हरियाणा में अगर पेच फंसा तो क्या होगा

दुष्यंत चौटाला

इमेज स्रोत, Getty Images

हरियाणा विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है लेकिन शुरुआती रुझान से लग रहा है कि यहां किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुत नहीं मिलने जा रहा.

दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) किंगमेकर की भूमिका अदा कर सकती है. रुझानों को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा की सत्ता की चाबी उनके पास होगी.

90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी बहुमत के क़रीब है लेकिन बहुमत से दूर रहने पर दुष्यंत चौटाला की भूमिका अहम हो सकती है.

चुनाव आयोग के ताजा रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों सीटों पर बराबर आगे हैं. बीजेपी 35 पर आगे है तो कांग्रेस भी 35 पर आगे है. वहीं दुष्यंत चौटाला की पार्टी 10 सीटों पर आगे चल रही है.

दुष्यंत चौटाला की पार्टी के बारे में कहा जा रहा है कि वो 7 से 10 सीटें जीत सकती है.

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 90 में से 47 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस को 15 और आईएनएलडी 19 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही थी.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

देवी लाल के वंशज दुष्यंत चौटाला

अभी तक दुष्यंत ने पत्ता नहीं खोला है कि वो हरियाणा में खंडित जनादेश की स्थिति में किसके साथ जाएंगे.

दुष्यंत ने कहा, "फ़ैसला दुष्यंत चौटाला को नहीं करना है. हम विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे और उसके बाद ही कोई फ़ैसला लेंगे."

दुष्यंत चौटाला ने कैलिफ़ोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की पढ़ाई की है. ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) में पारिवारिक कलह के बाद दुष्यंत को पार्टी से बाहर कर दिया गया था.

दुष्यंत के बाबा ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के चार बार मुख्यमंत्री रहे हैं.

ओम प्रकाश चौटाला

इमेज स्रोत, Getty Images

ओम प्रकाश चौटाला के दो बेटों अजय और अभय के बीच झगड़े के कारण पार्टी में टूट आ गई थी. इस मामले में उन्होंने अपने छोटे बेटे अभय का साथ देने का फ़ैसला किया था.

चौटाला परिवार में अंतर्कलह

इस परिवार की जड़ें राजस्थान से जुड़ी हैं, लेकिन हरियाणा में सिरसा का चौटाला गांव इस परिवार के कारण जाना जाता है.

आईएनएलडी हरियाणा विधानसभा में मुख्य़ विपक्षी पार्टी है. इसकी स्थापना ओम प्रकाश चौटाला के पिता देवी लाल ने की थी.

देवी लाल 1971 तक कांग्रेस में रहे थे. दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. 1977 में देवी लाल जनता पार्टी में आ गए और 1987 में लोकदल के साथ. 1989 में देवी लाल भारत के उपप्रधानमंत्री बने.

देवी लाल की पकड़ ग्रामीण मतदाताओं में अच्छी मानी जाती है. आगे चलकर देवी लाल के बड़े बेटे ओपी चौटाला भी हरियाणा के चार बार मुख्यमंत्री बने. ओपी चौटाला आइएनएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

ओपी चौटाला और उनके बड़े बेटे अजय सिंह जूनियन बेसिक ट्रेनिंग टीचर्स भर्ती में घोटाले के आरोप में 10 साल की जेल की सज़ा काट रहे हैं. ओपी चौटाला जेल से ही पार्टी के सारे अहम फ़ैसले लेते हैं.

भूपिंदर सिंह हुड्डा

इमेज स्रोत, SAT SINGH/BBC

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हु्ड्डा ने शुरुआती रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)