विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछों का फैशन चल निकला

अभिनंदन

इमेज स्रोत, Getty Images

हाल ही में पाकिस्तान से रिहा होकर आए भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान भारत में एक खास शख्सियत बन गए हैं.

उनसे प्रेरित होकर कई तरह की कलाकृतियां बनाई गई हैं, कई विज्ञापनों में उनका ज़िक्र किया जा रहा है. और तो और उनकी मूंछें एक फैशन ट्रेंड बन गई हैं.

उनकी हैंडलबार मूंछें तो इतनी लोकप्रिय हो गई हैं कि लोग नाई के पास जाकर वैसी ही मूंछें बनावा रहे हैं.

पाकिस्तानी सेना ने उनके लड़ाकू विमान को गिराकर उन्हें कब्ज़े में ले लिया था. इस घटना के कुछ ही घंटों में वो नेशनल हीरो बन गए.

शुक्रवार को जब वो वापस भारत लौटे तो पूरे देश ने उनका शानदार स्वागत किया गया.

पायलट तबसे ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं, उनकी खास स्टाइल की मूंछों को लोग बहादुरी का प्रतीक मान रहे हैं.

डेयरी ब्रांड अमूल, जो अमूमन सोशल ट्रेंड्स पर अपने विज्ञापन बनाता है, उसने पायलट अभिनंदन की मूंछों पर एक ख़ास वीडियो बनाया है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

हैंडलबार मूंछें भारत के लिए कोई नया स्टाइल नहीं है. बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक, सैन्य कर्मी और कुख्यात तस्कर अक्सर इस तरह की मूछों में नज़र आते हैं.

लेकिन पिछले कुछ दिनों में हैंडलबार मूछों को लेकर सोच बदली है और अब ये साहस और देशभक्ति का एक प्रतीक बन गई हैं.

अभिनंदन की मूछें
इमेज कैप्शन, तेजस चौधरी ने अभिनंदन जैसी मूछें बनवाई

बैंग्लुरू के एक हेयर सलून ने सोमवार को उन लोगों को फ्री हेयरकट दी और मूंछें बनाई, जो पायलट अभिनंदन के जैसा दिखना चाहते थे.

बीबीसी हिंदी के इमरान कुरैशी से सलून के मालिक ननेश ठाकुर ने कहा, "अभिनंदन ने हमारे देश के लिए बहुत कुछ किया है. मुझे लगता है कि मुझे हर चेहरे को उसके जैसा बनाने की कोशिश करनी चाहिए."

लेकिन सिर्फ तीन लोगों ने ही अभिनंदन जैसी मूंछें बनवाईं.

उनमें से एक तेजस चौधरी ने कहा कि वो ये विंग कमांडर अभिनंदन के लिए कर रहा है. उसने कहा, "उन्होंने हमारे देश के लिए इतना कुछ किया, क्या मैं उनके लिए इतना भी नहीं कर सकता?"

अभिनंदन की मूछें
इमेज कैप्शन, सलून के मालिक ने कहा कि वो ये देश के लिए कर रहा हैं
अभिनंदन की मूछें

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान ने पायलट को शुक्रवार को भारत को सौंपा था

अभिनंदन स्टाइल मूछें बनवाने वाले एक एम्बुलेंस ड्राइवर नवीन कुमार ने कहा, "अभिनंदन असल हीरो हैं, इसलिए मैं उनके जैसी मूंछें बनवा रहा हूं."

कई और लोग भी अभिनंदन जैसी मूंछें बनवाना चाहते थे, क्योंकि ठाकुर ने कहा कि मेरी मूंछें इतनी लंबी नहीं है कि मैं हैंडलबार मूंछें बनवा सकूं.

जो लोग मूंछें नहीं बनवा पाए उन्होंने सेना के जवानों जैसा हेयरकट करवाया.

सोशल मीडिया पर देश के अलग-अलग इलाकों के लोगों ने अपनी मूंछों वाली फोटो पोस्ट की और कहा कि वो विंग कमांडर अभिनंदन से प्रेरित हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

अभिनंदन जैसी मूछें

इमेज स्रोत, @ULHASKSAGAR

ज़्यादातर भारतीयों ने पायलट अभिनंदन को 27 फरवरी को पहली बार देखा था, जब पाकिस्तान के संचार मंत्रालय ने उनका एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियों में अभिनंदन की आंखों पर पट्टी बंधी थी और उनके चेहरे पर लहू था. बाद में पाकिस्तान ने ये वीडियो हटा दिया था.

इसके बाद उनका एक और वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें वो चाय का कप हाथ में लिए हुए थे. इस वीडियो में उनकी आंखों पर पट्टी नहीं ती और उनका चेहरा भी साफ कर दिया गया था.

इसमें उन्होंने अपना नाम और मिलिट्री रैंक बताई और कहा कि वो दक्षिण भारत से हैं. उन्होंने इससे ज़्यादा कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया.

अभिनंदन

इमेज स्रोत, Getty Images

ये क्लिप वायरल हो गई और कई लोगों ने उनकी हिम्मत की तारीफ की. कुछ ही देर में #BringBackAbhinandan नाम से हैशटैग ट्रेंड करने लगा और ट्विटर पर उनकी सुरक्षित रिहाई की प्राथनाएं होने लगीं.

उन्हें जब शुक्रवार को भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया तब पंजाब के वाघा बॉर्डर पर तिरंगा लिए खड़े लोगों ने उत्साह से उनका स्वागत किया.

उनकी रिहाई पर दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में आतिशबाज़ी हुई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)