आतिशी से जुड़ा आपत्तिजनक पर्चा बांटने के लिए मिले पैसेः प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, ATISHI/TWITTER
आम आदमी पार्टी ने भाजपा और पूर्वी दिल्ली से उनके प्रत्याशी गौतम गंभीर पर आरोप लगाए थे. आरोप था कि आप प्रत्याशी आतिशी मार्लेना के संबंध में आपत्तिजनक बातों से भरा पर्चा बांटा जा रहा है.
इसके बाद दोनों ने ही पार्टियों ने एक-दूसरे पर कई आरोप प्रत्यारोप लगाए.
अब इंडियन एक्सप्रेस ने एक ख़बर प्रकाशित की है जिसके अनुसार एक अख़बार विक्रेता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि आतिशी के संबंध में आपत्तिजनक बातों वाले 300 पर्चे अख़बारों के भीतर रखने के लिए उन्हें पैसे दिए गए थे. ये अख़बार योजना विहार और सरिता विहार इलाकों में भेजे गए थे.
इस अख़़बार विक्रेता ने अपना नाम छिपाने की शर्त पर बताया है, ''मुझे गुरुवार की सुबह 300 पर्चे मिले थे जिन्हें मैंने अखबारों के भीतर रखना था. मेरे साथियों ने ये अख़बार योजना विहार के ए और सी ब्लॉक और सरिता विहार के कुछ घरों में बांटे.''
उस शख़्स ने यह भी बताया कि लगभग 100 पर्चों के 15 रुपए के हिसाब से उसे पैसे दिए गए. इसके साथ ही योजना विहार और आईपी एक्सटेंशन में कम से कम दो घरों से अखबार के भीतर इस तरह के पर्चे मिलने की पुष्टि हुई है.
यौन उत्पीड़न की जाँच के लिए अलग समिति की मांग
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए शीर्ष अदालत के तीन सेवानिवृत्त जजों की समिति गठित करने के लिए पत्र लिखा था.
जनसत्ता में प्रकाशित इस समाचार में बताया गया है कि अटॉर्नी जनरल ने यह पत्र आंतरिक समिति के गठन होने से पहले लिखा था.
केके वेणुगोपाल ने साथ ही साफ किया कि उन्होंने यह चिट्ठी एक वरिष्ठ सदस्य होने के नाते लिखी और इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं था.

इमेज स्रोत, Getty Images
इससे पहले, मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थीं कि वेणुगोपाल का इस मुद्दे पर सरकार के साथ कथित तौर पर मतभेद था. वेणुगोपाल ने इन तमाम बातों को बेबुनियाद बताया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















