INDvsNZ मैनचेस्टर में आज भी बारिश हुई तो क्या होगा?: वर्ल्ड कप 2019

मैच सस्पेंड

इमेज स्रोत, PA Media

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफ़ाइनल मंगलवार को बारिश की वजह से सस्पेंड कर दिया गया. अब मैच का फ़ैसला 'रिजर्व डे' यानी बुधवार को होगा.

यदि बुधवार को बारिश नहीं हुई तो भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से यह मुक़ाबला शुरू होगा.

नियम के मुताबिक यह मैच वहीं से शुरू होगा जहां तक यह मंगलवार को खेला गया है. यानी न्यूज़ीलैंड पहले अपनी पारी पूरी करेगा फिर भारत बल्लेबाज़ी के लिए उतरेगा.

बारिश से पहले न्यूज़ीलैंड ने 46.1 ओवरों की बल्लेबाज़ी में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए हैं.

वर्ल्ड कप 2019, भारत-न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल

इमेज स्रोत, Getty Images

डकवर्थ लुईस से फ़ैसला

अगर बुधवार को भी बारिश की वजह से अगर ओवर घटाए गए और न्यूज़ीलैंड आगे बल्लेबाज़ी नहीं कर पाया तो डकवर्थ लुईस के नियमों के आधार पर भारत का लक्ष्य निर्धारित होगा.

तो डकवर्थ लुईस के नियमों के आधार पर भारत को 20 ओवर मिले तो उसे जीत के लिए 148 रन बनाने होंगे.

25 ओवर्स में यह टारगेट 172 रन, तो 30 ओवर्स में 192, 35 ओवर्स में 209 और 40 ओवर्स में 223 रन होगा.

वहीं 46 ओवरों में भारत को जीत के लिए 237 रन बनाने होंगे.

World Cup 2019

इमेज स्रोत, Getty Images

रिज़र्व डे में फ़ैसला

आईसीसी ने दोनों सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के लिए रिज़र्व डे रखा है.

World Cup 2019

इमेज स्रोत, Getty Images

आईसीसी के नियमों के मुताबिक पहले दिन जहां तक मैच खेला जा चुका है, रिजर्व डे में वहीं से शुरू होगा न कि फिर से खेला जायेगा.

यदि रिज़र्व दिन भी मैच का फ़ैसला नहीं हो सका या बारिश की वजह से खेला ही नहीं जा सका तो फ़ाइनल में वही टीम जायेगी जिसके लीग मैचों में अधिक अंक थे.

इस स्थिति में भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि लीग दौर में वह टॉप पर रहा था जबकि न्यूज़ीलैंड चौथे स्थान पर. यानी रिजर्व डे में फ़ैसला नहीं हुआ तो भारत फ़ाइनल में पहुंच जायेगा.

World Cup 2019

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़ाइनल में बारिश हुई तो?

यहां यह सोचना लाजमी है कि यदि यही बारिश की यही स्थिति फ़ाइनल में हुई तो क्या होगा क्योंकि वहां से अगले चरण में किसी टीम को नहीं जाना है?

हम आपको बता देना चाहते हैं कि फ़ाइनल मुक़ाबले का बारिश की वजह से 'रिजर्व डे' में भी फ़ैसला नहीं हुआ तो दोनों टीमों वर्ल्ड कप की विजेता होंगी, जो अब तक खेले गये 11 टूर्नामेंट में कभी नहीं हुआ है.

World Cup 2019

इमेज स्रोत, Getty Images

अगर मैच टाई हुआ तो क्या होगा?

क्रिकेट के इतिहास में अब तक 37 ऐसे मुक़ाबले हुए हैं जो टाई रहे हैं. टाई का मतलब यह है कि दोनों टीमों ने एक समान स्कोर बनाए.

अब चूंकि यह नॉकआउट चरण है तो यहां से एक टीम को आगे जाना ही होगा. लिहाजा आईसीसी ने इसके लिए फ़ैसला सुपर ओवर से करने का नियम बनाया है.

इसका प्रयोग सीमित ओवरों के क्रिकेट में मैच टाई होने की स्थिति में विजेता का फ़ैसला करने के लिए किया जाता है. पहली बार सुपर ओवर का इस्तेमाल 2008 में किया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)