राम मंदिर विवाद 10 दिनों में सुलझ सकता है: अमित शाह- प्रेस रिव्यू

अमित शाह

इमेज स्रोत, AFP

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राम मंदिर मामले पर एक बार फिर अपने तेवर तेज़ किए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित समाचार के अनुसार, अमित शाह ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट में रोज़ाना इस मामले की सुनवाई हो, तो राम मंदिर का मसला 10 दिन में ख़त्म हो जाएगा.

इसके साथ ही अमित शाह ने कहा है कि राम मंदिर अपने निश्चित स्थान पर ही बनेगा.

ख़बर में बताया गया है कि अमित शाह ने जनवरी में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली मामले की सुनवाई के संबंध में कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कोर्ट जल्दी से जल्दी इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगी.

अमित शाह ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट का निर्णय जो भी आए, देश के सभी लोग अयोध्या में राम मंदिर देखना चाहते हैं.''

वहीं सबरीमला विवाद पर अमित शाह ने कहा कि यह लैंगिक भेदभाव का मामला नहीं बल्कि आस्था से जुड़ा मामला है.

किसान

इमेज स्रोत, Getty Images

क़र्ज़ माफ़ी समाधान नहींः नीति आयोग

नीति आयोग ने बुधवार को कहा कि कृषि ऋण माफी से किसानों के एक तबके को ही लाभ होगा और कृषि समस्या के हल के लिए यह कोई समाधान नहीं है.

नवभारत टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार, कृषि क़र्ज़ माफ़ी को लेकर जारी बहस के बीच नीति आयोग ने ये बात कही.

कांग्रेस ने हाल ही में तीन राज्यों में सरकार बनाने के बाद किसानों के क़र्ज़ माफ़ करने की घोषणा की है. इसके अलावा बीजेपी ने भी असम में किसानों का क़र्ज़ माफ करने का ऐलान किया.

ख़बर के मुताबिक़, बुधवार को एक कार्यक्रम में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा, ''कृषि क्षेत्र में संकट के लिए कृषि ऋण माफ़ी कोई समाधान नहीं है बल्कि इससे केवल कुछ समय के लिए राहत मिलेगी.''

नीति आयोग के सदस्य (कृषि) रमेश चंद ने भी कुमार की बातों से सहमति जताते हुए कहा कि क़र्ज़ माफी की सबसे बड़ी समस्या यह है कि इससे किसानों के केवल एक तबके को लाभ होगा.

सर्दी

शिमला से ज़्यादा दिल्ली में ठंड

देश के उत्तरी हिस्से में अब ठंड बढ़ने लगी है. इसका असर देश की राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के अनुसार, बीते दो दिनों में दिल्ली की सुबह पहाड़ी क्षेत्र शिमला से अधिक ठंडी रही है.

ख़बर में बताया गया है कि बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री मापा गया. जबकि इसी दिन शिमला का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रहा.

मौसम विभाग कुछ दिन और ऐसे ही हालात बने रहने के आसार बताए हैं.

जिन्ना

इमेज स्रोत, Getty Images

जिन्ना के बंगले को पाना चाहता है भारत

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि विदेश मंत्रालय मोहम्मद अली जिन्ना के मुंबई स्थित बंगले का अधिकार अपने पास रखने की कोशिशें कर रहा है.

हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित ख़बर के अनुसार विदेश मंत्रालय इस बंगले को विदेशी राजनयिकों और मेहमानों के स्वागत कक्ष के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता है, जैसे दिल्ली के हैदराबाद हाउस में किया जाता है.

जिन्ना हाउस का निर्माण 1936 में हुआ था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)