अभिनंदन के साथ पाकिस्तान में हुआ 'मानसिक उत्पीड़न'- पांच बड़ी ख़बरें

अभिनंदन

इमेज स्रोत, Reuters

विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान से लौटने के बाद हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के लिए भर्ती हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक अभिनंदन को भारतीय वायुसेना में भेजने से पहले उन्हें 'सामान्य' करने की कोशिश की जा रही है.

पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को 60 घंटे तक अपने क़ब्ज़े में रखा था. अभिनंदन के फाइटर प्लेन को नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान ने मार गिराया था और उन्हें गिरफ़्तार कर लिया था.

35 साल के अभिनंदन को शुक्रवार की रात सबसे पहले एयर फ़ोर्स सेंट्रल मेडिकल ले जाया गया था. यहां उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति की जांच हुई थी. इसके बाद उन्हें रिसर्च एंड रेफ़रल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.

यहीं पर अभिनंदन से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मुलाक़ात की. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक सरकार के दो सूत्रों के अनुसार अभिनंदन को पाकिस्तानी हिरासत में मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है. हालांकि यह शारीरिक प्रताड़ना की तरह नहीं था.

अभिनंदन की सेहत की जांच सीनियर डॉक्टरों की टीम कर रही है. एयर फ़ोर्स वो कब जॉइन करेंगे यह उनकी सेहत में सुधार पर निर्भर करता है. अधिकारियों का कहना है कि अभी सेहत को प्राथमिकता दी जा रही है.

मसूद अज़हर

इमेज स्रोत, Getty Images

मसूद अज़हर अस्पताल में भर्ती

ख़तरनाक आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अज़हर को गुर्दे की गंभीर बीमारी के कारण पाकिस्तान में रावलपिंडी के अस्पताल में भर्ती होने की ख़बर है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद क़ुरैशी ने कहा था कि मसूद अज़हर की तबीयत ठीक नहीं है. इसके बाद मसूद की सेहत से जुड़ी कई चीज़ें सामने आई हैं.

पाकिस्तान के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि मसूद के गुर्दे ने काम करना बंद कर दिया है, इसलिए उनकी नियमित तौर डायलिसिस हो रही है.

गुरुवार को क़ुरैशी ने कहा था, ''मुझे जहां तक पता है, उसके हिसाब से मसूद पाकिस्तान में हैं. वो बीमार हैं और घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं.''

नरेंद्र मोदी

'रफ़ाल होता तो नतीजा कुछ और होता'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि अगर भारत के पास रफ़ाल होता तो नतीजा कुछ और होता. पीएम मोदी ने भारत-पाकिस्तान में हाल के तनाव और भारतीय सेना की पाकिस्तान में कार्रवाई पर बोलते हुए ये बात कही.

मोदी ने कहा, ''रफ़ाल डील को पिछली सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल रखा था. अगर हमारे पास रफ़ाल होता तो आज नतीजे कुछ और होते. यह न्यू इंडिया है जहां सेना के सभी जवानों के ख़ून का बहुत महत्व है. इससे पहले सेना के जवान मरते थे लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती थी. हमने राष्ट्रहित में यह फ़ैसला लिया और कर दिखाया.''

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

ट्रंप ने भारत को दी चेतावनी

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने शनिवार को भारत पर 'ज़्यादा टैक्स' लगाने वाला देश होने का आरोप लगाया. ट्रंप ने भारत पर जवाब में अमरीका की तरफ़ से भी टैक्स लगाने की चेतावनी दी. ट्रंप का कहना है कि भारत अमरीका से जो सामान आयात करता है उस पर भारी टैक्स लगाता है.

अमरीकी राष्ट्रपति मैरीलैंड में चार दिवसीय कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ़्रेंस में कहा, ''भारत भारी टैक्स वाला देश है. जब हमलोग भारत में एक मोटरसाइकिल भेजते हैं तो वहां 100 फ़ीसदी टैक्स लगता है. दूसरी तरफ़ जब भारत अपनी मोटरसाइकिल अमरीका में बेचता है तो हम कोई टैक्स नहीं लगाते हैं. हम भी भारत पर जवाब वैसा ही टैक्स लगाना चाहते हैं. कम से कम कोई तो टैक्स लगे.''

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत से तनाव ख़त्म करने के लिए ईयू-ब्रिटेन के सांसदों से आग्रह

पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद क़ुरैशी ने शनिवार को घोषणा की कि पाकिस्तान ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन के सांसदों को पत्र लिख आग्रह करेगा कि वो भारत के साथ तनाव ख़त्म करने में अपनी भूमिका अदा करें.

क़ुरैशी ने यह घोषणा पंजाब के गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेंस में की.

क़ुरैशी ने कहा, ''पंजाब के गवर्नर और मैंने यह क़दम उठाया है. हम हाउस ऑफ़ कॉमन्स और ईयू के सभी देशों के सांसदों को पत्र लिख आग्रह करेंगे कि भारत के साथ तनाव ख़त्म करने में मदद करें.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)