पाकिस्तान पर आरोप : भारतीय दूतावास की पार्टी में मेहमानों को आने से रोका

इमेज स्रोत, Shahbaz
भारत ने इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास की ओर से आयोजित इफ़्तार पार्टी में आए मेहमानों की सुरक्षा जांच के नाम पर उत्पीड़न करने के आरोप पाकिस्तान पर लगाए हैं.
भारतीय राजदूत अजय बिसारिया ने सरीना होटल में इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया था.
भारतीय दूतावास की ओर जारी बयान में कहा गया है कि मेहमानों को सुरक्षा एजेंसियों के हाथों अभूतपूर्व सुरक्षा जांच और धमकियों का सामना करना पड़ा है.
बयान में कहा गया है कि मेहमानों को इफ़्तार में न आने से रोकने के लिए धमकियां तक दी गईं.
बयान में कहा गया, "जो मेहमान पहुंचे उनमें कुछ तो लाहौर और कराची तक से आए थे, उन्हें पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने इफ़्तार में शामिल होने से रोकना का प्रयास किया. सुरक्षा एजेंसियों ने एक तरह से आयोजन स्थल को अपने घेरे में ले लिया था."

इमेज स्रोत, Indian Embassy
भारत की ओर से जारी बयान में आरोप लगाया गया है कि इस्लामाबाद में रह रहे राजनयिक समुदाय से जुड़े लोगों को भी प्रताड़ित किया गया.
पाकिस्तान ने अभी इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
भारत के बयान में कहा गया है कि क़रीब तीन सौ मेहमानों को इफ़्तार में शामिल नहीं होने दिया गया.

इमेज स्रोत, Shahbaz
भारत का कहना है कि मेहमानों का उत्पीड़न रोकने का प्रयास कर रहे भारतीय दूतावास के अधिकारियों के साथ भी बदतमीज़ी की गई और कई के मोबाइल फ़ोन भी छीन लिए गए.
भारत ने शनिवार के घटनाक्रम को शर्मनाक बताते हुए पाकिस्तान सरकार से इन आरोपों की जांच करने के लिए कहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
पाकिस्तानी पत्रकार महरीन ज़हरा मलिक ने एक ट्वीट में लिखा, "सरीना होटल में अभूतपूर्व उत्पीड़न. भारतीय दूतावास का इफ़्तार हो रहा है और पुलिस और एंटी टेरररिज़्म फ़ोर्स होटल में जा रहे सभी लोगों से बुरा बर्ताव कर रहे हैं."
दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास ने भी 28 मई को इफ़्तार का आयोजन किया था. इस इफ़्तार में भारत के सियासी और सामाजिक जगत के चर्चित लोगों ने हिस्सा लिया था. पाकिस्तानी छात्र भी इसमें शामिल हुए थे.
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक भारतीय अधिकारियों ने भी मेहमानों को रोकने की कोशिश की थी. हालांकि इस बारे में पाकिस्तान की ओर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया था.
भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर अपने अपने राजनयिकों के उत्पीड़न के आरोप लगाते रहे हैं. हालांकि नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान ख़ान ने उन्हें फ़ोन पर बधाई दी लेकिन दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्ते सहज नहीं हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












