अमरीका-ईरान तनाव का भारत पर भी असरः आज की पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
ईरान और अमरीका के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए नागर विमानन निदेशालय यानी डीजीसीए ने कहा है कि भारतीय विमानन कंपनियां ईरानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से बचने के लिए अपनी उड़ानों का मार्ग बदलेंगी.
डीजीसीए ने कहा है कि भारतीय विमान कंपनियां तनाव वाले वायुक्षेत्र से बचेंगी और उड़ान मार्ग को पुनर्निर्धारित करने का फ़ैसला किया है.
अमरीका और ईरान के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव बढ़ गया है. दोनों देश एक-दूसरे के ख़िलाफ़ तीखी बयानबाज़ी कर रहे हैं.
- यह भी पढ़ें | एक दिन अफ़ग़ानिस्तान वनडे में भारत को हराएगा भी

इमेज स्रोत, AFP
हुर्रियत बात करने को तैयारः सत्यपाल मलिक
जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने दूरदर्शन के एक आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अलगाववादी हुर्रियत नेता बातचीत के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा, "चीज़ें अब पहले से बेहतर हैं. हुर्रियत को ही लीजिए, रामविलास पासवान उनके दरवाज़े पर खड़े थे लेकिन उन्होंने दरवाज़े नहीं खोले. लेकिन अब वे बातचीत के लिए तैयार हैं.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे.
जम्मू के एक दैनिक अखबार में शुक्रवार को छपे हुर्रियत कांफ्रेस के नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ के इंटरव्यू में भी ऐसी ही बात प्रकाशित की गई है.
उमर फ़ारूक़ ने इंटरव्यू में कहा, "हम कश्मीर के मसले पर राजनीतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे और अगर केंद्र भी ईमानदारी दिखाता है तो हम भी ठीक से प्रतिक्रिया देंगे."
- यह भी पढ़ें | शमी का आख़िरी छह गेंदों में कमाल, ऐसे बनाई हैट्रिक

इमेज स्रोत, Twitter
संजय भंडारी के ठिकानों पर छापे मारे
सीबीआई ने साल 2019-10 में बुनियादी ट्रेनर विमानों की खरीद में अनियमितता के आरोप में विवादास्पद हथियार डीलर संजय भंडारी पर केस दर्ज किया है.
सीबीआई के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि उनके घर और कई ठिकानों पर छापे मारे गए. दर्ज एफआईआर के मुताबिक करीब 29 हजार करोड़ के रक्षा सौदे की प्रक्रिया में 357 करोड़ रुपए के रिश्वत दिए गए हैं.
संजय भंडारी के अलावा मंत्रालय के अधिकारियों और स्विटजरलैंड की विमान निर्माता कंपनी पिलैटस एयरक्राफ्ट के ख़िलाफ़ भी केस दर्ज किया गया है.
- यह भी पढ़ें | क्या है फ़लस्तीन के लिए अमरीका की ख़ास योजना?

इमेज स्रोत, Facebook/Rajnish Kumar
अस्पताल के पीछे मिले मानव कंकाल
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में कृष्णा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पीछे मानव कंकाल के अवशेष मिले हैं.
इसी अस्पताल में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) से अभी तक 108 बच्चों की मौत हो चुकी है.
हॉस्पिटल प्रशासन ने इस मामले में जांच कराने की बात कही है.
मानव शरीर के अवशेष मिलने के बाद अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एसके शाही ने कहा, "पोस्टमॉर्टम विभाग प्राचार्य के अधीन आता है, लेकिन इसमें मानवीय संवेदनाओं को ध्यान रखना चाहिए. मैं प्रिंसिपल से बात करूंगा और उन्हें इस मामले की जांच के लिए जांच कमेटी बनाने के लिए कहूंगा."
- यह भी पढ़ें | 'मोदी के गुरु' संभाजी के नासा विज्ञानी होने का सच

इमेज स्रोत, AFP
डोनल्ड ट्रंप ने मुझे लिखी चिट्ठीः किम जोंग उन
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन का कहना है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उन्हें एक व्यक्तिगत चिट्ठी लिखी है.
राष्ट्रीय मीडिया के अनुसार किम ने कहा है कि यह वाकई बहुत दिलचस्प है और वो अमरीकी राष्ट्रपति के असाधारण साहस को सलाम करते हैं.
हालांकि ये चिट्ठी उन्हें कब मिली और कैसे मिली यह अभी तक पता नहीं चला है. इससे पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया नेता द्वारा उन्हें ख़त भेजे जाने की बात की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














