#Abhinandan: 'वेलकम होम विंग कमांडर अभिनंदन, आपके साहस पर गर्व है'

इमेज स्रोत, PTV
भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भारत लौट आए हैं.
रात क़रीब सवा नौ बजे पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उन्हें भारतीय अधिकारियों को सौंपा.
अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने 27 फ़रवरी को अपने कब्ज़े में ले लिया था. इसके एक दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने उन्हें भारत के हवाले करने का ऐलान किया था.
हालांकि उनके भारत आने का इंतज़ार सुबह से ही हो रहा था. उन्हें वाघा बॉर्डर के रास्ते आना था लेकिन धीरे-धीरे सुबह से शाम हुई और फिर रात.

इमेज स्रोत, ISPR
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कागज़ी कार्रवाई की वजह से अभिनंदन की वतन वापसी में देर हुई. उनसे एक वीडियो भी रिकॉर्ड कराया गया. लेकिन देर होने के बावजूद लोग बॉर्डर पर उनके इंतज़ार में बैठे नज़र आए.
विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर देशभर से बधाइयां मिल रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर की बात करें तो शुरुआती चार ट्रेंड्स सिर्फ़ अभिनंदन के नाम से हैं.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनंदन की वापसी पर ट्वीट करते हुए उनका स्वागत किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "वेलकम होम विंग कमांडर अभिनंदन! आपके अदम्य साहस पर देश को गर्व है. हमारी सशस्त्र सेनाएं 130 करोड़ भारतीयों की प्रेरणा हैं. वंदे मातरम!"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अभिनंदन की वापसी पर ट्वीट किया,"वेलकम होम. पूरे देश को विंग कमांडर अभिनंदन पर गर्व है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अभिनंदन के आगमन पर उनका स्वागत किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, '' विंग कमांडर अभिनंदन आपकी गरिमा, शौर्य और वीरता ने हम सभी को गौरवान्वित किया. आपका स्वागत है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी विंग कमांडर की वापसी पर ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा की हीरो लौट आया है. विंग कमांडर आप हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अभिनंदन की वापसी पर उन्हें बधाई दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
आज का दिन इस मायने में भी ख़ास रहा कि वाघा-अटारी बॉर्डर पर नियमित तौर पर होने वाली बीटिंग-रीट्रीट नहीं हुई. हालांकि वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से तो बीटिंग रीट्रीट हुई लेकिन भारत ने आज इस नियमित कार्यक्रम को करने से साफ़ मना कर दिया.
रात क़रीब नौ बजे जब अभिनंदन ने देश में कदम रखा तो सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और पाकिस्तानी अधिकारियों से ज़रूरी काग़ज़ात लिए.
उनकी वापसी का जश्न चारों ओर है. राजनीतिक गलियारों के अलावा बॉलीवुड और खेल जगत ने भी ट्वीट करके अपनी खुशी ज़ाहिर की है.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हीरो (HERO) सिर्फ़ चार अक्षर नहीं हैं. ये इससे कहीं बढ़कर है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
बीसीसीआई ने बेहद ख़ास अंदाज़ में अभिनंदन का स्वागत किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
बॉक्सर मैरी कॉम ने ट्वीट किया है कि आज आंखें नम हैं. पर ये आंसू खुशी औऱ जीत के हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
सिनेमा जगत ने भी अभिनंदन का स्वागत किया है.
शाहरुख़ ख़ान ने ट्वीट किया है कि घर वापस लौटने से बड़ी खुशी कुछ हो ही नहीं सकती. क्योंकि ये एक वो जगह है जहां प्यार है, उम्मीद है और सपने हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
रणवीर सिंह ने लिखा है "आपकी वीरता सर आंखों पर".
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 11
अनिल कपूर ने ट्वीट किया है कि पूरा भारत एकजुट होकर अपने बहादुर जवान का स्वागत करता है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 12
इसके अलावा रवीना टंडन, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन समेत तमाम सितारों ने अभिनंदन को वतन वापसी पर बधाई दी है.
रात क़रीब 12 बजकर छह मिनट पर अभिनंदन दिल्ली पहुंचे. जिसके बाद गाड़ियों का एक बड़ा काफ़िला उन्हें लेकर पालम एयरपोर्ट से रवाना हो गया. मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़ उन्हें सबसे पहले स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा. जिसके बाद उन्हें उनके परिवार से मिलवाया जाएगा.
अभिनंदन कौन हैं?
अभिनंदन भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर हैं. उनके पिता भी एयरफ़ोर्स में ही थे और उनके भाई भी एयरफ़ोर्स में ही हैं. अभिनंदन 2004 में सेना में शामिल हुए थे.
अभिनंदन के पाकिस्तान के क़ब्ज़े में आने पर भारत के सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही थी.
उनके जो शुरुआती वीडियो पाकिस्तान से आए थे उनमें वो ज़ख़्मी दिख रहे थे और उनके चेहरे पर ख़ून फैला हुआ था.

इमेज स्रोत, ISPR
वहीं, एक वीडियो में अभिनंदन को कुछ लोग पीटते हुए दिख रहे थे. एक अन्य वीडियो में अभिनंदन की आंखों पर पट्टी थी और वो कह रहे थी, "मेरा नाम विंग कमांडर अभिनंदन है. मेरा सर्विस नंबर 27981 है. मैं एक फ्लाइंग पायलट हूं और मैं हिन्दू हूं."
इसके बाद पाकिस्तान की ओर से एक वीडिया जारी किया गया था जिसमें अभिनंदन कह रहे थे कि पाकिस्तानी सेना ने उनके साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है और वो पूरी तरह ठीक हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














