अभिनंदन वर्तमान ने वायुसेना प्रमुख के साथ उड़ाया मिग-21

इमेज स्रोत, ANI
भारतीय वायुसेना के प्रमुख बी.एस. धनोआ ने सोमवार को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ लगभग 30 मिनट तक लड़ाकू विमान उड़ाया.
समाचार एजेंसी एनएनआई के मुताबिक़, एयर चीफ़ मार्शल धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन ने पठानकोट एयरबेस से सुबह साढ़े 11 बजे मिग 21 ट्रेनर लड़ाकू विमान पर उड़ान भरी.
रियाटरमेंट से पहले एयर चीफ़ मार्शल धनोआ की लड़ाकू विमान पर यह आख़िरी उड़ान थी.
धनोवा मिग 21 के पायलट हैं और वह 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान 17वीं स्क्वॉर्डन का नेतृत्व करते हुए लड़ाकू विमान उड़ा चुके हैं.
सामग्री् उपलब्ध नहीं है
सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.पोस्ट Facebook समाप्त
उड़ान भरने के बाद एयर चीफ़ मार्शल बी.एस. धनोआ ने कहा, "अभिनंदन के साथ उड़ान भरना ख़ुशी की बात रही क्योंकि अब वह वह विमान उड़ा सकते हैं. यही हर पायलट चाहता है. मुझे भी 1988 में इजेक्ट करना पड़ा था और मुझे उड़ान भरने के लिए सक्षम होने में नौ महीने लगे थे मगर उन्हें छह ही महीने लगे."

इमेज स्रोत, ANI
भारत और पाकिस्तान की वायुसेनाओं के बीच इस साल फ़रवरी में हुई डॉगफ़ाइट के दौरान मिग 21 विमान गिरने के कारण विंग कमांडर अभिनंदन को इजेक्ट करना पड़ा था.
इस कारण वह ज़ख़्मी हो गए थे और हाल ही में मेडिकल क्लियरेंस मिलने के बाद उन्होंने फिर से लड़ाकू विमान उड़ाना शुरू किया है.
विंग कमांडर अभिनंदन का नया लुक
इस बीच सोशल मीडिया पर विंग कमांडर अभिनंदन के नए लुक की भी चर्चा हो रही है.
इस साल फ़रवरी के बाद अभिनंदन की लंबी और घुमावदार मूंछों का क्रेज़ देखने को मिला था. मगर ताज़ा तस्वीरों में उनकी मूंछें छोटी नज़र आ रही हैं.

इमेज स्रोत, ANI
विंग कमांडर अभिनंदन इस साल फ़रवरी में चर्चा में आए थे. भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में हुए चरमपंथी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले करके चरमपंथियों के अड्डे तबाह करने का दावा किया था.
इसके बाद 27 फ़रवरी को पाकिस्तानी वायुसेना ने दावा किया था कि बदले की कार्रवाई करते हुए उसके विमानों ने भारत के छह सैन्य ठिकानों के पास खुले में बम गिराए.
इन्हीं विमानों का पीछा करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन मिग 21 बाइसन पर सवार करते हुए पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के हवाई क्षेत्र में चले गए थे जहां पाकिस्तानी एयरफ़ोर्स ने उनके विमान को मार गिराया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसके बाद अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था. बाद में पाकिस्तान ने उन्हें रिहा करते हुए भारत को सौंप दिया था.
मिग 21 से इमर्जेंसी में किए गए इजेक्शन के कारण आई चोटों से उबरने के बाद मेडिकल क्लीयरेंस मिलने के बाद उन्होंने 23 अगस्त को विमान उड़ाना शुरू किया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत का दावा है कि इससे पहले कि विंग कमांडर अभिनंदन का विमान पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों का निशाना बनाता, वह पहले ही एक पाकिस्तानी एफ़-16 विमान गिरा चुके थे.
भारत ने इसके लिए विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र से भी सम्मानित किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















