
किसी एक राजनीतिक पार्टी का देश में इस तादाद में राज्यों की सरकार में होना पहली बार नहीं है. 1993 में भी कांग्रेस देश के 26 में से 16 राज्यों में सरकार में थी. इनमें से 15 राज्यों में कांग्रेस अपने दम पर सत्ता में थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
चार साल में तिगुना विस्तार
2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी सात राज्यों में सत्ता संभाल रही थी.
मार्च 2018 आते-आते बीजेपी तेज़ी से बढ़ते हुए 21 राज्यों में सरकार बनाने में सफल रही. यानी चार साल में तिगुना विस्तार.
2015 में जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने पीडीपी से हाथ मिलाया था. इन चुनावों में पीडीपी 28, बीजेपी 25, नेशनल कॉन्फ्रेंस 15 और कांग्रेस 12 सीटें जीत सकी थी. राज्य में कुल 87 विधानसभा सीटें थीं.
ये पहली बार था, जब पंजाब को छोड़कर पूरे उत्तर भारत में बीजेपी अकेले या अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार में थी.
लेकिन बीजेपी का विजयरथ 2018 से रुकना शुरू हुआ, जब कर्नाटक में कांग्रेस गठबंधन ने सरकार बना ली. हालांकि ये सरकार ज़्यादा दिन नहीं चली और कुछ वक़्त बाद बीजेपी ने फिर से राज्य में सरकार बना ली.
महाराष्ट्र के ताजा नतीजों के बाद ये साफ़ है कि बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की राज्यों में पकड़ कम हो रही है.
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में राज्यपाल के फ़ैसले से जुड़े 5 सवाल

इमेज स्रोत, Getty Images
फ़िलहाल किन राज्यों में बीजेपी सरकार में है?

हालांकि एक साल में बीजेपी जिन राज्यों में सत्ता से बाहर हुई है, वो संख्या बहुत ज़्यादा नहीं है. लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बीजेपी देश के बड़े राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हारी है.
ये ऐसे राज्य हैं, जिनमें बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की पकड़ मज़बूत रही है. इन राज्यों की जनसंख्या भी दूसरे कई राज्यों के मुक़ाबले काफ़ी ज़्यादा है.
2011 जनगणना के आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो 2018 में बीजेपी जिन राज्यों में सरकार में थी, वहां की कुल आबादी क़रीब 84 करोड़ थी. यानी देश की कुल जनसंख्या का 70 फ़ीसदी.
हालिया चुनावों में हार के बाद बीजेपी की राज्य सरकारें देश की कुल 47 फ़ीसदी आबादी पर राज कर रही हैं. यानी 2018 से क़रीब 23 फ़ीसदी की गिरावट.
अब निगाहें दिसंबर में होने वाले झारखंड चुनावों पर हैं, जहां बीजेपी फिर से सत्ता में लौटने की कोशिश में है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














