You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नसीरुद्दीन शाह बोले- इंस्पेक्टर से ज़्यादा गाय की मौत को अहमियत- आज की पांच बड़ी ख़बरें
विराट कोहली को घमंडी कहने के बाद एक्टर नसीरुद्दीन शाह का एक नया बयान चर्चा में है.
एक वीडियो में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ''कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज़्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है. ऐसे माहौल में मुझे अपनी औलादों के बारे में सोचकर फिक्र होती है.''
नसीरुद्दीन शाह इस वीडियो में कहते हैं, ''देश के माहौल में काफ़ी ज़हर फैल चुका है. इसे जिन्न की बोतल में डालना मुश्किल दिख रहा है.''
कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कथित गोकशी के बाद हिंसा भड़क गई थी.
इस हिंसा के दौरान किसी ने इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.
कारवां-ए-मोहब्बत नाम के प्रोग्राम में नसीरुद्दीन कहते हैं, ''अब खुली छूट मिल गई है क़ानून को अपने हाथों में लेने की.''
सोहारबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में आज फ़ैसला संभव
सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में आज मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत फ़ैसला सुना सकती है.
साल 2005 में गुजरात पुलिस ने कथित तौर पर सोहराबुद्दीन शेख का अहमदाबाद एयरपोर्ट के पीछे एक स्थान पर एनकाउंटर किया था.
सोहराबुद्दीन पर चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ जुड़े होने और गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में हथियार सप्लाई करने के आरोप थे.
इस केस में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी अभियुक्त थे, जिन्हें साल 2014 में कोर्ट ने बरी कर दिया.
इस महीने की शुरुआत में इस मामले में कोर्ट ने फ़ैसला सुरक्षित कर लिया गया था.
इस केस में अब तक कुल 38 में से 15 अभियुक्तों को बरी किया जा चुका है.
फिलहाल इस केस में 22 लोगों पर ट्रायल चल रहा है, इनमें से ज़्यादातर पुलिसकर्मी हैं.
नाराज़ पासवान शाह के बाद अब जेटली से मिलेंगे
बीते कुछ दिनों से ट्विटर पर भारतीय जनता पार्टी से नाराज़गी ज़ाहिर करने वाले लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान अपने पिता राम विलास पासवान संग गुरुवार को अमित शाह से मिले.
इस मुलाकात के बाद चिराग और राम विलास शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात करेंगे.
माना जा रहा है कि पासवान की नाराज़गी दूर करने की ज़िम्मेदारी जेटली को दी गई है.
बिहार में एनडीए गतिरोध को दूर करने के साथ ही सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप शाह और जेटली की जोड़ी देगी.
आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली आ रहे हैं.
ऐसे में ये मुलाकात ख़ास इसलिए भी हो जाती है क्योंकि गुरुवार को ही बिहार में एनडीए के ख़िलाफ़ तेजस्वी, जीतनराम, शरद यादव, कांग्रेस के साथ अब उपेंद्र कुशवाहा भी आ गए हैं.
अगले पांच दिनों तक बैंकिंग सेवा प्रभावित
क्रिसमस की छुट्टियों और हड़ताल की वजह से अगले पांच दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं.
ये हड़ताल ऑल इंडिया ऑफिसर कंफेडरेशन ने बुलाई है. इसके तहत 21 दिसंबर को बैंक कर्मी केंद्र सरकार की नीति के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे.
इसके बाद 22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से और रविवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी. 25 को क्रिसमस है.
इसके बाद 26 दिसंबर को बैंकों की ओर से फिर एक दिन की हड़ताल की जाएगी.
बैंक अधिकारियो की मांग है कि बैंकों का कार्यदिवस छह की बजाय पांच दिन किया जाए और नई पेंशन नीति को बदलकर पुरानी पेंशन नीति लागू की जाए.
अमरीका के रक्षा मंत्री होंगे रिटायर
अमरीका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस अगले साल फरवरी माह के अंत तक अपने पद से रिटायर हो जाएंगे.
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने गुरुवार को इसकी घोषणा की.
ट्रंप ने इस संबंध में ट्वीट किया.
जिम मैटिस के बाद रक्षा मंत्री का पद कौन संभालेगा फिलहाल इसका ऐलान नहीं किया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)