इमरान ख़ान बोले: जंग हुई तो भारत-पाक से आगे जाएगी- पाँच बड़ी ख़बरें

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने रविवार को कहा कि आतंकवाद का धर्म से कोई रिश्ता नहीं होता है और इस्लाम शांति का धर्म है.

56वें कन्वेंशन ऑफ इस्लामिक सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमरीका (आईएसएनए) को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि इस्लाम हमें शांति सिखाता है और किसी एक व्यक्ति के जुर्म के लिए पूरे समुदाय को बदनाम नहीं किया जा सकता.

इमरान ख़ान ने कहा, ''आतंकवाद को धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. आख़िर मुसलमानों को संदिग्ध के तौर पर क्यों देखा जाता है? यूरोप में भी मुसलमानों के धार्मिक स्थलों पर हमले होते हैं. अमरीका में 9/11 से पहले तमिल टाइगर आत्मघाती हमले करते थे. आतंकवाद किसी भी मजहब से जुड़ा नहीं होता है. भारत तो कश्मीरियों के संघर्ष को भी आतंकवाद से जोड़ता है.''

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इस संबोधन में इमरान ख़ान ने कश्मीर को लेकर भारत से तनाव के बारे में भी बोला. पीएम ख़ान ने परमाणु युद्ध की आशंका और उसके नतीजों की भयावहता का भी ज़िक्र किया.

इमरान ख़ान ने कहा, ''अगर दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच जंग हुई तो यह छोटा युद्ध नहीं होगा. मैंने मुस्लिम देश के शासकों से बात की है. मैं जानता हूं कि भारत में कुछ लोग अब भी नेहरू और गांधी की विचारधारा में भरोसा करते हैं लेकिन मोदी के पीएम बनने के बाद से हालात बदले हैं. मुझे उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय कश्मीर को लेकर अपनी भूमिका अदा करेगा.''

रवीश कुमार

इमेज स्रोत, GRAB

एनआरसीः 'सूची से बाहर लोग राष्ट्र विहीन नहीं'

एन्आरसी की अंतिम सूची आने का बाद विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जो लोग राष्ट्र नागरिक पंजी से बाहर हैं वे लोग राष्ट्र से विहीन नहीं हैं.

मंत्रालय ने कहा कि एनआरसी से बाहर एक भी व्यक्ति के अधिकारों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "जिन लोगों के नाम सूची में नहीं है उन्हें हिरासत में नहीं लिया जाएगा और क़ानून के तहत उपलब्ध सभी विकल्पों पर विचार होने तक उनके पास पहले की तरह सभी अधिकार होंगे."

बोरिस जॉनसन

इमेज स्रोत, AFP

ब्रिटेनः सत्ताधारी कंज़र्वेटिव पार्टी ने अपने सांसदो को दी चेतावनी

ब्रिटेन की सत्ताधारी कंज़र्वेटिव पार्टी ने अपने सांसदों से कह दिया है कि अगर वो बिना समझौते के ब्रेग्ज़िट के खिलाफ वोट करेंगे तो उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया जाएगा.

सांसदों का एक समूह बिना समझौते के ब्रेग्ज़िट को रोकने के लिए इस हफ्ते एक विधेयक लाने की योजना बना रहा है.

ये योजना तभी सफल हो सकती है, जब कुछ कंज़र्वेटिव सांसद अपनी ही सरकार के खिलाफ वोट करें. समूह के एक करीबी सूत्र ने कहा है कि धमकियों की वजह से वो अपने सिद्धांतों को नहीं छोड़ेंगे.

मोहन भागवत

इमेज स्रोत, Getty Images

मोहन भागवत ने मौलाना अरशद मदनी से की मुलाकात

राष्ट्र स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष मोहन भागवत और मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने नई दिल्ली में मुलाकात की.

आरएसएस के सूत्रों के मुताबिक मुलाकात झंडेवाला संघ कार्यालय केशव कुंज में हुई. ये मुलाकात लगभग डेढ़ घंटे तक चली.

मौलाना अरशद ने कहा, "हम दोनों भाईचारे का ये संदेश देने के लिए सार्वजनिक रूप से भी सामने आ सकते थे लेकिन इसको लेकर अभी हमने कोई योजना नहीं बनाई है. तो मैं इस बारे में ज़्यादा नहीं कह सकता. बाकी देखते हैं कि आगे चीज़े कैसे होती हैं"

आरएसएस के एक सूत्र ने इस मुलाकात के बारे में कहा, "हम नियमित रूप से इस तरह की चर्चाएं करते रहेगें और आरएसएस अलग-अलग धर्मों के नेताओं से मुलाकात करता रहेगा. ये मुलाकात हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए ज़रूरी थी. दोनों पक्ष मुलाकात में हुई बातों से संतुष्ट हैं और भविष्य में भी मुलाकात करनें के लिए सहमत हैं."

सुशील मोदी

इमेज स्रोत, TWITTER/SushilModi

साव-भादो में हर साल होती है आर्थिक मंदी: सुशील मोदी

बिहार के वित्त मंत्री सुशील मोदी ने रविवार को देश की अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि हर साल सावन-भादो के महीने में मंदी रहती हैं.

उन्होंने कहा, "वैसे तो हर साल सावन-भादो के महीने में अर्थव्यवस्था में मंदी होती है लेकिन इस साल मंदी का शोर मचाकर राजनीतिक पार्टियां अपनी हार की खीझ उतारने के लिए ज़्यादा शोर मचा रही हैं."

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में मंदी का ख़ास असर नहीं है इसलिए वाहनों की बिक्री नहीं घटी.

ये भी पढ़ें-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)