#Abhinandan अभिनंदन की रिहाई पर क्या बोला पाकिस्तानी मीडिया

अभिनंदन

इमेज स्रोत, PTV

पाकिस्तान में बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई को जहां भारतीय मीडिया ने भारत की कूटनीतिक जीत कहा है वहीं पाकिस्तानी मीडिया इसे अपने देश की दरियादिली बता रहा है.

पाकिस्तानी मीडिया में रिहाई से पहले जारी किए गए अभिनंदन के वीडियो को भी प्रमुखता से जगह दी गई है.

प्रमुख अंग्रेज़ी अख़बार द डॉन ने लिखा है, "तनाव कम करने के प्रयास में पाकिस्तान ने बंदी बनाए गए भारतीय पायलट को घर वापस भेजा."

अख़बार ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी किए गए विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो का भी उल्लेख किया है.

इस वीडियो में अभिनंदन कथित तौर पर पाकिस्तानी सेना की तारीफ़ और भारतीय मीडिया की आलोचना करते नज़र आए थे.

वहीं एक संपादकीय में द डॉन ने लिखा है, "धीमे-धीमे और संवर्धित रूप से क्षेत्र भले ही तुलनात्मक सामान्यता की ओर बढ़ रहा हो, लेकिन मौजूदा संकट को ख़त्म करने के लिए अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाक़ी है."

अभिनंदन

इमेज स्रोत, Reuters

द डॉन ने लिखा, "अब देखना ये होगा कि भारतीय सरकार पायलट की रिहाई के बाद कैसी प्रतिक्रिया देती है."

जॉर्डन का मध्यस्थता का प्रस्ताव

द डॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में ये भी कहा है कि जॉर्डन के शाह ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए मध्यस्थता का प्रस्ताव भी दिया है.

द ट्रिब्यून अख़बार की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपने में देरी करने के आरोपों को खारिज किया.

अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारतीय अधिकारियों को रिहाई का वक़्त सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक का बताया गया था. अख़बार ने लिखा कि पायलट को अंतरराष्ट्रीय क़ानून के तहत सम्मान के साथ क़ैद में रखा गया था.

अभिनंदन

इमेज स्रोत, EPA

द नेशन ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा है कि अभिनंदन की रिहाई में देरी भारतीय अधिकारियों के कुछ दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करने में आनाकानी करने की वजह से हुई. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय अधिकारियों ने हस्ताक्षर करने से पहले उच्च अधिकारियों से वार्ता की और इसमें समय ख़र्च हुआ.

अख़बार के मुताबिक रिहाई से पहले पाकिस्तानी डॉक्टरों की एक टीम ने विंग कमांडर अभिनंदन का गहनता से चिकित्सीय परीक्षण भी किया.

द न्यूज़ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अभिनंदन का विमान जब मार गिराया गया तब वो हमला करने के लिए निशाना खोज रहे थे. अभिनंदन की रिहाई से ठीक पहले पाकिस्तानी सेना ने उनका एक और वीडियो जारी किया था.

इसी वीडियो में अभिनंदन ने कहा, "मैं निशाना खोज रहा था जब आपकी वायु सेना ने मेरे विमान को मार गिराया. मुझे विमान से इजेक्ट होना पड़ा. जब मैं पैराशूट से नीचे गिरा तो मेरे पास पिस्टल भी थी."

अभिनंदन

इमेज स्रोत, Reuters

उर्दू अख़बार औसाफ़ ने अपने पहले पन्ने पर विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर प्रकाशित करते हुए अपनी रिपोर्ट में लिखा, "भारतीय पायलट अभिनंदन को सख़्त सुरक्षा में वाघा बॉर्डर के रास्ते भारतीय अधिकारियों के हवाले किया गया." अख़बार ने अपनी रिपोर्ट में अभिनंदन के वीडियो का भी ज़िक्र किया है.

अख़बार ने लिखा, "प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अभिनंदन को शांति के पैग़ाम के तौर पर भारत के हवाले कर दिया. पाकिस्तान ने शांति को एक और मौक़ा दिया है. पाकिस्तान ने जो कहा वो कर दिया."

उर्दू अख़बार द जंग ने भी अपनी रिपोर्ट में अभिनंदन की रिहाई से पहले जारी किए गए वीडियो में दिए गए बयान को ही प्रमुखता से प्रकाशित किया.

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार रात वाघा-अटारी सीमा के रास्ते भारत लौटे.

पाकिस्तान के अधिकारियों ने रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर उन्हें भारतीय अधिकारियों को सौंपा.

वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वापसी पर 'खुशी' जाहिर की. विंग कमांडर की अगवानी के लिए पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि भारत पहुंचते ही उन्होंने कहा, 'अपने देश आकर बहुत अच्छा लग रहा है.'

इसके बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वायु सेना के विमान के ज़रिए रात क़रीब 12 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें सेना के अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)