पीएम मोदी एक बार फिर गुट निरपेक्ष में नहीं जाएंगे- प्रेस रिव्यू

मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुट निरपेक्ष आंदोलन के वार्षिक सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. उनकी जगह इस बार भारत का प्रतिनिधित्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे. यह लगातार दूसरा मौक़ा है जब मोदी इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे.

द हिंदू में प्रकाशित समाचार के मुताबिक अज़रबैज़ान की राजधानी बाकू में 25 और 26 अक्टूबर को गुट निरेपक्ष आंदोलन यानी नाम का सालाना सम्मेलन आयोजित होगा.

120 सदस्यों वाले इस संगठन का भारत संस्थापक सदस्य है. 1961 से इसकी शुरुआत से ही भारत के प्रधानमंत्री हमेशा इस सम्मेलन में हिस्सा लेते रहे. सिर्फ़ एक बार 1979 में चौधरी चरण सिंह इसमें हिस्सा नहीं ले पाए थे.

अब लगातार दूसरी बार पीएम मोदी के इसमें ना जाने और उपराष्ट्रपति को इस सम्मेलन में भेजने के फै़सले को इस तरह देखा जा रहा है कि भारत इस संगठन के प्रति अधिक गंभीर नहीं है.

जब यही सवाल विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा गया तो उन्होंने इससे इनकार किया. वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीएम मोदी के ना आने पर कहा कि पीएम मोदी के लिए सभी बहुदेशीय कार्यक्रमों में शामिल होना संभव नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी, ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली इस सम्ममेलन में हिस्सा लेने अज़रबैज़ान पहुंच रहे हैं.

हरीश रावत के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

सीबीआई ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ख़िलाफ़ विधायकों की ख़रीद-फरोख्त की कथित कोशिश में शामिल होने के लिये मामला दर्ज किया है.

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित समाचार में बताया गया है कि सीबीआई द्वारा 2016 की एक कथित वीडियो को लेकर उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया. उस समय राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू था.

वीडियो में रावत भाजपा में जाने वाले असंतुष्ट विधायकों के समर्थन को वापस पाने के लिए कथित रूप से पैसे को लेकर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं.

अख़बार लिखता है कि हरीश रावत के अलावा उनके तत्कालीन साथी और उत्तराखंड में मौजूदा बीजेपी सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत के ख़िलाफ़ भी सीबीआई ने मामला दर्ज किया है. इन दो नेताओं के अलावा समाचार प्लस चैनल के संपादक उमेश शर्मा का नाम भी सीबीआई ने दर्ज किया है.

हरीश रावत

इमेज स्रोत, TWITTER

इमेज कैप्शन, हरीश रावत

सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिक जांच की एक सीलबंद रिपोर्ट अदालत में पेश की थी जिस पर हाल ही में उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सीबीआई को इस मामले में आगे बढ़ने और सभी नामजद लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.

सुभाष चोपड़ा को दिल्ली कांग्रेस की कमान

कांग्रेस की दिल्ली इकाई को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर बुधवार को विराम लग गया. कांग्रेस ने सुभाष चोपड़ा को अपनी दिल्ली इकाई का अध्यक्ष और पूर्व सांसद कीर्ति आज़ाद को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया है.

हिंदुस्तान में प्रकाशित समाचार के अनुसार पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक़ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चोपड़ा और आज़ाद की नियुक्ति की. ग़ौरतलब है कि चोपड़ा पहले भी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)