पाकिस्तान में रिहाई से पहले अभिनंदन का जोरदार डांस?: फ़ैक्ट चेक

यूट्यूब

इमेज स्रोत, SM Viral Post

    • Author, प्रशांत चाहल
    • पदनाम, फ़ैक्ट चेक टीम, दिल्ली

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान में डांस करने का वीडियो बता रहे हैं.

भारत और पाकिस्तान, दोनों जगह सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अभिनंदन ने रिहा होने से पहले पाकिस्तान के फ़ौजी अफ़सरों और वायु सेना के अधिकारियों के साथ जमकर डांस किया.

#WelcomeHomeAbhinandan और #PeaceGesture के साथ ये वीडियो तेलुगु समेत कई भारतीय भाषाओं में यू-ट्यूब और फ़ेसबुक पर वायरल हो गया है.

बीते कुछ घंटों में ही 45 सेकेंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हज़ारों बार शेयर किया जा चुका है और लाखों बार देखा जा चुका है.

गूगल

इमेज स्रोत, Google Search

लेकिन फ़ैक्ट चेक टीम ने अपनी पड़ताल में इस दावे को ग़लत पाया है.

सोशल मीडिया पर जो धुंधला वीडियो वायरल हो रहा है, गूगल रिवर्स सर्च में हमें उसी वीडियो का एक बड़ा वर्ज़न मिला.

यू-ट्यूब पर 23 फ़रवरी 2019 को अपलोड किए गए इस सवा 4 मिनट लंबे वीडियो में पाकिस्तानी फ़ौजियों को आप डांस करते हुए देख सकते हैं.

वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी वायु सेना के अफ़सर किसी उपलब्धि का जश्न मनाते हुए पाकिस्तानी लोक गीत 'चिट्टा चोला' पर डांस कर रहे थे.

Viral Video

इमेज स्रोत, Youtube

एक संभावना ये भी हो सकती है कि ये वीडियो थोड़ा और पुराना हो, लेकिन इसे यू-ट्यूब पर 23 फ़रवरी को पोस्ट किया गया था, जबकि पाकिस्तान में मिग-21 विमान गिरने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन की गिरफ़्तारी बुधवार, 27 फ़रवरी को हुई थी.

वायरल वीडियो की फ़्रेम बाई फ़्रेम जाँच करने से ये साफ़ हो जाता है कि वीडियो में जो जवान अभिनंदन की वर्दी से मिलती-जुलती हरी ड्रेस में नांच रहा है, उसके कंधे पर पाकिस्तानी लेबल लगा हुआ है.

Viral

इमेज स्रोत, SM Viral Post

लेकिन शुक्रवार को उनकी रिहाई के मौक़े पर ज़्यादा से ज़्यादा क्लिक बटोरने के लिए कई लोग इस पुराने वीडियो को 'अभिनंदन के डांस' का बताकर शेयर कर रहे हैं.

(ऐसी ख़बरें, वीडियो, तस्वीरें या दावे आपके पास भी आते हैं, जिनपर आपको शक़ है तो उनकी सत्यता जाँचने के लिए आप +91-9811520111 पर व्हाट्सऐप पर उन्हें BBC News को भेजें या यहाँ क्लिक करें.)

बीबीसी हिन्दी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)