You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मोदी ने कहा, चार पीढ़ी राज करने वालों को चायवाला दे रहा चुनौती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि वो देश को कांग्रेस की बुराईयों से मुक्ति दिलाना चाहते हैं.
मोदी बुधवार को गुजरात के सूरत में 'न्यू इंडिया यूथ कन्कलेव' नामक प्रोग्राम में बीजेपी समर्थक युवाओं को संबोधित कर रहे थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 70 सालों में इस देश को लूटा गया है.
इस अवसर पर उन्होंने अपने पांच साल के कामकाज का ब्यौरा भी दिया और साथ ही विपक्षी कांग्रेस पर जमकर हमला किया.
कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि चार-चार पीढ़ी भारत पर राज करने वालों को एक चायवाला चुनौती दे रहा है.
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो ज़मानत पर घूम रहे हैं, उन्हें जेल जाना पड़ेगा.
ग़ौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड अख़बार से जुड़े भ्रष्टाचार के एक केस में राहुल और सोनिया गांधी दोनों ही अभियुक्त हैं और फ़िलहाल दोनों ज़मानत पर हैं.
मोदी ने कहा, ''ये कोर्ट के चक्कर जितने चाहें लगा लें, एक दिन तो उनको जेल में जाना ही पड़ेगा. देश का जिन्होंने लूटा है, उन्हें लौटाना ही पड़ेगा.''
विपक्ष पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि विपक्ष के पास सिर्फ़ एक ही मुद्दा है कि मोदी को कैसे हटाया जाए. उन्होंने कहा कि उनकी चिंता है कि देश की 125 करोड़ जनता कैसे आगे बढ़े.
मोदी ने कहा कि भारत की 125 करोड़ जनता का जन-मन बदल रहा है और उनके अनुसार यही भारत के उज्जवल भविष्य की गारंटी है.
उन्होंने कहा कि देश में एक नहीं 125 करोड़ मोदी हैं.
उन्होंने कहा कि सिर्फ़ उनके कहने पर 1.25 करोड़ लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ दी और 40-45 लाख सीनियर सिटीज़न्स ने रेलवे में सब्सिडी छोड़ दी.
उन्होंने कहा कि जनता में आत्मविश्वास बढ़ रहा है और निराशा का माहौल ख़त्म हो रहा है.
कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि पहले मुंबई, दिल्ली, अयोध्या, जम्मू में आए दिन बम धमाके होते रहते थे लेकिन अब 'आतंकवाद' कश्मीर तक सिमट गया है.
उन्होंने कहा कि देश के जवान अभी भी मारे जा रहे हैं लेकिन वो सोते हुए नहीं मारे जा रहे हैं बल्कि चरमपंथियों से लड़ते हुए मारे जा रहे हैं.
मोदी ने कहा कि आपको मुंबई में हुआ हमला 26/11 भी याद है और उरी पर हुआ हमला भी, लेकिन उरी के बाद हमनें जवाब दिया और सर्जिकल स्ट्राइक किया.
मोदी ने कहा कि बलात्कार पहले भी होते थे लेकिन उनकी सरकार बलात्कारियों को सज़ा देती है. उन्होंने कहा कि अब बलात्कारियों को तीन दिन में फांसी होती है.
उन्होंने मीडिया के रोल पर सवाल उठाते हुए कहा कि मीडिया बलात्कार की ख़बरें तो बढ़ा-चढ़ाकर दिखाता है लेकिन बलात्कारियों को फांसी दिए जाने की ख़बर पता नहीं कब आकर चली जाती है.
अपनी विदेश नीति की तारीफ़ करते हुए मोदी ने कहा कि इसराइल और फ़लस्तीन दोनों ही भारत के दोस्त हैं. उसी तरह ईरान और सऊदी अरब जो ख़ुद आपस में एक दूसरे के दुश्मन हैं लेकिन दोनों ही देशों से भारत के अच्छे संबंध हैं.
मोदी ने दावा किया कि उनके दौर में भारतीय अर्थव्यवस्था ने काफ़ी तरक़्क़ी की है. उन्होंने कहा कि 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें नंबर पर थी लेकिन अभी छठवें नंबर पर है और बहुत जल्द ही पांचवें नंबर पर होगी.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)