चुनाव खर्च में जुड़ेंगे सोशल मीडिया पर चुनावी विज्ञापन: पांच बड़ी ख़बरें

मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

केंद्रीय चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर जारी होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों को चुनावी दलों के प्रचार खर्च में जोड़ने की घोषणा कर दी है.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि इस चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर आचार संहिता लागू होगी, सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग का ख़र्च भी जोड़ा जाएगा.

इसके साथ ही सोशल मीडिया कंपनियों को राजनीति विज्ञापन जारी करने की जानकारी चुनाव आयोग को देनी होगी. चुनाव आयोग की स्वीकृति के बाद ही सोशल मीडिया पर विज्ञापनों को चलाया जा सकेगा.

प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं: नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर अपनी ओर से स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है.

नितिन गडकरी

इमेज स्रोत, Getty Images

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा नहीं है और न ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऐसी कोई योजना बना रहा है.

उन्होंने कहा, "मैंने कभी भी अपने काम और राजनीति को लेकर कोई गणित नहीं लगाया हैं. मैं तो चला, जिधर रास्ता चला. जो काम दिखा करता गया. मैं देशहित में काम करने में यकीन करता हूं. मैं सपने नहीं देखता. न ही मैं किसी के पास जाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए कहता हूं. मैं दिल से बता रहा हूं कि मैं इस रेस में नहीं हूं."

लाइन
लाइन

डीआरएस से ख़फा विराट कोहली

मोहाली में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चौथे वनडे में हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने डीआरएस सिस्टम के प्रति अपनी नाराज़गी जताई है.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा, "आज डीआरएस कॉल ने हम सभी को चौंका दिया है. आजकल अधिकतर मैचों में डीआरएस सिस्टम द्वारा ग़लत फ़ैसले दिया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है."

कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

डीआरएस का ज़िक्र करते हुए कोहली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एश्टन टर्नर को नॉट आउट दिए जाने पर अपनी असहजता जता रहे थे.

इस मैच में टर्नर जब 41 रन बनाकर खेल रहे थे तो भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे कैच लेने के बाद ज़ोरदार अपील की.

लेकिन मैदान में उपस्थित अंपायर ने उन्हें नॉट-आउट करार दिया.

इसके बाद थर्ड अंपायर से अपील की गई. लेकिन थर्ड अंपायर ने भी टर्नर को आउट घोषित नहीं किया.

लाइन
लाइन

स्वदेश लौटे अल्जीरिया के राष्ट्रपति

अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देलअज़ीज बोटलिक स्विटज़रलैंड से अपने देश लौट आए हैं.

बीते एक महीने से अल्जीरिया में राष्ट्रपति के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं.

अब्देलअज़ीज को साल 2013 में दिल का दौरा पड़ा था तब से वे बहुत कम आम लोगों के सामने आए हैं.

अल्जीरिया के राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, AFP

वे बीते 20 साल के अल्जीरिया के राष्ट्रपति हैं और वे पांचवीं बार देश की सत्ता संभालने पर विचार कर रहे हैं, इसी बात पर अल्जीरिया में भारी विरोध हो रहा है.

रूस शुरू करेगा अपनी इंटरनेट सेवा

रूस में कई लोग सरकार के उस फ़ैसले का विरोध कर रहे हैं जिसमें सरकार ने कहा है कि वे देश की इंटरनेट सेवा को बाकी दुनिया से अलग कर देगी.

इस फ़ैसले के विरोध में रविवार को सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने दावा किया लगभग 1500 लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. यह आंकड़ा पुलिस के अनुमान से दोगुना है.

सरकार का कहना है कि इसके ज़रिए रूस अपनी खुद की इंटरनेट सेवा शुरू करेगा और वह अमरीका के सर्वर पर निर्भर नहीं रहेगा.

वहीं, दूसरी ओर इस फ़ैसले के आलोचकों का कहना है कि इसके ज़रिए सरकार सेंसरशिप को बढ़ावा देना चाहती है. एक रूसी छात्रा मैरिल वीएरमर्स ने कहा कि इस प्रस्तावित क़ानून को परखने की ज़रूरत है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)