बालाकोट एयर स्ट्राइक का नाम 'ऑपरेशन बंदर' था: प्रेस रिव्यू

पाकिस्तान के बालाकोट में भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन बंदर' रखा गया था.
एयरफोर्स ने ऑपरेशन की गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए इसका कोडनेम 'ऑपरेशन बंदर' रखा था.
दैनिक हिंदुस्तान में छपी ख़बर के मुताबिक़, यह नाम रामायण से प्रेरित था.
जयश्रीराम के नारे लगवाए, मारपीट भी की
असम के बारपेटा में अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों के साथ मारपीट की ख़बर है. नवभारत टाइम्स की एक ख़बर में दावा किया गया है कि कुछ लोगों से ज़बरदस्ती जय श्रीराम के नारे लगवाए गए और उनसे पाकिस्तान मुर्दाबाद नारा लगाने को कहा गया. इस संबंध में एक दक्षिणपंथी संस्थान के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की गई है.
ख़बर के मुताबिक अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोग ऑटो में सफ़र कर रहे थे. तभी कुछ लोगों ने ऑटो रुकवाया और इन लोगों के साथ मारपीट की और उनसे ज़बरन नारे लगवाए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन करने का आख़िरी दिन
नवभारत टाइम्स के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्सेज़ के लिए ऑनलाइन फ़ॉर्म भरने की आख़िरी तारीख़ शनिवार यानी 22 जून है. रात 11 बजकर 59 मिनट तक फ़ॉर्म भरे जा सकेंगे.
स्नातक के साथ ही पोस्ट-ग्रेजुएशन, एम फ़िल और पीएचडी के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ 22 जून ही है. अभी तक स्नातक के लिए ढाई लाख से ज़्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. यहां 70 से ज़्यादा स्नातक कोर्स हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
'मेट्रो में मुफ़्त सेवा चुनावी नौटंकी'
दिल्ली मेट्रो के पूर्व प्रमुख ई श्रीधरन ने आम आदमी पार्टी की सरकार के मेट्रो में महिलाओं को मुफ़्त सेवा देने के प्रस्ताव को चुनावी हथकंडा बताया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आप सरकार ने कहा है कि पूर्व मेट्रो प्रमुख बीजेपी की ज़ुबान बोल रहे हैं.
हालांकि ये मामला कोई नया नहीं है. बीते हफ़्ते ई श्रीधरन ने इस प्रस्ताव के संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था. इंडियन एक्सप्रेस ने इस ख़बर को प्रकाशित किया है.

इमेज स्रोत, AFP
चुनाव बाद पहली बार मिले मोदी-केजरीवाल
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2019 के बाद यह पहला मौका था जब दिल्ली के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाक़ात हुई.
इस मुलाक़ात के संदर्भ में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना पर वृहद स्तर पर चर्चा हुई और इस दौरान पीएम को दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना के बारे में भी बताया जिसकी पहुंच बड़े स्तर पर है.
पीएम ने जानना चाहा कि क्या आयुष्मान भारत योजना को भी हमारी योजना में एकीकृत किया जा सकता है.
इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच दिल्ली के विकास को लेकर तमाम दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














