क्या BJP नेता ने तोड़ी आंबेडकर की मूर्ति: फ़ैक्ट चेक

इमेज स्रोत, FB Viral Post
- Author, फ़ैक्ट चेक टीम
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख़्स कथित तौर पर डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ता हुआ दिख रहा है.
वीडियो शेयर करने के साथ ये लिखा जा रहा है, "बीजेपी नेता और विधायक करणी सिंह बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ रहे हैं. मोदी जी अब क्या कहेंगे? इस वीडियो को इतना वायरल करो ताकि पूरा भारत इसे देख सके."
'रत्नाकर सेना' नाम के एक फ़ेसबुक एकाउंट ने ये वीडियो शेयर किया है.
इस पोस्ट में लिखा गया है, "विनाश काले विपरीत बुद्धि. बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा गिराते बीजेपी नेता बीजेपी विधायक करणी सिंह की इस हरकत पर क्या कहेंगे मोदी जी इस वीडियो को इतना वायरल करो कि यह वीडियो पूरा भारत देख सके...."

इमेज स्रोत, SM Viral Post
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हज़ारों बार देखा और शेयर किया है और इसे व्हॉट्सऐप ग्रुपों में भी शेयर किया जा रहा है.

चालीस सेकेंड के इस वीडियो में एक क्रेन को एक प्रतिमा हटाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में कुछ शोर शराबा कर रहे हैं और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं.
सामग्री् उपलब्ध नहीं है
सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.पोस्ट Facebook समाप्त
बीबीसी की फ़ैक्ट चेक ने अपनी पड़ताल में ये पाया कि यह वीडियो बिना किसी संदर्भ के झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

हकीकत
रिवर्स इमेज तकनीक के ज़रिए सर्च करने पर हमने पाया कि 6 मई, 2018 को बीबीसी ने इसी वीडियो पर पहले भी एक स्टोरी की थी.
बीबीसी की रिपोर्ट में ये स्पष्ट किया गया है कि ये वीडियो त्रिपुरा के बेलोनिया नाम की जगह का है जहां ये घटना साल 2018 के मई महीने में हुई थी.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक़ हटाई गई मूर्ति रूसी क्रांतिकारी नेता लेनिन की थी न कि भीम राव आंबेडकर की.
त्रिपुरा के बेलोनिया में ये मूर्ति उस वक़्त हटाई गई थी जब त्रिपुरा में 25 साल पुरानी माणिक सरकार की वामपंथी सरकार को चुनावों में हराकर बीजेपी सत्ता में आई थी.
मीडिया रिपोर्टों में बीजेपी के एक स्थानीय नेता राजू नाथ के हवाले से ये कहा गया था कि प्रतिमा लोगों की नाराज़गी की वजह से गिराई गई थी क्योंकि लोग लेनिन की प्रतिमा को लेकर नाखुश थे.
बीबीसी फ़ैक्ट चेक टीम ने आगे ये पाया कि वीडियो में जिस शख़्स को बीजेपी विधायक करणी सिंह बताया जा रहा है, वो भी एक कोरी कल्पना है.
जब हमने त्रिपुरा विधानसभा के सदस्यों की सूची खंगाली तो उस लिस्ट में इस नाम का कोई विधायक नहीं था.

(इस लिंक पर क्लिक करके भी आप हमसे जुड़ सकते हैं)
- पढ़ें फ़ैक्ट चेक की सभी कहानियाँ एक साथ - फ़ैक्ट चेक- जानें फ़र्ज़ी ख़बरों और दावों का सच
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















