नरेंद्र मोदी ने कहा- जनता के पैसे लूटने से रोका तो वो महाग‍ठबंधन बना रहेः आज की पांच बड़ी ख़बरें

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PTI

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के एकजुट होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरदार तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष डर की वजह से इकट्ठा हुआ है. मोदी ने यह भी कहा कि यह उन लोगों का मेल है जिन्हें उन्होंने भारत को लूटने से रोका है.

दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में मोदी ने कहा, "भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मेरी कार्रवाई ने कुछ लोगों को नाराज़ किया क्योंकि मैंने उन्हें सार्वजनिक धन लूटने के रोक दिया. उन्होंने ही महाग‍ठबंधन बनाया है."

"पश्चिम बंगाल में, बीजेपी के एक एमएलए हैं. लेकिन वहां बीजेपी से बचने के लिए, पूरे हिंदुस्तान के सारे लोग इकट्ठा हुए हैं. एक एमएलए वाली पार्टी ने उनकी नींद हराम कर दी है. क्योंकि हम सत्य के मार्ग पर चलने वाले लोग हैं. एक एमएलए होने की वजह से, हिंदुस्तान की सारी जमात वहां इकट्ठा हो कर बचाओ, बचाओ, बचाओ के नारे लगा रही है... इनकी ज़मीन खिसक रही है, और डर के मारे इकट्ठा हो रहे हैं."

मोदी सिलवासा में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने पहुंचे थे.

अन्ना हज़ारे

इमेज स्रोत, Getty Images

30 जनवरी से फिर अनशन करेंगे अन्ना हज़ारे

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे एक बार फिर अनशन करेंगे. उन्होंने शनिवार को कहा कि केंद्र में लोकपाल की नियुक्ति में देरी को लेकर सरकार बहाना बना रही है और वो अपने गांव में ही 30 जनवरी से अनशन करेंगे.

मोदी सरकार पर उन्होंने आरोप लगाया कि वो लोकपाल और लोकयुक्त क़ानून 2013 को लागू करने के लिए संवैधानिक संगठनों के निर्णयों पर ध्यान नहीं दे रही है.

उन्होंने कहा, "2013 के दिसंबर में क़ानून बनाया गया और मोदी मई 2014 में सत्ता में आए तो लगा कि देश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लोकपाल क़ानून को लागू करेंगे, लेकिन पांच साल बीत गये. इस बीच मैंने प्रधानमंत्री को 32 पत्र लिखे, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. ऐसे में मैंने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से रालेगण सिद्धि में अनशन पर जाने का निर्णय किया है."

कासगंज

कासगंज में धारा 144 लागू

उत्तर प्रदेश के कासगंज में धारा 144 लागू कर दी गई है और वहां किसी भी तरह की रैली के आयोजन की अनुमति नहीं है.

ये कदम पिछले साल गणतंत्र दिवस के दौरान हुई हिंसा और दंगों को देखते हुए उठाये गये हैं. पिछली बार से सबक लेते हुए प्रशासन इस बार पहले से ही मुस्तैद हो गया है.

पिछले साल तिरंगा यात्रा के दौरान हुई झड़प और युवक की मौत के बाद दंगे भड़क गए थे.

पुलिस ने फ्लैग मार्च रिहर्सल के साथ ही किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए छतों पर लाइट मशीनगन लगा दिए हैं.

इसी बीच सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करके शांति भंग करने की कोशिश में पुलिस ने दो युवकों को भी गिरफ़्तार किया है.

अधिकारियों के मुताबिक पूरे ज़िले को दो ज़ोन में बांट दिया गया है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, TWITTER

पंजाब में केजरीवाल की रैली

पंजाब में आम आदमी पार्टी में टूटफूट के बीच पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को पंजाब में एक रैली करने वाले हैं.

यह रैली बरनाला की अनाज मंडी में होने जा रही है और इसे सफल बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताक़त लगा दी है.

पिछले साल लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सिर्फ़ चार सीटें जीती थीं. ये चारों सीटें पंजाब में ही थीं.

फिलहाल पार्टी में नाराज़गी और गुटबाजी के कारण पार्टी की परेशानियां बढ़ गई हैं. यहां अरविंद केजरीवाल के लिए सबसे बड़ी चुनौती पार्टी को एकजुट रखने की है.

किम जोंग उन, डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, AFP

फरवरी के अंत में होगी ट्रंप-किम की मुलाक़ात

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण के मामले में बहुत प्रगति हुई है. लेकिन उनका मानना है कि मीडिया इसकी रिपोर्ट नहीं दे रही है.

ट्रंप के इस बयान के ठीक एक दिन पहले ही इस बात की घोषणा की गई थी कि ट्रंप और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन फरवरी के अंत में मुलाकात करेंगे.

ये दूसरा मौका होगा जब दोनों नेता मिलेंगे. ट्रंप का यह बयान उन दावों को ग़लत बताने वाला है जिसमें कहा जाता रहा है कि ट्रंप और किम की मुलाक़ात के बावजूद उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों के निरस्त्रीकरण को लेकर अपनी योजनाओं में कोई ख़ास बदलाव नहीं किया है.

ट्रंप का कहना है कि चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)