विंग कमांडर अभिनंदन की कहानी स्कूल के बच्चे पढ़ेंगे: प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Social Media
अमर उजाला अख़बार के मुताबिक़ राजस्थान में स्कूल के बच्चे जल्द ही भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी की कहानी पढ़ेंगे.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि स्कूल के पाठ्यक्रम में अभिनंदन की कहानी को जोड़ा जाएगा.
उनका कहना है कि सरकार अभिनंदन के सम्मान में ऐसा कर रही है. उन्होंने पाठ्यक्रम की समीक्षा के लिए दो समितियों का गठन भी किया है.
विंग कमांडर अभिनंदन 27 फ़रवरी को पाकिस्तान के भारतीय सीमा में हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई में मिग-21 बायसन उड़ाते हुए पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के इलाके में गिर गए थे. बाद में पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था और फिर एक मार्च को भारत को सौंप दिया था.
बालाकोट हमले के सबूत सेना ने सरकार को सौंपे
जनसत्ता अख़बार की ख़बर है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में बालाकोट में किए गए हमले और वहां हुए नुकसान के सबूत सरकार को सौंपे हैं.
वायुसेना ने हमले में तबाह हुए निशानों की उपग्रह तस्वीरों और इस्तेमाल किए गए बमों के विवरण के साथ सरकार को 12 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है.

इमेज स्रोत, Reuters
अख़बार लिखता है कि 26 फरवरी को हुए भारतीय वायुसेना के हमले में स्पाइस 2000 ग्लाइड बमों का इस्तेमाल किया गया था जो विशेष लक्ष्यों को निशाना बना कर उन्हें नष्ट करते हैं.
अख़बार के अनुसार सेना ने सरकार के साथ बालाकोट हमले से जुड़ी हाई रिज़ोल्यूशन सैटलाइट तस्वीरें भी साझा की हैं जिनमें दिखाया गया है कि 80 फीसदी हमले सटीक निशाने पर लगे थे.
अधिकारियों के अनुसार रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी या नहीं इस पर सरकार ही फ़ैसला लेगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान ने गिराई थीं दो मिसाइल
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार पाकिस्तान ने बालाकोट हवाई हमले के बाद भारत पर किए हमले में एफ-16 लड़ाकू विमान से दो मिसाइल गिराई थीं. ये एआईएम-120 एडवांस्ड मीडियम रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल थीं.
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि एक मिसाइल अपने लक्ष्य से चूक गई थी और एलओसी के पार भारत प्रशासित कश्मीर में गिर गई. सेना द्वारा इकट्ठा किए गए मलबे में इसका पता चला.
दूसरी मिसाइल के लिए माना जा रहा है कि वह उस मिग-21 बाइसन को लगी थी जिसे विंग कमांडर अभिनंदन उड़ा रहे थे. जिसके बाद अभिनंदन पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर वाले हिस्से में गिर गए थे.
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि जिन अमरीकी विशेषज्ञों को मलबा दिखाया गया था उन्होंने पुष्टि की थी कि इतना मलबा एक मिसाइल का ही हो सकता है जो अपने लक्ष्य से चूक गई हो.

इमेज स्रोत, AFP
इंदौर तीसरी बार सबसे स्वच्छ शहर
दैनिक भास्कर अखबार के अनुसार स्वच्छता के मामले में मध्यप्रदेश की राजधानी इंदौर को लगातार तीसरी बार स्वच्छ शहर का पहला पुरस्कार मिला है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विज्ञान भवन में आयोजित एक ख़ास समारोह में स्वच्छता पुरस्कार दिए.
राज्य की राजधानी भोपाल को देश की सबसे स्वच्छ राजधानी की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार और उज्जैन को 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहर की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दिया गया है. स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ का अम्बिकापुर दूसरे और कर्नाटक का मैसूर तीसरे स्थान पर है.
2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण की रिर्पोट बुधवार को जारी की गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















