राज्यसभा में भी बहुमत के क़रीब पहुंचा NDA: पांच बड़ी ख़बरें

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

चार टीडीपी (तेलुगू देसम पार्टी) एक आईएनएलडी (इंडियन नेशनल लोकदल) के राज्यसभा सांसदों के बीजेपी में शामिल होने और गठबंधन के चार नए सांसदों के कारण एनडीए पाँच जुलाई से राज्यसभा में बहुमत के क़रीब पहुंच जाएगा.

राज्यसभा की इस तस्वीर से मोदी सरकार अपने पहले कार्यकाल की तुलना में संसद के दोनों सदनों और मज़बूत हो जाएगी. ज़ाहिर है इससे मोदी सरकार को विधेयकों को पास कराने में विपक्ष की ओर बार बार नहीं देखना पड़ेगा.

राज्यसभा में अभी 10 सीटें ख़ाली हैं और इस आधार पर इस ऊपरी सदन में सदस्यों की संख्या 235 है. फ़िलहाल 235 सदस्यों वाली राज्यसभा में रविवार से एनडीए के 111 सांसद हो गए और पाँच जुलाई को यह आँकड़ा 115 पहुँच जाएगा. फ़िलहाल 241 सदस्यों वाली राज्यसभा में 115 का आँकड़ा आधे से सिर्फ़ छह कम होगा.

राज्यसभा में कुल 245 सांसद होते हैं. ऐसे में इस हिसाब एनडीए को 123 की संख्या तक पहुंचने के लिए आठ और सांसद चाहिए. हालांकि राज्यसभा में विधेयक पास करने में मोदी सरकार को दिक़्क़त नहीं होगी क्योंकि उसे टीआरएस, बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों का समर्थन मिल सकता है.

सिलिंडर

इमेज स्रोत, Getty Images

रसोई गैस सिलिंडर 100 रुपए हुआ सस्ता

सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत 100.50 रुपए कम कर दी गई है.

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने रविवार को एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में कमी आने और डॉलर-रुपया विनिमय दर में बदलाव के चलते रसोई गैस के सिलेंडर के दामों में कमी की गई है.

कीमतों में कटौती के बाद अब दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर 494.35 रुपए में और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर 637 रुपए में मिलेगा.

पहले दोनों की कीमत 100 रुपए अधिक थी. नया दर सोमवार यानी एक जुलाई से लागू हो जाएगा.

सोमदत्त

इमेज स्रोत, Facebook/Somdutt

मारपीट मामलाः आप विधायक दोषी करार

आम आदमी पार्टी के विधायक सोम दत्त को दिल्ली की एक विशेष अदालत ने साल 2015 में चुनाव प्रचार के दौरान एक व्यक्ति से मारपीट करने के मामले में दोषी करार दिया है.

कोर्ट चार जुलाई को सजा सुनाएगा. मामले में अधिकतम सात साल की सजा हो सकती है.

मामला 10 जनवरी 2015 का है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस दिन शाम करीब आठ बजे सोम दत्त अपने 50 समर्थकों के साथ प्रचार के लिए निकले थे, जहां शिकायतकर्ता मौजूद था.

अभियुक्त और उसे समर्थकों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं.

मामले में गुलाबी बाग पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था.

योगी

इमेज स्रोत, FACEBOOK/ADITYANATH

योगी का दौरा, पत्रकारों को अस्पताल वॉर्ड में बंद करने के आरोप

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद अस्पातल में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले पत्रकारों को वॉर्ड में बंद करने पर रविवार को हंगामा खड़ा हो गया.

पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि सीएम से बातचीत करने से रोकने के लिए डीएम राकेश कुमार सिंह ने दरवाजा बंद किया था.

हालांकि डीएम ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से पत्रकारों को बगल वाले वॉर्ड में जाने की बात कही गई थी.

नदी में डूबने वाले आप्रवासी बाप-बेटी का शव सल्वाडोर पहुंचा

इमेज स्रोत, EPA

नदी में डूबने वाले आप्रवासी बाप-बेटी का शव सल्वाडोर पहुंचा

मैक्सिको से अमरीका जाने के लिए रिओ ग्रांड नदी पार करते हुए डूबने वाले पिता और बच्ची का मृत शरीर एल सल्वाडोर पहुंच गया है.

उन्हें सोमवार को दफ़नाया जाएगा. कुछ दिनों पहले 25 साल के ऑस्कर मार्टीनेस और उनकी दो साल की बेटी की एक मार्मिक तस्वीर सामने आई थी जिसमें दोनों के मृत शरीर पेट के बल नदी में डूबे हुए मिले थे.

ऑस्कर मार्टीनेस अल सल्वाडोर छोड़कर मैक्सिको के रास्ते अमरीका जाने की कोशिश कर रहे थे.

इस तस्वीर पर लोगों ने हैरानी और नाराज़गी जाहिर की थी जिसके बाद अवैध अप्रवासन के मुद्दे और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की सख्त नीतियों पर बहस शुरू हो गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)