नसीरुद्दीन शाह बोले- इंस्पेक्टर से ज़्यादा गाय की मौत को अहमियत- आज की पांच बड़ी ख़बरें

नसीरुद्दीन शाह

इमेज स्रोत, AFP

विराट कोहली को घमंडी कहने के बाद एक्टर नसीरुद्दीन शाह का एक नया बयान चर्चा में है.

एक वीडियो में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ''कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज़्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है. ऐसे माहौल में मुझे अपनी औलादों के बारे में सोचकर फिक्र होती है.''

नसीरुद्दीन शाह इस वीडियो में कहते हैं, ''देश के माहौल में काफ़ी ज़हर फैल चुका है. इसे जिन्न की बोतल में डालना मुश्किल दिख रहा है.''

कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कथित गोकशी के बाद हिंसा भड़क गई थी.

इस हिंसा के दौरान किसी ने इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.

कारवां-ए-मोहब्बत नाम के प्रोग्राम में नसीरुद्दीन कहते हैं, ''अब खुली छूट मिल गई है क़ानून को अपने हाथों में लेने की.''

छोड़िए Facebook पोस्ट

सामग्री् उपलब्ध नहीं है

सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट Facebook समाप्त

सोहराबुद्दीन केस

सोहारबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में आज फ़ैसला संभव

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में आज मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत फ़ैसला सुना सकती है.

साल 2005 में गुजरात पुलिस ने कथित तौर पर सोहराबुद्दीन शेख का अहमदाबाद एयरपोर्ट के पीछे एक स्थान पर एनकाउंटर किया था.

सोहराबुद्दीन पर चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ जुड़े होने और गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में हथियार सप्लाई करने के आरोप थे.

इस केस में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी अभियुक्त थे, जिन्हें साल 2014 में कोर्ट ने बरी कर दिया.

इस महीने की शुरुआत में इस मामले में कोर्ट ने फ़ैसला सुरक्षित कर लिया गया था.

इस केस में अब तक कुल 38 में से 15 अभियुक्तों को बरी किया जा चुका है.

फिलहाल इस केस में 22 लोगों पर ट्रायल चल रहा है, इनमें से ज़्यादातर पुलिसकर्मी हैं.

शाह और पासवान

इमेज स्रोत, AFP

नाराज़ पासवान शाह के बाद अब जेटली से मिलेंगे

बीते कुछ दिनों से ट्विटर पर भारतीय जनता पार्टी से नाराज़गी ज़ाहिर करने वाले लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान अपने पिता राम विलास पासवान संग गुरुवार को अमित शाह से मिले.

इस मुलाकात के बाद चिराग और राम विलास शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात करेंगे.

माना जा रहा है कि पासवान की नाराज़गी दूर करने की ज़िम्मेदारी जेटली को दी गई है.

बिहार में एनडीए गतिरोध को दूर करने के साथ ही सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप शाह और जेटली की जोड़ी देगी.

आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली आ रहे हैं.

ऐसे में ये मुलाकात ख़ास इसलिए भी हो जाती है क्योंकि गुरुवार को ही बिहार में एनडीए के ख़िलाफ़ तेजस्वी, जीतनराम, शरद यादव, कांग्रेस के साथ अब उपेंद्र कुशवाहा भी आ गए हैं.

बैंक

इमेज स्रोत, AFP

अगले पांच दिनों तक बैंकिंग सेवा प्रभावित

क्रिसमस की छुट्टियों और हड़ताल की वजह से अगले पांच दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं.

ये हड़ताल ऑल इंडिया ऑफिसर कंफेडरेशन ने बुलाई है. इसके तहत 21 दिसंबर को बैंक कर्मी केंद्र सरकार की नीति के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे.

इसके बाद 22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से और रविवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी. 25 को क्रिसमस है.

इसके बाद 26 दिसंबर को बैंकों की ओर से फिर एक दिन की हड़ताल की जाएगी.

बैंक अधिकारियो की मांग है कि बैंकों का कार्यदिवस छह की बजाय पांच दिन किया जाए और नई पेंशन नीति को बदलकर पुरानी पेंशन नीति लागू की जाए.

जिम मैटिस

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीका के रक्षा मंत्री होंगे रिटायर

अमरीका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस अगले साल फरवरी माह के अंत तक अपने पद से रिटायर हो जाएंगे.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने गुरुवार को इसकी घोषणा की.

ट्रंप ने इस संबंध में ट्वीट किया.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

जिम मैटिस के बाद रक्षा मंत्री का पद कौन संभालेगा फिलहाल इसका ऐलान नहीं किया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)