कोहली ने आख़िरी ओवर के लिए केदार जाधव को छोड़ विजय शंकर को क्यों चुना?

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, सूर्यांशी पांडेय
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
नागपुर में हुए दूसरे वनडे मुक़ाबले के आख़िरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों का दामन अर्धशतक पूरा कर चुके मार्कस स्टोइनिस ने थामा हुआ था. 11 रनों की ज़रूरत थी और मार्कस स्टोइनिस का एक छक्का भी ऑस्ट्रेलिया को जीत के क़रीब ले जाता.
वहीं, भारत के खेमे में सबसे मुश्किल सवाल का जवाब कप्तान विराट कोहली तलाश रहे थे कि आख़िर 50वां ओवर किसे दिया जाए.
आख़िरी ओवर के बादशाह कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह के 10 ओवर ख़त्म हो चुके थे तो बाक़ी स्थापित गेंदबाज़ भी अपने ओवर पूरे कर चुके थे. बचे थे केवल दो- केदार जाधव (8 ओवर) और विजय शंकर (1 ओवर).
विराट कोहली ने स्पिनर को न चुनते हुए तेज़ गेंदबाज़ विजय शंकर को चुना. अपने नाम को सार्थक करते हुए विजय शंकर ने भारत को 8 रनों से जीत दिलाई.
लेकिन विराट कोहली के इस फ़ैसले के पीछे की कहानी क्या रही?
'बुमराह के पक्ष में थे धोनी'
वरिष्ठ खेल पत्रकार प्रदीप मैगज़ीन बताते हैं कि विराट कोहली ने पहले विजय शंकर को 47वें ओवर में इस्तेमाल करने का मन बनाया था लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने जसप्रीत बुमराह को वो ओवर देने का सुझाव दिया.
इसका नतीजा ये रहा कि 47वें ओवर में भारत ने विकट चटकाए और खेल का रुख़ भारत के पक्ष में होने लगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
लेकिन अब भी आधी जंग बाक़ी थी क्योंकि मार्कस स्टोइनिस चट्टान की तरह भारत के विजय रथ के सामने खड़े थे.
इस खिलाड़ी के लिए कोई तो तोड़ तलाशना था.
जब 49वें ओवर की बात आई तो प्रदीप मैगज़ीन के मुताबिक़ विराट कोहली ने केदार जाधव को छोड़ विजय शंकर को इसलिए चुना होगा क्योंकि नागपुर में आख़िरी ओवर में स्पिनर से ज़्यादा तेज़ गेंदबाज़ चलते हैं. ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य से केवल 11 रन की दूरी पर था इसलिए भी यह चयन वाजिब भी था.
अपनी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में विजय शंकर ने बताया कि विराट कोहली ने उन्हें पहले ही कह दिया था कि उन्हें 44वें ओवर के बाद गेंदबाज़ी के लिए बुलाया जा सकता है. इस कारण वह मानसिक रूप से तैयार थे.


बुमराह ने दी विजय शंकर को ये सलाह
विजय शंकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते हैं कि 'जसप्रीत बुमराह ने 48वें ओवर में मुझे बताया कि गेंद रिवर्स हो रही है जिसके चलते सही लाइन और लेंथ से की गई गेंदबाज़ी काम आ सकती है.'
वरिष्ठ खेल पत्रकार प्रदीप मैगज़ीन का मानना है कि विजय शंकर की गेंदबाज़ी से मिली ये जीत उनको बतौर खिलाड़ी साबित करती है.
उनके मुताबिक विजय शंकर की गेंदबाज़ी में वो धार थी जो आख़िरी ओवर में मात्र तुक्का नहीं कही जा सकती. इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाज़ी में 40 रनों का अहम योगदान भी दिया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
पिछले साल मार्च के महीने में बांगलादेश के ख़िलाफ़ हुई निदास ट्रॉफी तो आपको याद ही होगी जब दिनेश कार्तिक और विजय शंकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और विजय शंकर को अपनी बल्लेबाज़ी के लिए कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
लेकिन खेल विश्लेषकों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मार्च को नागपुर में हुए इस वनडे मुक़ाबले में उन्होंने यह जता दिया कि वह लंबी रेस के खिलाड़ी हैं और भारतीय टीम में टिकने के इरादे से आए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















