सबरीमला में 'दिन दहाड़े हिंदुओं का हुआ रेप': पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर चल रहे विवाद पर कहा है कि केरल सरकार इस मामले में पूरी तरह विफल रही है और उसने हिंदुओं का 'दिन दहाड़े बलात्कार' किया है.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो भी निर्देश दिया है वह उससे सहमत हैं लेकिन क़ानून-व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है और उन्हें पता होना चाहिए कि उन्हें इसका कैसे सामना करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि केरल सरकार इस मुद्दे को बहुसंख्यकों की भावनाओं को कूटनीतिक तरीक़े से संभालने में विफल रही है.
बुधवार को केरल की दो महिलाओं बिंदु और कनकदुर्गा ने सबरीमला मंदिर परिसर में प्रवेश करने में सफलता पाई थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
राहुल गांधी के प्रधानमंत्री से चार सवाल
बुधवार को लोकसभा में रफ़ाल डील पर जमकर बहस हुई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर अनिल अंबानी को फ़ायदा पहुचाने जैसे कई सवाल उठाए. तो बदले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी सवालों के जवाब दिए. अब राहुल गांधी ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री से चार सवाल पूछते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री को सदन में इन सवालों का सामना करना होगा.
बुधवार रात राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ''कल संसद में रफ़ाल डील पर पीएम मोदी का ओपन बुक एग्ज़ाम है. एडवांस में एग्ज़ाम में आने वाले सवाल यहां हैं.''
पहला सवाल- एयरफ़ोर्स को 126 एयरक्राफ्ट की ज़रूरत थी, इसके बजाय 36 एयरक्राफ्ट ही क्यों ख़रीदे?
दूसरा सवाल- 560 करोड़ की जगह एक एयरक्राफ्ट ख़रीदने के लिए 1600 करोड़ रुपये क्यों ख़र्च किए गए?
तीसरा सवाल- मोदी जी बताएं आख़िर पर्रिकर जी ने रफ़ाल की फ़ाइल अपने बेडरूम में क्यों रखी और इसमें क्या है?
चौथा सवाल- HAL के बजाय AA (अनिल अंबानी) को क्यों चुना गया?

इमेज स्रोत, Getty Images
'लिव इन में सहमति से सेक्स रेप नहीं'
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि लिव इन में रहने वाला पुरुष अगर महिला से किन्हीं कारणों से विवाह नहीं कर पाया है तो इसका अर्थ नहीं है कि सहमति से हुआ सेक्स बलात्कार की श्रेणी में आएगा.
महाराष्ट्र की एक नर्स द्वारा डॉक्टर पर लगाए गए आरोपों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस केस को ख़ारिज कर दिया. दोनों शख़्स लिव इन में रह चुके थे.
जस्टिस ए.के. सिकरी और एस. अब्दुल नज़ीर की खंडपीठ ने कहा कि बलात्कार और सहमति से सेक्स के बीच अंतर है और लिव इन पार्टनर्स अगर किन्हीं कारणों से विवाह नहीं कर पाते हैं तो महिला बलात्कार का मामला नहीं चला सकती है.
महिला ने डॉक्टर के ख़िलाफ़ यह कहकर एफ़आईआर दर्ज कराई थी कि उसने उससे शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए थे लेकिन उसने किसी और महिला से शादी कर ली.
डॉक्टर इस एफ़आईआर को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट गए थे लेकिन वहां उनकी याचिका ख़ारिज हो गई थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बिजया बैंक और देना बैंक के विलय को मंज़ूरी दे दी. इस फ़ैसले के साथ ही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बाद ये देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा.
ऐसा देश के बैंकिंग इतिहास में पहली बार हो रहा है जब तीन अलग-अलग बैंकों का विलय किया जाएगा जो एक अप्रैल से प्रभावी होगा.
पिछले साल सितंबर में ये घोषणा सरकार की ओर से की गई थी. वित्तीय मामलों के जानकारों का मानना है कि इस विलय का बोझ बैंक ऑफ़ बड़ौदा को उठाना होगा.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस विलय से कर्मचारियों की छंटनी नहीं होगी. क्योंकि देना और विजया बैंक के कर्मचारियों को बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफ़र कर दिया जाएगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
घट सकती है एप्पल की कमाई
दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनियों में शामिल एप्पल ने निवेशकों से कहा है कि कंपनी की ताज़ा कमाई उम्मीद से काफ़ी कम हो सकती है.
कंपनी ने कहा है कि वो दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं, ख़ासकर चीन में आई आ रही मंदी के स्तर का सही अंदाज़ा नहीं लगा सकी थी.
एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा है कि ग्राहकों ने एप्पल के नए आईफ़ोन अनुमान के मुताबिक नहीं ख़रीदे हैं.
कंपनी का अनुमान है कि पिछले तीन महीनों की आय 84 अरब डॉलर तक रह सकती है. ये अनुमान से पांच से दस फ़ीसदी तक कम होगी.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















