विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान फिर उड़ाएंगे मिग 21: पांच बड़ी ख़बरें

विंग कमांडर अभिनंदन

इमेज स्रोत, Social media

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान एक बार फिर मिग 21 उड़ाने के लिए तैयार हैं.

एक मेडिकल बोर्ड ने फ़ाइटर कॉकपिट में उनकी वापसी का रास्ता साफ़ कर दिया है. सूत्रों के हवाले से आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईएएफ़ बेगलुरू के इंस्टीट्यूट ऑफ़ एयरोस्पेस मेडिसीन ने वर्धमान को दोबारा उड़ान भरने के लिए मंज़ूरी दे दी है.

इससे पहले उनकी मेडिकल जांच हुई और वो उसमें पास रहे. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दो सप्ताह में वो उड़ान भरना शुरू कर सकते हैं.

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बाइसन विमान 27 फ़रवरी 2019 को भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में क्रैश हो गया था.

इसके बाद अभिनंदन को पाकिस्तानी फ़ौज ने हिरासत में ले लिया था. लेकिन दो दिन बाद यानी 1 मार्च को उन्हें रिहा कर दिया था.

उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइलें

उत्तर कोरिया ने समुद्र में दो मिसाइलें एकसाथ दागीं. इससे कुछ घंटे पहले ही अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्हें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की तरफ से एक सुंदर पत्र मिला है.

उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग-उन

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग-उन

हाल के हफ्तों में उत्तर कोरिया की तरफ से दागी गई ये पांचवीं मिसाइल है. उत्तर कोरिया कुछ दिन पहले हुए अमरीका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास से नाराज़ है.

मनमोहन सिंह होंगे राज्यसभा उम्मीदवार

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

इमेज स्रोत, AFP

इसी के साथ उनका एक बार फिर राज्यसभा पहुंचना लगभग तय है. ऐसी अटकलें हैं कि 13 अगस्त को वो अपना नामांकन दाख़िल करेंगे. राजस्थान में बीजेपी के नेता मदन लाल सैनी के निधन की वजह से राजस्थान की इस एक राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है.

अगर मनमोहन सिंह चुनाव जीतते हैं तो वे 3 अप्रैल 2024 तक राज्यसभा के सदस्य रहेंगे. इससे पहले वो असम से राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं.

कौन होगा कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष

कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की शनिवार को होने वाली बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर विचार होगा. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और बैठक को लेकर चर्चा की.

सोनिया गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया और पार्टी नेताओं के बार-बार आग्रह करने के बाद भी उन्होंने इस्तीफ़ा वापस लेने के इनकार कर दिया. उसके बाद से ही पार्टी को नए अध्यक्ष की नियुक्ति का इंतज़ार है.

बाढ़ से बेक़ाबू हुए हालात

भारत के पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ की वजह से दिक्कतों का सिलसिला लगातार बना हुआ है. रिपोर्टों के मुताबिक इन तीन राज्यों में शुक्रवार को कम से कम 32 लोगों की मौत हुई है.

बाढ़

इमेज स्रोत, DEFENCE PRO BENGALURU

तीन दिन के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 79 तक पहुंच गई है. अकेले केरल में शुक्रवार को 20 लोगों की मौत हुई. वायनाड और मल्लापुरम ज़िलों में जमीन धंसने से क़रीब 40 लोग दब गए.

बाढ़ की वजह से कोच्चि एयरपोर्ट को रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने केरल के सात ज़िलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. एनडीआरएफ़ और सेना की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)